श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता की कहानी The Old Dog And His Master Story In Hindi इस कहानी में बताया जाएगा कि एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता अपनी वफादारी का सबूत अपने मालिक को किस तरह से देता है जो कई सालों से अपने मालिक के यहां पर कैद हैं और अपने बुढ़ापे का दर्द किस तरह से बयां कर रहा है अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरा ,
The Old Dog And His Master Story In Hindi Aesop’s Fable
एक गांव में एक शिकारी रहा करता था इस के पास हर नस्ल के कुत्ते मिल जाया करते थे इस शिकारी ने इन कुत्तों को शिकार करने की अच्छी खासी ट्रेनिंग दे रखी थी सारे कुत्ते काफी फुर्ती ले और तेज तरार थे शिकार पकड़ने के लिए इस शिकारी के बाद एक पुराना बूढ़ा शिकारी कुत्ता भी था,
जो अपने जमाने में बढ़ा तेजतर्रार फुर्तीला था शिकारी कुत्ते के जवानी के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं इतना तेज था यह शिकारी कुत्ता दूर भर से बस देख ले अपने शिकार को उसे छोड़ता नहीं था,
शिकारी कुत्ते ने अपने मालिक शिकारी के लिए कई सारे शिकार किए थे आज की परिस्थिति के अनुसार आज यह शिकारी कुत्ता समय के साथ दिन पर दिन बूढ़ा होता जा रहा है और कमजोर भी पर उसके इरादे आज भी उतने ही बुलंद थे पर इस शिकारी कुत्ते के अंदर पहले जितनी फूती ताकत तो नहीं बची थी नहीं वह इतना तेजतर्रार रहा था,
लेकिन जब कभी भी वह शिकारी शिकार करने के लिए जाता तो अपने इस शिकारी कुत्ते को जरूर लेकर जाता उसे वह पुराने दिन वापस याद दिलाता है और यह शिकारी कुत्ता भी सारा दम लगा देता अपने शिकार को पकड़ने के लिए,
एक दिन शिकारी अपने सारे कुत्तों को लेकर शिकार करने के लिए जंगल जाता है और इन सारे कुत्तों से कहता है कि तुम्हें एक शिकार करना है जो सबसे पहले शिकार करके लाएगा उसे उसकी पसंद का खाना खाने का मौका मिलेगा और जो नहीं लेकर आएगा उसे मैं खुद गोली मार दूंगा सारे कुत्ते तैयार हो जाते हैं,
जंगल में सारे कुत्ते अपना शिकार ढूंढ रहे होते हैं और उस सारे कुत्तों की नजर एक हिरण पर पढ़ती है अब तो भाई बस वे सारे कुत्ते हिरण के पीछे हिरण बिचारा अपनी जान बचाने के लिए खूब तेज भाग रहा था भागते भागते भागते भागते काफी दूर निकल गया और सारे कुत्ते उसके पीछे रह गए,
Read Also > एक बुद्धिमान राजा की कहानी
हिरण थोड़ा सा खुश हुआ उसे लगा कि अब मेरी जान बच्च चुकी है अब मैं सेफ हूं पर उसे अचानक से किसी के आने की आहट सुनाई देती है वह पीछे पलट के देखता है तो उसके पीछे वही पुराना शिकारी कुत्ता भागता हुआ नजर आता है हिरण की सांसे पहले से ज्यादा तेज हो जाती है,
शिकारी कुत्ता भी कहां हार मानने वाला था उसने आखिरकार उसने हिरण को पकड़ लिया उस के ऊपर उसने अपने नाखूनों का पंजा मारा पर पंजा हिरण को सही तरह से लगा नहीं हिरन उसे हटाकर वहां से तुरंत भाग जाता है,
यह सारा खेल वह शिकारी दूर से ही अपनी गाड़ी में बैठ कर सब कुछ अपनी आंखों से देख रहा था उसे तो बस अपने शिकारी कुत्ते को ऊपर बहुत गुस्सा आ रहा था जो उस हिरण को पकड़ नहीं पाया ,
शिकारी कहता है कि शिकारी कुत्ते से कि तुमने तो उस हिरण को पकड़ लिया था फिर तुमने छोड़ कैसे दिया तुम उसे पकड़ क्यों नहीं पाए तुम तुम्हारे नाखून उसके शरीर में चुबे क्यों नहीं तो वहां कहता है कि मैंने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी उसे पकड़ने के लिए पर शायद मेरे बूढ़े होने की वजह से मैं उसे मारना सका( एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता की कहानी )
शिकारी कहता है कि अब तुम्हें मरना होगा क्योंकि तुमने मेरा शिकार गवा दिया बूढ़ा शिकारी कुत्ता अपने मालिक शिकारी से कहता है कि मालिक भूल गए आप जवानी में मैंने आपके लिए न जाने कितने शिकार किए हैं मेरी जवानी को याद कीजिए मेरी जवानी में मैं कितना तेज फुर्तीला था पर आज मेरे बूढ़े होने की वजह से मैं थोड़ा सा कमजोर पड़ गया हूं,
इमोशनल होकर शिकारी कुत्ते ने सारी बातें अपने शिकारी से कह दी शिकारी थोड़ा सा इमोशनल हुआ उसकी भी आंखों में आंसू आ गए और उसने बंदूक नीचे रख ली और अपने शिकारी बूढ़े कुत्ते को छोड़ दिया उसे लाड प्यार करने लगा और उसे वापस घर लेकर आ गया,
शिकारी ने कहा कि तुमने बहुत सही समय पर मुझे अपना अतीत याद दिला दिया वरना आज कुछ अनंत ही हो जाता शिकारी ने अपने शिकारी कुत्ते को खाना दिया और खाना देकर वह अपने रूम में सोने के लिए चला गया,
सीख ( एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता की कहानी – Moral )
उम्र के साथ हर कोई कमजोर हो जाता है पर इसका मतलब यह नहीं कि उसके पुराने दिनों को हम भूल जाए और उसे सब कुछ भुला कर हम उसे सजा दे बुढ़ापे के किस्से को ना देखे उसकी जवानी के किस्से को याद करके उस पर थोड़ा सा रहम करें
Moral Stories in Hindi
आपने हमने बचपन में कई सारी नैतिक कहानियां सुनी और पड़ी है इस कैटेगरी में हम आपको बहुत सारी नैतिक कहानियों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़कर आप को अच्छी सीख मिलेगी यह moral stories in hindi ( नैतिक कहानियां ) आप छोटे बच्चों को सुना सकते हैं जिससे बच्चे अच्छी बातें तो सीखेंगे ही साथ में उन्हें शिक्षा भी मिलेगी,
एक विशेष तौर पर देखा जाए तो नैतिक कहानियां ऐसी कहानियां होती है जिनमें नैतिकता के साथ-साथ उनके पीछे जो शक्ति होती है जो पावरफुल मैसेज छुपा होता है वह इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है और यह नैतिक कहानियां इंसान को बेहतर इंसान कैसे बनना सिखाती है
नैतिक कहानिया इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है आप को एक बार इसे वापस याद करने की बस जरूरत है क्या आप वापस तैयार है बच्चे बनने के लिए नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए तो आपका बाहें फैला कर स्वागत है हमारे चैनल पर www.ganeshkushwah.comभूलेगा नहीं साला,,,
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह एक बूढ़ा शिकारी कुत्ता की कहानी आर्टिकल काफी पसंद आया होगा यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें ताकि वे लोग भी इस कहानी से कुछ सीख सके
ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |
अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
राधे कृष्णा