शेर और मगर की कहानी | Lion And Crocodile Story In Hindi 

दोस्तों आप लोगों ने यह कहावत तो सुनी होगी ना की पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लिया जाता आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शेर और मगर की कहानी Sher Aur Magar Ki Kahani ( Lion And Crocodile Story In Hindi )  क्या मगरमच्छ घमंडी शेर का घमंड तोड़ पाने में कामयाब हो पाएगा जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा | 

शेर और मगर की कहानी | Lion And Crocodile Story In Hindi 

शेर-और-मगर-की-कहानी-Lion-And-Crocodile-Story-In-Hindi 
एक दिन जंगल का राजा शेर शिकार ( भोजन)  खाने के बाद पानी पीने के लिए नदी किनारे पहुंच जाता है पेट भर पानी पीने के बाद राजा शेर  थोड़ी देर नदी किनारे ही आराम करने लगता है कुछ समय के बाद जब जंगल का राजा शेर वापस जाने के लिए उठता हैं 

तब उसकी नजर धूप में लेटे नदी किनारे मगरमच्छ पर पड़ती है वह बढ़िया धूप में लेते अपनी सिकाई कर रहा होता है  उधर मगरमच्छ भी शेर को देख लेता है और शेर को देखकर उसे इग्नोर कर कर वापस लेट जाता है मगरमच्छ का इस तरह का व्यवहार शेर को पसंद नहीं आता है,

शेर गुस्से में लाल पीला हो जाता है और बेधड़क होकर मगरमच्छ पर चिल्लाने लगता है और कहता है कि क्या तुझे दिखाई नहीं देता मैं जंगल का राजा हूं और तू मुझे देख कर अनदेखा कर रहा है क्या तुझे मेरा बिल्कुल भी डर नहीं चल उठ और मुझे सलाम कर निठल्ले जैसा पड़ा है,

मगरमच्छ भी शेर को तड़प से जवाब देता है और कहता है कि तू राजा होगा अपने जंगल का मैं राजा हूं इस नदी का वैसे भी पानी पीने तू मेरे पास आया है मैं तेरे पास नहीं आया बल्कि तुझे मुझे सलाम करना चाहिए चल निकल यहां से दोबारा अपनी मनहूस शक्ल मुझे मत दिखाना | 

मगरमच्छ की बात शेर के सीने पर तीर की तरह चुभ गई शेर गुस्से में आग बगुला हो गया और अपने अहंकार के सामने खुद को मगरमच्छ पर हमला करने से रोक नहीं पाया उसने आओ न देख ताओ  सीधे मगरमच्छ पर हमला बोल दिया इस हमले में मगरमच्छ पूरी तरह से घायल हो गया क्योंकि मगरमच्छ नदी के बाहर था | 

शेर और मगर की कहानी | Lion And Crocodile Story In Hindi 

NATIVE ASYNC

इसलिए वह कमजोर पड़ गया था किसी तरह से मगरमच्छ अपनी जान बचाकर वापस नदी में चला जाता है शेर मगर पर हमला करने के बाद खुश होते हुए वापस अपने जंगल लौट आता है और मगरमच्छ अपने बदले की आग में जलता रहा और शेर का दोबारा आने का इंतजार करता रहा |

Read Also – समय का सदुपयोग हिंदी कहानी 

Sher Aur Magar Ki Kahani 

दोस्तों वह कहते हैं ना कि वक्त सब का आता है कुछ समय के बाद  एक दिन नदी के पार से शेर की मुंह बोली बहन हिरनी का भाई दूज का न्योता आता है शेर बड़ा  ही खुश होता है कि चलो आज मेरी बहन का न्योता  आया है उसके घर दावत होगी बड़ा मजा आएगा पर शेर भूल चुका होता है कि अपनी बहन के घर जाने के लिए उसे उसी नदी को पार करके जाना होगा | 

शेर और मगर की कहानी | Lion And Crocodile Story In Hindi 

शेर खुशी-खुशी नदी को पार करने के लिए नदी में उतर जाता है वही टकटकी लगाए बैठा मगरमच्छ उसे दूर से ही निहार रहा था और बदला लेने के लिए उस पर हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार था जैसे ही शेर किनारे पहुंचने वाला था वैसे ही मगरमच्छ ने उसे पर घातक हमला कर दिया |

शेर आधा पानी में था मगरमच्छ पूरी तैयारी में था उसने शेर को खूब धोया पटक पटक के धोया इस लड़ाई में शेर कमजोर पड़ गया मगरमच्छ ने उसे पूरी तरह से घायल कर दिया इस तरह से मगरमच्छ ने अपनी हार का बदला शेर से लिया और शेर को खूब सबक सिखाया |  

शेर को इस हमले का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और ना ही वह इस युद्ध के लिए तैयार था आधा पानी में होने की वजह से शेर कमजोर तो था इसलिए वह मगरमच्छ को हमले का जवाब नहीं दे पाया पर हां इस युद्ध में शेर का अहंकार टूट चुका था और उसे समझ आ गया था कि पानी में रहते हुए मगरमच्छ से बैर नहीं लिया जाता और यह बात आज सत्य होती है

शेर और मगर की कहानी | Lion And Crocodile Story In Hindi 

Read Also – रास्ते का पत्थर की कहानी

सीख -Sher Aur Magarmachh Ki Kahani Ki Moral Story 

चार दिन की जिंदगी है जनाव इसे खुशी-खुशी दोस्तों के साथ बिता लेना है

मत कर गुरुर अपनी शक्तियों पर एक दिन सब ने यही मर जाना है 

घमंड ना चला किसी का वह तो एक दिन टूट ही जाना है

दो मीठे शब्द प्यार के बोल कर सभी को दिन बिताना है 

अहंकार को अपने भीतर कभी भी बढ़ने मत देना पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर कभी न लेना इस कहावत को हमेशा याद करके रख लेना |  

निष्कर्ष – आज आपने क्या सीखा ?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  शेर और मगर की कहानी Lion And Crocodile Story In Hindi Sher Aur Magarmachh Ki Kahani जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को ख़ास कर छोटे बच्चों को प्रेरणादायक कहानियों के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे Sites या Internet में उस Article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी कहानियां भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच Comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Moral Story in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर सांझा कीजिये।

हमसे जुड़े रहने के लिए और ऐसे ही मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तह दिल से  दिल से ” धन्यवाद ” 

राधे – राधे 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment