मन को शांत कैसे रखें इन आसान 11 तरीको से

मन को शांत कैसे रखें Man ko Kaise Shant Rakhe इंसान की लाइफ में दिमाग सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जीवन को जीने के लिए क्योंकि यह हमारे विचारों निर्णय और क्रियो का केंद्र होता है इसलिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है हम अपने दिमाग को स्वस्थ और सकुशल कैसे रख सकें |

क्योंकि आजकल हर इंसान किसी न किसी तकलीफ में तनाव की वजह से जूझ रहा है भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में दुनिया भर का काम दुनिया भर का टेंशन हर वक्त अपने दिमाग को अलर्ट रखना मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थकान भर दिन गुजरता है, 

डॉक्टर की यदि हम बात माने तो तनाव कई तरीके के होते हैं और इन तनाव को अलग-अलग तरीकों से दूर किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय होते हैं जो इंसान खुद से कर सकता है और अपने दिमाग को आसानी से शांत रख सकता है यदि फिर भी आपका मन बेचैन है, ( how to keep the mind calm )

आपका किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है आप कोई भी काम करने जाते हैं तो आप ओवर थिंकिंग के शिकार हो रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने दिमाग को बड़ी आसानी से शांत रख सकते हैं और अपने दिमाग को आसानी से एक जगह स्थिर रख पाएंगे | 

मन को शांत कैसे रखें Man ko Kaise Shant Rakhe

मेडिटेशन और योगा करके

मन को शांत कैसे रखें

दोस्तों मेडिटेशन और योग सबसे फायदेमंद क्रिया होती है जिससे हम बड़ी आसानी से अपने दिमाग को शांत  रख सकते हैं मेडिटेशन की यह तकनीक आपके विचारों को कंट्रोल करने में आपकी मदद करती है, 

और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारती  है यदि आप रोजाना इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में अपने दिमाग को बड़ी आसानी से शांत रख पाएंगे और आपको काफी अच्छा फील होने लगेगा |

सही भोजन करें

आजकल खाने की इतनी वैरायटी आ चुकी हैं कि हम चाह कर भी अपनी जीव से उसे कंट्रोल नहीं कर पाते और यही हमारा स्वाद हमारे स्वस्थ जीवन पर असर डालता है यदि हम अपना खान-पान बढ़िया तरीके से रखते हैं तो हम दिमागी तौर पर स्वस्थ रह सकते हैं ,

दोस्तों आपको अपने आहार में पोषण तत्वों का सहीइस्तेमाल करके आप अपने दिमाग कोऊर्जा और पोषण दे सकते हैंजिससे आपका दिमाग तंदुरुस्तऔर ऊर्जावान बनेआप आप बाहर की मिठाइयां फ्रूट्स जंक फूड से बच्चे और स्वस्थ आहार अपने जीवन में लेना शुरू करें |

सुकून की नींद सोए

इंसान के जीवन में पर्याप्त नींद न लेने की वजह से उसका दिमाग बेचैन होने लगता है मन विचलित होने लगता है वह सही फैसला नहीं ले पता है उसकी सोचने समझने की बुद्धि कम हो जाती है इसीलिए कहते हैं 

कि दिनभर की तनाव से थकान से ग्रस्त हो चुका इंसान को रात में पर्याप्त नींद लेना चाहिए पर्याप्त नींद लेने सेसुबह ताजी से उठने से आपका दिमागएनर्जेटिक और ऊर्जावान तैयार होता है और आप सही काम और सही निर्णय बड़ी आसानी से ले सकते हैं,

रोजाना व्यायाम करें

मन को शांत कैसे रखें

NATIVE ASYNC

दोस्तों आप प्रतिदिन कुछ ही मिनट यदि अपने जीवन में व्यायाम की प्रेक्टिस करने लगते हैं तो आपका दिमाग पूरी तरह से स्वस्थ होने लगता है और आप मानसिक तनाव से छुटकारा पाने लगते हैं आपका विल पावर मनोबल बढ़ता है आपकी ध्यान लगाने की पावर बढ़ती है और साथ ही साथ व्यायाम करने से आपका दिमाग सुस्त और सेहत बना रहता है

आलस से बचें

ज्यादा आलस और बेकार की बातें करके आप अपने समय को बर्बाद ना करें फालतू की चीज अपने दिमाग मैं ना जाने दें इन सब चीजों से आपका दिमाग कमजोर होता है इसके बदले में आप अपने आप को बिजी रखें new new  स्किल्स को सिखाना शुरू करें और नए-नए चैलेंज ले ताकि आपका दिमाग उन प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए लग जाए |

सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करें

आजकल इन सोशल मीडिया ने इंसान को इस तरह से बांध लिया है जैसे कि यह उनकी सब कुछ है हर जगह आपको सोशल मीडिया चलाने के लिए उत्सुक करता है इसलिए अपने आप पर संयम रखें और सोशल मीडिया से जितना हो सके उतना दूरी बनाए | 

