रास्ते का पत्थर कहानी The Stone On The Road Story In Hindi,आज की कहानी में हम बताने वाले हैं कि जिंदगी में कितनी ही परेशानी क्यों ना आ जाए हमें कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए
अपनी परेशानियों को साइड में रख कर अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए, और अपनी कामयाबी की कहानी से सबको एक सीख देनी चाहिए तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ते हैं एक राजा और पत्थर की कहानी Raja Aur Patthar Ki Kahani
रास्ते का पत्थर की कहानी
दोस्तों बहुत पुराने समय की एक बात है एक छोटे से राज्य में एक बड़ा ही नेक राजा रहा करता था वह अपनी प्रजा से अपने गांव वालों से काफी प्रेम करता था और एक दिन उसके मन में विचार आता है
और वह सोचता है कि क्यों ना मैं अपने बारे में गांव वालों की प्रतिक्रिया देखना चाहता हूं कि वह मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्या विचार रखते हैं उन लोगों का मेरे प्रति कैसा व्यवहार मुझे देखने को मिलेगा एक दिन राजा अपना रूप बदलकर अपने गांव में भ्रमण पर निकल जाता है वह सब कुछ देखने के बाद एक रास्ते पर पहुंचता है
और रास्ते में पहुंच कर उसके मन में एक अजीब सा खयाल आता है और वह सोचता है कि क्यों ना मैं अपने गांव वालों की एक परीक्षा लेता हूं मुझे भी तो पता चलना चाहिए कि गांव वाले मेरे बारे में क्या-क्या बातें बनाते हैं और मुझसे कितना प्रेम करते हैं मुझे भी तो पता चले
राजा ने रास्ते के किनारे पड़ा एक बड़ा से पत्थर को उठाया और बीच रास्ते में रख दिया उस पत्थर की वजह से रास्ता रुक चुका था आने जाने में समस्या आने लगी थी और राजा यह सब देखने के लिए सड़क किनारे एक पेड़ के पीछे छुप जाता है
Read Also > सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है
सारा नजारा देखने लगता है थोड़ी देर के बाद कई लोग उस रास्ते से गुजरने लगे लोग इतने बिजी थे या फिर किसी को उस रास्ते पर पड़ा पत्थर दिखाई नहीं दे रहा था और ना ही कोई उसे हटा रहा था बल्कि वहां के कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे कि यार देखो रास्ते में पत्थर पड़ा है ( रास्ते का पत्थर की कहानी )
और हमारे राजा को तो हमारी कोई परवाह ही नहीं है पूरा रास्ता जाम पड़ा है पर पत्थर को हटाने की कोई भी व्यवस्था राजा के पास नहीं है राजा इतना मतलबी कैसे हो सकता है क्या उसे हम गरीबो लोगों की जरा सी भी परवाह नहीं है
सभी लोग राजा के बारे में बुराइयां करने लगे उसके अंदर कमियों को ढूंढने लगे बेचारा राजा पेड़ के पीछे छुप कर सारा नजारा देख रहा था राजा मन ही मन दुखी होने लगा और सोचने लगा कि मैं कितना अपने गांव वालों से प्रेम करता हूं
और गांव वाले मेरे लिए अपने मन में ऐसे ख्याल रखते हैं सब लोग कितने मतलबी और स्वार्थी हो चुके हैं मुझे आज पता चला है यदि आज मैं अपना रूप बदल कर गांव वालों का हाल जानने नहीं आता तो मैं कभी सच्चाई से अवगत नहीं हो पाता और राजा फूट-फूटकर रोने लगता है
Read Also > सबसे छोटी नैतिक कहानी कौन सी है?
कुछ देर के बाद राजा खुद वह पत्थर हटाने के लिए आगे बढ़ने लगता है तभी राजा की नजर एक किसान पर पढ़ती है जो खेत से अपने सर पर लकड़ियों का बुझा लेकर चला आ रहा था राजा मन में सोचने लगता है ( Raste Ka Patthar Kahani, )
कि यदि इस किसान ने भी पत्थर को ना हटाया तो मैं स्वयं खुद इस पत्थर को हटा दूंगा जरा मैं इसे भी तो देखूं किसान पत्थर के पास रुक जाता है और अपने सर का भुजा उतार कर उस पत्थर को हटाने के लिए पूरी मेहनत करने लगता है
थोड़ी देर मेहनत करने के बाद आखिर में वह किसान उस पत्थर को हटाने में कामयाब हो जाता है वह किसान मन में सोचता है कि अब किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी अब हर कोई आसानी से इस रास्ते से निकल सकता है
वह किसान जैसे ही अपना सामान उठाने के लिए झुकता है उसे एक लकड़ी का बॉक्स दिखाई देता है और यह बॉक्स राजा ने रखा होता है और बॉक्स के ऊपर एक खत भी लिखा होता है वह किसान उस खत को पढ़ने लगता है
इस पत्र में लिखा होता है कि यह बॉक्स राजा की तरफ से उस पत्थर हटाने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर दिया जा रहा है जिसने इस समस्या का निवारण आसानी से किया हो और अपने राजा का मान रखा हो उसे राजा तहे दिल से धन्यवाद और यह बॉक्स देता है ( Raste Ka Patthar Kahani, )
उस बॉक्स के अंदर कई सारे सोने के सिक्के थे वह देखकर किसान बढ़ा ही खुश होता है और राजा को तहे दिल से धन्यवाद देता है फिर वह किसान अपना बुझा और वह बॉक्स लेकर अपने घर चला जाता है
Raste Ka Patthar Kahani, Moral Stories in Hindi
आपने हमने बचपन में कई सारी नैतिक कहानियां सुनी और पड़ी है इस कैटेगरी में हम आपको बहुत सारी नैतिक कहानियों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़कर आप को अच्छी सीख मिलेगी यह moral stories in hindi ( नैतिक कहानियां ) आप छोटे बच्चों को सुना सकते हैं जिससे बच्चे अच्छी बातें तो सीखेंगे ही साथ में उन्हें शिक्षा भी मिलेगी,
एक विशेष तौर पर देखा जाए तो नैतिक कहानियां ऐसी कहानियां होती है जिनमें नैतिकता के साथ-साथ उनके पीछे जो शक्ति होती है जो पावरफुल मैसेज छुपा होता है वह इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है और यह नैतिक कहानियां इंसान को बेहतर इंसान कैसे बनना सिखाती है
नैतिक कहानिया इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है आप को एक बार इसे वापस याद करने की बस जरूरत है क्या आप वापस तैयार है बच्चे बनने के लिए नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए तो आपका बाहें फैला कर स्वागत है हमारे चैनल पर www.ganeshkushwah.com भूलेगा नहीं साला,,,
रास्ते का पत्थर की कहानी-सीख The Stone On The Road Story In Hindi
दोस्तों रास्ते में तमाम मुश्किलें आएंगी हमें कभी भी इन मुश्किलों से भागना नहीं है इन मुश्किलों से हमें लड़ना है और यह कहानी हमें यही सीख देती है कि रास्ते में कितनी ही मुश्किल क्यों ना आ जाए हमें कभी भी पीछे पलट कर नहीं जाना चाहिए
रास्ते में आने वाली जितनी भी समस्या है वह हमें आगे बढ़ने के लिए चुनौती देती है और जो इंसान आगे बढ़ जाता है हर समस्याओं का सामना करके वह एक दिन कामयाबी के शिखर पर चढ़ जाता है
जो नेकी का रास्ता अपनाता है उसे परोपकार का फल अवश्य मिलना चाहिए
Read Also > बच्चों के लिए नैतिक कहानी क्या है?
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों आपको रास्ते का पत्थर की कहानी The Stone On The Road Story In Hindi किसान और पत्थर की कहानी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको पसंद आती है तो आप हमें कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं पसंद आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे लोग भी इस कहानी से कुछ शिक्षा ग्रहण कर सकें
ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |
अपना कीमती ⌚ हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
राधे कृष्णा