किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार मित्रों आज हम बात करने वाले हैं समस्याओ के बारे मैं की कैसे किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें  चुटकियो मैं  बड़ी आसानी से कैसे निकाले best motivational story for students की लाइफ मैं समस्या ज्यादा देखने को मिलती हैं आज हम आपको हर समस्या का समाधान निकालना सिखाएंगे एक ( छोटी ) सी short hindi motivational story के माध्यम से | 

हर समस्या का समाधान होता है एक नहीं बहुत सारे समाधान होते हैं बस हम लोग समस्याओं को face करने से डरते हैं या फिर कहलो की जब हम सामना करते हैं तो पुरे मनोबल के साथ उस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाते हैं,

किसी भी काम को करने मैं पुरे मन से करो तो उसमे वक्त लगता हैं लेकिन हम फालतू की बातो मैं इतना उलझ जाते हैं की हमारा दिमाग actual मैं जो समस्या हमारे साथ हैं उसका समाधान निकालने मैं हम अपना पूरा समय नहीं दे पाते हैं,

वो कहते हैं न की दुनिया मैं ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं बस कुछ लोग समस्या से डर जाते हैं या कहलो घबरा जाते हैं और सही निर्णय नहीं ले पाते हैं जो सही निर्णय ले लेता हैं और हर समस्याओ से लड़ने और उसका समाधान निकालने का दम रखता हैं वही इंसान एक दिन इतिहास रचता हैं,

समस्याओ का जीवन मैं आना एक Natural Proses हैं  बने रहिए हमारे साथ और पढ़िए पूरा आर्टिकल और निकालिये हर समस्या का समाधान बड़ी आसानी से | 

best motivational story for students किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें 

best motivational story for students

हर समस्या का समाधान ढूंढ़ने से पहले आपको खुद से problem solving questions  करना होगा समस्या को बड़ा बनाने  से पहले उस समस्या को समझना होगा तो शुरू करते हैं best motivational story for students in hindi 

ये कहानी हैं मेरी खुद की Real Life Story अपनी ही जुबानी ये बात हैं पिछले महीने की जून 16 2023 की मैं एक समस्या से काफी दिनों से झुज रहा था समस्या मेरी ये थी की मुझे फीवर आ रहा था  ऐसा मुझे लग रहा था की मैं Exercises करने की वजह से मेरी बॉडी थक चुकी हैं और मुझे हरारत और नींद पूरी न होने की वजह से ऐसा हो रहा हैं और मैं इसे हलके मैं ले रहा था |  

वक्त तेजी से बीत रहा था 4 दिन हो चुके थे और मुझे कुछ भी आराम नहीं लग रहा था और मैं Overthinking का शिकार हो रहा था  मेरी समस्या को मैं नहीं समझ पाया जो मैं हलके मैं ले रहा था मेरी वाइफ ने इसे गंभीरता से लिया और मुझे अपने Family डॉ के पास ले कर गई वो दिन मुझे आज भी याद आता हैं मेरी हालत ऐसी थी जैसे ३ idiot मूवी चल रही हो मेरी वाइफ रंझोड़दास का रोल प्ले कर रही हैं और मैं राजू रस्तोगी के पिता का रोल निभा रहा हु इस तरह से मुझे स्कूटर पर ले जाया गया | 

डॉ ने मुझे चेक किया तो मेरा फीवर १०२ डिग्री था ३ दिन की मुझे दवा दी गई और ३ दिन बाद वापिस चेक कराने के लिए कहा गया 7 दिन मेरे बर्बाद हो चुके थे फीवर वही का वही था इतना वक्त बीतने के बाद भी मुझे कोई आराम नहीं लग रहा था फीवर आ रहा था और जा रहा था जब तक दवा का असर रहता तब तक ही मैं ठीक Feel कर पा रहा था | 

फिर भी मैं इस समस्या को छोटा ही समझ रहा था जैसे की जब हम मूम्फ़ली छीलते हैं तो कई मूम्फ़ली मैं 2 दाने तो किसी मैं 1 दाना निकलता हैं किसी मैं तो कुछ  भी नहीं निकलता हैं ऐसे ही जीवन मैं कई बड़ी समस्या तो कई छोटी समस्या आती हैं कई समस्या तो ऐसी होती हैं जो हमें बड़ी लगती हैं पर होती नहीं हैं बस बड़ी लग रही होती हैं ,  ( किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें

मेरी वाइफ ने मेरी बढ़ती समस्या को भाप लिया था की मेरी समस्या समय के साथ और  बढ़ने वाली हैं अगर समय रहते सही निर्णय नहीं लिया तो काफी देर हो जाएगी मेरी वाइफ ने डॉ से इजाजत लेकर मेरी ब्लड Report और कई सारि जांचे करवाने का फैसला लिया और मेरी वाइफ का फैसला सही साबित हुआ शाम को मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई मुझे टाइफाइड बुखार , डेंगू वायरल ,  हो चूका था  डॉ ने मुझे हॉस्पिटल मैं एडमिट होने का कह दिया था | 

कभी कभी छोटी समस्या को हलके मैं लेना काफी भारी पड़ सकता हैं ये गलती मैंने की आप लोग कभी मत करना समस्या को बढ़ने से पहले उसे तुरंत समझने की कोशिस जरूर करना घर के बड़े या छोटे व्यक्ति की सलाह पर गौर जरूर करना उसे हलके मैं मत लेना 20 जून 2023 को मैं एडमिट हुआ 22 जून को मैं डिस्चार्ज हो गया और मेरा बिल २ दिन का लगभग 25k  का बन चूका था | 