जरूरत पड़ने पर ही उसका इस्तेमाल करें आप यदि अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया चलने पर देते हैं तो यह आपके दिमाग को पूरी तरह से डैमेज कर देता है आपके सोचने समझने की स्थिति को कम कर देता है आपका दिमाग कमजोर होता चला जाता है,

Read also > आसान smart तरीका चतुर or chalak kaise bane in hindi

शिक्षा और और सीखना जारी रखें

नई चीज़ सीखने के लिए आत्मा की संतुष्टि और मन का शांत रहना बहुत जरूरी है नई चीज़ सीखने के लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय निकालो और अपने दिमाग को चुस्त शांत और सकुशल रखने का प्रयास करें |

समय प्रबंधन बने

मन को शांत कैसे रखें

 

यदि आप अपने समय का प्रबंध करना सीख लेते हैं तो यह आपके दिमाग को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है हर कार्य करने के लिए आपको टुडू लिस्ट बनाना चाहिए और अपने कामों को सबसे पहले प्रायरिटी देते आना चाहिए इससे आपका दिमाग स्वस्थ रहता है और मन शांत रहता है,

म्यूजिक सुन

जब भी आपका मन विचलित हो जाता है आप ओवरथिंकिंग के शिकार होने लगते हैं आपको कुछ समझ नहीं आ रहा होता है कोई फैसला नहीं ले पाते हैं ऐसे में आप म्यूजिक का सहारा ले सकते हैं कहते हैं की म्यूजिक ऐसा हमारे अंदर सुकून प्रोड्यूस करता है,

जिससे हमारे दुख तकलीफें दूर हो जाती हैं म्यूजिक हमें सुकून देता है सादगी देता है और सारे तनाव से दूर कर देता है जब भी आपका मन उदास हो जब भी आप परेशान हो तो आप अपने हिसाब से अपनी पसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं आप चाहे तो अपनी पसंद के प्लेलिस्ट बनाकर के अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं,

आप मेडिटेशन सॉन्ग सुन सकते हैं इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग सुन सकते हैं भक्ति के सोंग्स सुन सकते हैं ऐसे सॉन्ग सुन सकते हैं जो आपको पॉजिटिव एनर्जी देता हो ऐसा करने से आपके दिमाग को एक नई ऊर्जा मिलती है और आपको काम करने की प्रेरणा देता है,

Read Also > सपने होंगे  पुरे 10 good habits ( अपना-कर)  in hindi

दोस्तों से बातें करो

यदि आप तनाव से जूझ रहे हैं आपको कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है तो आप अपने करीबी या फिर अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं यकीन माने जब भी आप अपने दोस्तों से बात करते हैं तो आपको सुकून मिलता है आप अपना सारा दुख दर्द उनके सामने बयां कर देते हैं,

और आपके दिमाग को शांति मिलती है और आपकी मन में जितने भी चल रही गतिविधियों को रोक सकती है दोस्तों से बात करने में कोई बुराई नहीं है बात करके आप अपना मन हल्का कर सकते हैं और अपने मन को स्वस्थ रख सकते हैं, (  मन को शांत कैसे रखें ) 

ट्रैवल करें

मन को शांत कैसे रखें

दिनभर ऑफिस में काम घर का टेंशन ऑफिस का टेंशन यहां का टेंशन वहां का टेंशन तमाम तरह के टेंशन इंसान के अंदर आ जाते हैं जब आप पूरी तरह से तनावग्रस्त हो चुके होते हैं आपका बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा होता है तो आप हफ्ते में या फिर महीने में एक बार ट्रैवल करके अपना दिन बेहतर बना सकते हैं,

और अपने दिमाग को एक सादगी दे सकते हैं जब आप ट्रैवल करते हैं तब आपका दिमाग पूरी तरह से खुले विचारों वाला हो जाता है आपको ताज़ी हवाओं का एहसास होता है नई-नहीं चीज देखने को मिलती है,

जब हम ऐसे वातावरण में जाते हैं तो हमारा दिमाग पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है हम पूरी तरह से टेंशन फ्री हो जाते हैं और हमारा दिमाग तेजी से काम करना शुरू कर देता है यकीन मानिए यह ट्रिक काफी असरदार है,

मन को शांत कैसे रखें

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने दिमाग को बड़ी आसानी से स्वस्थ और सकुशल रख सकते हैं यह न केवल आपकी मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में आपकी मदद करेगा बल्कि आपकी जीवन के सभी पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आपकी मदद करेगा इसलिए अपने दिमाग को सही जगह पर रखें और अपने जीवन को सफल बनाएं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सिखाया है की  मन को शांत कैसे रखें Man ko Kaise Shant Rakhe हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी हमारे इस आर्टिकल से कुछ शिक्षा ग्रहण कर सकें

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद

राधे कृष्णा 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment