एक घमंडी मुर्गा की कहानी | Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

एक घमंडी मुर्गा की कहानी | Ek Ghamandi Murga Story In Hindi  one Arrogant Cock Story In Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं एक घमंडी मुर्गा की घमंड टूटने की मोरल स्टोरी अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा |  

एक घमंडी मुर्गा की कहानी Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

एक घमंडी मुर्गा की कहानी | Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

एक छोटे से सुंदरपुर नामक गांव में एक बहुत ही टैलेंटेड और अच्छा मुर्गा रहता था वह अपनी बांग  से सभी गांव वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता था और इस वजह से सारे गांव वाले उसे पूछते भी थे और उससे प्यार भी बहुत करते थे |

रोज सुबह मुर्गा बाघ की आवाज दिया करता था मुर्गा की बाग की आवाज सुनकर पूरा गांव सोकर उठ जाया करता था और अपने दिनचर्या को बेहतर बनाने में लग जाया करते थे एक दिन मुर्गा बैठकर सोचने लगा कि यदि मैं सुबह बाग ना दूं तो पूरा गांव सोता ही रह जाएगा और यह बात जानकर मुर्गा के अंदर घमंड आ जाता है उसे अपने हुनर पर अहम्  होने लगता है | 

घमंड में चूर मुर्गा अब किसी भी पक्षियों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था और इसी वजह से उसके सारे पक्षियों और जानवरों से व्यवहार खराब होते जा रहे थे एक दिन उसकी बहस एक कबूतर से हो जाती है तब कबूतर मुर्गा को एक बड़ा ही मजेदार सबक सिखाता हैं |  

Read Also > कौवा चला हंस की चाल प्रेरणादायक हिंदी कहानी

एक घमंडी मुर्गा की कहानी | Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

NATIVE ASYNC

बहस के दौरान मुर्गा कबूतर पर चढ़ने लग जाता है और उस पर खूब बरसने लगता है और उसे खूब अनाप-शनाप कहता है कि तू है ही क्या तू तो बस इधर-उधर घूमता फिरता रहता है तेरा और मेरा कोई मेलजोल ही नहीं है |  

तुझे कौन पूछता है तुझे तो बस घर में कैद करके रख दिया जाता है मुझे देख मैं कितना आजाद हूं मेरी सब कितनी रिस्पेक्ट करते हैं तेरे होने ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता पर मैं यदि ना रहूं तो सभी को बहुत फर्क पड़ेगा मैं कितने काम का इंसान हूं |  

तुझे मेरी वैल्यू अभी तक पता नहीं और वैसे भी तू तो किसी काम का नहीं कबूतर ने मुर्गे की पूरी बात को अच्छे से समझा और बड़ी शांतिपूर्वक उसे करारा जवाब दिया | 

मुर्गा को समझाएं कि यदि तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम्हारी बाग की आवाज सुनकर पूरा गांव उठना है और वह तुम्हारे बगैर कभी समय पर उठ नहीं पाएंगे कोई काम नहीं कर पाएंगे और इस बात पर तुम्हे घमंड हैं 

तो मुर्गा भाई यह तुम्हारी सबसे बड़ी गलतफहमी है इस गलतफहमी को जितना जल्दी हो सके उतना ही तुम्हारे लिए बेहतर होगा  और यदि तुम सच में ऐसा सोचने लगे हो तो तुम सबसे बड़े मूर्ख हो कबूतर की बात सुनकर मुर्गा और आग बबूला हो जाता है  मुर्गा कहता है इसका क्या मतलब है |  

कबूतर ने कहा कि यदि तुम्हें सच्चाई को जानना है तो एक दिन सुबह बाग न देकर देखो तब तुम्हें पता चलेगा कि मैं सही कह रहा हूं या गलत मुर्गा अंदर ही अंदर सोचने लगता है कि यदि कबूतर सही कह रहा है तो मुझे एक बार सुबह बाग न देकर ट्राई जरूर करना चाहिए | 

और अगले ही दिन मुर्गा सुबह उठता जरूर है पर वह बाग नहीं देता फिर भी पूरा गांव समय पर उठ जाता है और अपने दिनचर्या को बेहतर बनाने में लग जाता है यह सारा नजारा देखकर मुर्गा को शर्मिंदगी महसूस होती है और मन ही मन सोचने लगता है कि मैं कितना गलत था |    

इस बात से मुर्गा को एहसास होता है कि उसे कितनी बड़ी गलतफहमी थी और मैंने बे वजह इस घमंड को पाल रखा था और अपने घमंड में आकर मैंने कबूतर को कितना अनाप-शनाप कह दिया था मुर्गा  माफी मांगने के लिए कबूतर के पास जाता है | 

मुर्गा हाथ जोड़कर कबूतर से माफी मांगता है और कहता है कि कबूतर भाई आज आपने मेरी आंखें खोल दी जो मैंने अहंकार की पट्टी अपनी आंखों पर बंद रखी थी उसे उतारें का मौका आपने मुझे दिया हैं कैसे मैं आपका सुक्रिया करू  हो सके तो मुझे माफ कर देना आपने मुझे बहुत बड़ी शिक्षा दी है |

Read Also > शेर और मगर की कहानी

एक घमंडी मुर्गा की कहानी | Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

” घमंड कभी टिक नहीं पाता तेरे होने न होने से कोई काम रुक नहीं जाता 

तू रहेगा तो तेरा नाम होगा तू न रहेगा तो तेरा कोई न वजूद होगा “

कबूतर बड़े नर्मदा के साथ मुर्गा को माफ कर देता है और उसे कहता है कि तुम्हें अपनी गलती का एहसास हुआ यही मेरे लिए काफी है फिर वह दोनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं |

सिख – मोरल ऑफ़ द स्टोरी ( Moral OF The Story ) 

कभी भी किसी भी इंसान को अपने ऊपर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हुनर का सम्मान करना चाहिए और दूसरों को प्रेरणा देते रहना चाहिए 

मत कर अपने हुनर पर घमंड कर सम्मान अपने हुनर का यह ना सोचने की कभी भूल करना कि मेरे जैसा कोई और ना होगा ना मेरे सिवा कोई काम ना होगा टूट कर बिखर जाएगा शीशे की तरह घमंड तेरा करेगा सम्मान अपने हुनर का तो लाखों में भी पूजा जाएगा | 

Read Also > रास्ते का पत्थर की कहानी

निष्कर्ष 

दोस्तों यदि आपको आज की हमारी यह मोरल ऑफ द स्टोरी Ek Ghamandi Murga Story In Hindi

एक घमंडी मुर्गा की कहानी पसंद आती है तो इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करें ताकि वह भी इस कहानी से कुछ प्रेरणा ले सके ऐसी ही शानदार मोटिवेशन मोरल स्टोरी के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं हमारी वेबसाइट है www.ganeshkushwah.com यहां पर आपको हर रोज एक नई इंस्पायर करने वाली मोरल स्टोरी पढ़ने को मिलेगी 

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment