भालू और लालची किसान की हिंदी कहानी | Bear And Farmer Story In Hindi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार मित्रों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भालू और लालची किसान की कहानी Bear And Farmer Story In Hindi ( Bhalu Aur Kisan Ki Kahani )  आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ साँझा करने जा रहे हैं इस कहानी में एक किसान है,

जो बड़ा लालची है और वह भालू से अपने खेत में काम करवाता है  आधा हिस्सा देने का कहकर क्या किसान भालू को  आधा हिस्सा देगा  और क्या वह किसान अपना वचन निभा पाएगा जानने के लिए पूरा पढ़िए आर्टिकल हमारा भालू और किसान की हिंदी कहानी

Bhalu Aur Kisan Ki Kahani Bear And Farmer Story In Hindi 

Bhalu Aur Kisan Ki Kahani

एक बड़ा ही सुंदर गांव था वहां एक लालची किसान रहा करता था वह वैसे अपने व्यवहार से बड़ा लालची था और वह अपने लालच के कारण अक्सर वह गांव वालों को धोखा दे दिया करता था |

धीरे-धीरे लोगों ने उसे ऑब्जर्व करना शुरू किया और उसका स्वभाव गांव के हर एक व्यक्ति को समझ में आने लगा और हर व्यक्ति उससे दूर भागने लगे उसे किनारा करने लगे वो कहावत है ना दोस्तों की धोखा आप किसी को एक बार दे सकते हो पर दोबारा उस इंसान से नजरे मिलाने की हिम्मत नहीं होगी 

Read Also > खरगोश और उसके दोस्तों की हिंदी कहानी 

किसान की पत्नी बड़ी समझदार थी लोगों  ने किसान को अनदेखा करना शुरू कर दिया यह चीज उसकी पत्नी को समझ में आ रही थी और इसी को लेकर के पत्नी ने किसान को समझाया कि आप लालच करना लोगों को धोखा देना यह सब छोड़ क्यों नहीं देते हो वैसे लालची किसान अपनी आदत से मजबूर उसने पत्नी की एक बात ना सुनी और पत्नी की बात को अनसुना कर दिया | 

वैसे किसान के दो बच्चे थे जो बड़े अच्छे थे पत्नी के लाख समझाने के बाद भी वह किसान कहां मानने वाला था पत्नी तंग आकर  वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई  अपने पति को सबक सिखाने के लिए और किसान उस घर में अकेला रहने लगा अब वह किसान खेत के काम करता और घर का काम भी करता इससे उसकी जिम्मेदारी और बढ़ने लगी |

गांव का कोई भी व्यक्ति उस किसान के साथ काम नहीं करना चाहता था और किसान को अकेले काम करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था वह अभी रोज खेत में जाता और अकेले काम करता दोनों काम एक साथ होने की वजह से उसका काम प्रभावित होने लगा |

उसको अर्चना आने लगी  एक दिन उसने सोचा क्यों ना मे पास के जंगल में जाता हूं और किसी जानवर को पकड़ कर लाता हूं उसे थोड़ा बहुत खाना दे दिया करूंगा और अपना जी भर के मनमर्जी का काम करवा लिया करूंगा अब भी उसके मन में लालच जाग रहा था |

अगले ही दिन किसान बगल के जंगल में जाता है और वहां पर उसे भालू दिखाई देता है वह भालू से बात करता है कि तुम मेरे साथ काम करो मैं तुम्हें दो वक्त का खाना दूंगा जैसा तुम कहोगे भालू को किसान का प्रस्ताव ठीक नहीं लगता है,

और भालू अपना प्रस्ताव किसान के सामने रखता है और कहता है  कि दो वक्त के खाना देने से काम नहीं चलेगा तुम्हें मुझे खेती में हिस्सा भी देना होगा बराबर का क्या तुम इस बात से राजी हो अगर राजी  हो तो मैं अभी तुम्हारे साथ चलने को तैयार हूं ,

किसान ठहरा अपनी आदत से मजबूर उसके मन में ख्याल आया कि क्यों ना मैं अभी भालू को हां कह देता हूं और बाद में कोई ऐसा तरीका ढूंढ लूंगा कि मेरा काम भी हो जाए और मुझे भालू को खेत में से हिस्सा भी ना देना पड़े और किसान खुशी-खुशी भालू को हां कर देता है और उसे अपने साथ घर लेकर आ जाता है, ( Bear And Farmer Story In Hindi )

किसान ने रात भर दिमाग लगाया और सुबह होते ही भालू से कहने लगा कि चलो भालू ऐसा करते हैं कि इस बार में जो भी फसल उगाऊंगा उसका आधा हिस्सा हम दोनों आपस में अच्छे से बांट लेंगे ऊपर का हिस्सा तुम रख लेना और नीचे का हिस्सा मैं रख लूंगा और भालू किसान की भोली भाली बातों में आ जाता है ,

Bhalu Aur Kisan Ki Kahani

NATIVE ASYNC
भालू ने दिन रात मेहनत करके उस किसान के साथ में खेत में काम किया किसान ने खेत में आलू लगाएं आलू की फसल हुई तो किसान ने जड़ से लगे सारे आलू ले लिए और भालू को ऊपर के पत्ते पकड़ा दिए भालू समझ गया कि इस किसान ने मुझे बेवकूफ बनाया है मेरे भोलेपन का फायदा इस किसान ने उठाया है,

और भालू किसान से नाराज होकर वापस जंगल की ओर जाने लगता है तब किसान ने उसे  किसी भी तरह से बहला-फुसलाकर वापस उसे रोक लिया यह कहकर कि अगली जो फसल होगी ऊपर का हिस्सा तुम रख लेना भालू बिचारा मान गया क्योंकि वह सीधा था ना 

इस बार भी भालू ने पूरे दिल से किसान के साथ दिन रात मेहनत की इस बार किसान ने क्या चालाकी करी कि इस बार उसने आलू की फसल की जगह गेहूं की फसल बोई जब फसल काटने का वक्त आया तो किसान ने गेहूं अपने और रख लिए और भालू के खाते में  जड़ ही आए 

Bhalu Aur Kisan Ki Kahani

इस बार भी भालू किसान से बड़ा नाराज हुआ और उसने मन में सोचा कि अब इस बार भी यह किसान मुझे कितना भी बहला-फुसला ले पर मैं इसके झांसे में नहीं आऊंगा और मैं चुपचाप अपने जंगल वापस चला जाऊंगा यह किसान बड़ा धोखेबाज इंसान है  और वापिस जंगल की ओर जाने लगा |

भालू को दुखी देखकर गांव के ही कुछ किसानों ने भालू से पूछा कि भालू तुम्हें क्या हुआ है तुम इतने परेशान क्यों हो भालू ने अपना सारा दुखड़ा गांव के किसानों को बताया और कहा कि उस किसान ने मेरे साथ ऐसा ऐसा किया गांव के सभी व्यक्ति उस लालची किसान को भलीभांति अच्छे से जानते थे |

और भालू की मेहनत देखकर उन किसानों ने भालू को अपने खेतों में काम करने का मौका दिया और उसे खुशी खुशी अपनी खेती का आधा हिस्सा भी दिया इससे भालू भी खुश और किसान भी खुश भालू बहुत मेहनती था भालू की यही आदत में उन सभी किसानों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी और भालू पूरे गांव का चहता बन चुका था |

उस लालची किसान से खेत में काम नहीं हो पा रहा था और इसी वजह से उसकी पूरी फसल खराब हो गई क्योंकि वह अकेला पड़ चुका था उसने गांव के लोगों से मदद मांगी पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की क्योंकि उसने सभी का विश्वास तोड़ दिया था

और इसी और अपनी हरकतों की वजह से वह अपने किए पर काफी शर्मिंदा था और उसे पछतावा हो रहा था कि मैंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली मुझे गांव वालों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था उसे अपने ऊपर शर्मिंदगी महसूस हो रही थी

Read Also > भेड़िया और मेमना की एक कहानी

 सीख (Bear And Farmer Story In Hindi Moral)

  1. अपने स्वार्थ और लालच के लिए कभी किसी का विश्वास ना तोड़े कभी किसी को धोखा ना दे कभी किसी की शराफत का गलत फायदा ना उठाएं  क्योंकि एक बार जब विश्वास टूट जाता है तो वह दोबारा जाग नहीं पाता और फिर से अपने ऊपर विश्वास जगाना बड़ा मुश्किल होता है  इसलिए स्वार्थ और लालच दोनों से बचें |

        2. हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे आए मिलजुल कर रहे आपस में प्यार रखें अगर आप आज किसी की मदद करेंगे तभी तो  कल को कोई आपकी मदद करेगा तो यह सोचकर आप लोगों की मदद करना शुरू करें |  

            3. स्वार्थ और लालच का चश्मा हटा करके देखें जब आपका कोई अपना आपको कोई सलाह देता है तो आपके अच्छे के लिए  देता है इसलिए अपनों का साथ कभी ना छोड़े हमेशा अपनों की सलाह माने और उनकी बात पर अमल करें |

 

Conclusion- निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल भालू और लालची किसान की कहानी Bear And Farmer Story In Hindi आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे सांझा जरूर करें और उन्हें कुछ नया सीख दे | 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे website www.ganeshkushwah.com   को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

राधे-कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

1 thought on “भालू और लालची किसान की हिंदी कहानी | Bear And Farmer Story In Hindi”

Leave a Comment