कहने को तो ये एक छोटा Amount हैं पर मध्यम वर्ग के लोगो के लिए काफी बड़ा Amount हैं वो तो अच्छा था की मेरी वाइफ ने अपने Birthday  पर Health Insurance प्लान ले लिए था इसलिए मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा डिस्चार्ज  होने के बाद डॉ ने  मुझे 10 दिन का रेस्ट और कुछ दवाइया दी ताकि मेरा इलाज घर से अच्छे से चले मैं जल्द Recover हो जाओं | 

महीने बर्बाद करने के बाद मुझे समझ आया की समस्या का समाधान सोच समझ कर समजदारी से सलाह से हर समस्या का समाधान बड़ी आसानी से निकाला जा सकता हैं इसलिए मुझे काफी दिन लगे आर्टिकल लिखने मैं जब समझ आया तो सोचा अपना रियल लाइफ अनुभव आप लोगो के साथ शेयर करू ताकि आप ये गलतिया न करे जो मैंने की हैं ,( किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें )

कुछ प्रो Advice  देना चाहूंगा आप लोगो को की जब भी समस्या आए तो इन ३ चीजों को कभी भी Underestimate मत करना 

1 Quick Decision  तुरंत निर्णय ले 

best motivational story for students

NATIVE ASYNC

जब भी आप जीवन मैं किसी भी समस्या मैं फस जाओ तो उस समस्या को थोड़ा रुकर सोच समझ कर उस problem की जड़ को समझो और उसे  तुरंत खत्म करने का निर्णय ले टाइम न लगाएं जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी समस्या का समाधान निकाले और अपने कीमती समय को बर्बाद होने से रोके | 

२. टालने का कीड़ा अपने अंदर का मार दे 

लगभग हर 2 रे  इंसान के अंदर हर चीज को हलके मैं लेना और उसे avoid टालने का कीड़ा काटता हैं ठीक हैं न आज नहीं कल कर लेंगे देख लेंगे जब की जब देखंगे ऐसे न जाने कितने सवालो के कीड़े इंसान के अंदर काटते हैं और उसे हलके मैं ले लेता हैं जिसकी वजह से उसका समय पैसा परेशानी समय के साथ बढ़ती चली जाती हैं ,

जो प्रॉब्लम थोड़े से मैं खत्म हो सकती थी उसे वो टालने से बड़ा लेता हैं और साथ मैं घर वालो को भी अपनी समस्या मैं शामिल कर लेता हैं इसलिए अवेयर रहिये और जब भी प्रॉब्लम आए तो तुरंन्त निर्णय ले उसे टाले न और टालने के कीड़े को हमेशा के लिए मार दे और समस्या को बढ़ने न दे | 

 ३. Problem Solving Questions  समस्या समाधान का प्रश्न पूछे 

best motivational story for students

जब भी आप समस्या मैं घिर जाओ आपको कुछ समझ न आए तो खुद से problem solving questions समस्या समाधान का प्रश्न खुदसे जरूर  पूछे ताकि आपको CLEARTY मिल सके अपनी समस्या को समझने के लिए खुद के लिए एक बेहतर फैसला लेने की ताकत आपके अंदर आए न समझ मैं आए तो अपनों की सलाह जरूर माने उनसे बहस न करे और तुरंत अपनी समस्या का समाधान निकाले |

 Solution 

best motivational story for students

  1. समस्या चाहे कितनी ही बड़ी क्यू न हो हमें तुरंत react नहीं करना चाहिए

2. किसी भी समस्या का समाधान बिना परिस्थिति को समझे नहीं देना चाहिए

     किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें  – FAQ 

  • जब कोई आपके पास समस्या लेकर आता है तो आप क्या करते हैं?

जब कोई आपके पास अपनी समस्या लेकर आता हैं तो सबसे पहले आप उसकी समस्या को समझो उनका अनुभब को साँझा करे और स्वीकार करे की वे केसा महसूस कर रहे हैं कुछ टाइम के लिए आप उनके साथ जुड़ जाएं और उनकी समस्या को अपनी सस्य समझ कर उन्हें सलाह दे ताकि उन्हें लगे की वे अकेले नहीं हाँ आप उनके साथ हैं

  • आप समस्या समाधान कौशल कैसे दिखाते हैं?

अपने अनुभव के दम पर खुद को थोड़ा वक्त दे कर समस्या का समाधान मैं अपनी कौसल को अपनी उपलब्धियां और कार्य इतिहास का अनुभब साँझा करके समस्या-समाधान’ निकलने का अनुभव बता कर हम अपना कौशल दिखाते हैं,

  • जब आप किसी समस्या का सामना करते हैं तो आपकी कार्यशैली क्या होती है?

समस्या-समाधा निकलने की परिभासा को पहले देखना फिर उसका समाधान निकालना उन समाधानों को समझना और अपने अनुभव को साँझा करना अपनी कार्यशैली शामिल होती है

  • समस्या समाधान के 3 कौशल क्या हैं?

हर समस्या के समाधान मैं 3 मुख्य भाग शामिल हैं पहली की अपनी जो भी समस्या हैं उसकी पहचान करना और समस्या का Analysis करना और फिर उस पर फिर सही तरीके से उस-पर ACTION  निर्णय लेना यही 3 हमारे कौशल हैं,

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल  ( किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में निकालें ) जरूर पसंद आया होगा साथ ही आप को हमारी रियल लाइफ स्टोरी best motivational story for students भी पसंद आई होगी अगर और हम आशा रखते है की आप अपने दोस्तों के साथ हमारा ये आर्टिकल जरूर साँझा करेंगे |

और ऐसे ही प्रेणना दायक स्टोरी को पड़ने के लिए हमारी वेब साइड को जरूर subscribe करे www.ganeshkushwah.com यहाँ आपको हर सोमवार को एक नया आर्टिकल पड़ने को मिलेगा |

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नएनए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]  

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment