श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक चिड़िया और पेड़ की कहानी Bird And Tree Story In Hindi चिड़िया और पेड़ की कहानी इस आर्टिकल में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं कि जब कोई हमें ना कहता है तो हमें कितना हर्ट होता है दिल दुखता है यह कहानी का सारांश यही है तो आइए पढ़ते हैं पूरा आर्टिकल चिड़िया और पेड़ की कहानी
चिड़िया और पेड़ की कहानी | Bird And Tree Story In Hindi
एक समय की बात है बहुत तेज बारिश हो रही थी तूफ़ान चल रहे थे आंधी आ रही थी एक चिड़िया का जोड़ा अपना घोंसला बनाने के लिए दर-दर भटक रहा था भटकते भटकते वह एक नदी किनारे पहुंचता है और नदी किनारे कई सारे पेड़ लगे होते हैं,
चिड़ियों का यह जोड़ा पेड़ों से बिनती करता है और कहता है कि हमें छुपने के लिए आप की टहनी पर एक छोटा सा घोसला बनाने दें ताकि हम अपनी जान बचा सके कृपया हमारी आप थोड़ी सी मदद करिए हम बड़ी मुसीबत में हैं,
पेड़ चिड़ियों के जोड़े को मना कर देते हैं जब यह पेड़ इंकार कर देते हैं तब चिड़ियों के इन जोड़ों को बहुत बुरा लगता है इन्हें बहुत तकलीफ होती है कि कोई भी हमारी मदद नहीं करना चाहता वह बिचारे जाने लगते हैं और जाते-जाते पेड़ों से कहते हैं,
तुम्हारा इतना अहंकार ठीक बात नहीं है एक न एक दिन तुम अपनी टहनियों से जरूर टूटोगे तब तुम्हारा अहंकार भी टूटेगा जब तुम तकलीफ से गुजरो गे तब तुम्हें पता चलेगा किसी की मदद ना करने का अफ़सोस क्या होता है,
पेड़ जब तक अपनी सफाई में कुछ कह पाता जब तक वह चिड़ियों का जोड़ा उड़ चुका था उड़ते उड़ते वह नदी के बगल में ही जंगल में पहुंचता है और एक पेड़ से वापस बिनती करता है अपने लिए एक छोटा सा घोसला बनाने के लिए,
और यह पेड़ उन चिड़ियों के जोड़ों को घोंसला बनाने की अनुमति दे देते हैं अब यह चिड़ियों का जोड़ा अपनी जान बचा लेते हैं और बरसात से बच जाते हैं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिताने लगते हैं, एक चिड़िया और पेड़ की कहानी
Read also > एक समझदार जज लियो टॉलस्टाय की कहानी
कुछ महीनों के बाद तूफ़ान वापस से अपना रुख बदलता है यह चिड़ियों के जोड़े सुरक्षित अपने घोसले में रहते हैं और जिन पेड़ ने इन चिड़ियों के जोड़े को अपनी डाल पर घोसला बनाने नहीं दिया था वह जड़ सहित उखड़ कर कहीं दूर गिर जाते हैं,
यह दोनों चिड़ियों के जुड़े उड़ते उड़ते नदी किनारे वही पेड़ के पास पहुंचते हैं और उस पेड़ को नदी में तैरते हुए देखते हैं उस पेड़ को तैरते हुए देख यह चिड़िया के जोड़ें हंसने लगते हैं और उस पेड़ से कहते हैं हम ने कहा था ना एक दिन तुम्हारा अहंकार जरूर टूटेगा,
और आज वह दिन आ गया तुम्हें अपने कर्मों का फल मिल गया तुम कितने बुरे थे जो तुम ने हमें सर छुपाने के लिए जगह तक ना दी आज तुम्हें अपनी गलती का अहसास होगा,
पेड़ ने कहा तुम दोनो आज भी मुझे गलत समझ रहे हो मुझे पता था कि मैं टूट जाऊंगा क्योंकि मेरी जो जड़े हैं वह मिट्टी पर पकड़ नहीं बना पा रही हैं वह मिट्टी से दूर होती जा रही हैं और मैं कमजोर पड़ते जा रहा हूं,
इसलिए मैंने तुम्हें उस दिन मना किया था कि तुम मेरे डाल पर घोसला मत बनाओ यदि तुम मेरी डाल पर घोंसला बनाते तो आज शायद तुम दोनों जिंदा ना होते यदि तुम्हें आज भी लगता है कि मैं गलत हूं तो मैं तुम दोनों से हाथ जोड़ कर तहेदिल से माफी मांगता हूं
चिड़िया के जोड़े को अपनी बातों पर अपनी सोच पर अफ़सोस होता है और वह बड़ा दुख प्रकट करते हैं और कहते हैं कि हमने बिना सोचे समझे तुम्हें कितना गलत समझ लिया माफ़ी तो हमें तुमसे मांगनी चाहिए,
सीख ( एक चिड़िया और पेड़ की कहानी – Moral )
दोस्तों हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम जब किसी से उम्मीद करते हैं और वह हमें मना कर देता है तो हमें बहुत तकलीफ होती है क्योंकि हम अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते और जाने अनजाने में सामने वाले को हम बुरा भला बोल देते हैं और उसकी चार लोगों में बुराई करने लग जाते हैं,
बिना यह जाने बिना यह सोचे कि सामने वाले ने हमें क्यों मना किया उसके पीछे उसकी क्या वजह रही होगी यह हम सोच ही नहीं पाते बस उसके ना कहने से हमें तकलीफ होती है और उसी तकलीफ को चलते हुए हम अपने मन में मनगढ़ंत कहानियां बना लेते हैं और सामने वाले को कोसने लगते हैं,
किसी का ना कहना भी हमारे लिए एक पॉजिटिव साइन हो सकता है अगर हम उसे सही तरीके से सही दृष्टि से देखें तो क्यों कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है पर हम इतनी सी बात समझ नहीं पाते किसी का मना करना शायद हमें एक बड़ी मुसीबत से बचाने में हमारा योगदान दे सकता है,
Moral Stories in Hindi
आपने हमने बचपन में कई सारी नैतिक कहानियां सुनी और पड़ी है इस कैटेगरी में हम आपको बहुत सारी नैतिक कहानियों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़कर आप को अच्छी सीख मिलेगी यह moral stories in hindi ( नैतिक कहानियां ) आप छोटे बच्चों को सुना सकते हैं जिससे बच्चे अच्छी बातें तो सीखेंगे ही साथ में उन्हें शिक्षा भी मिलेगी,
एक विशेष तौर पर देखा जाए तो नैतिक कहानियां ऐसी कहानियां होती है जिनमें नैतिकता के साथ-साथ उनके पीछे जो शक्ति होती है जो पावरफुल मैसेज छुपा होता है वह इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है और यह नैतिक कहानियां इंसान को बेहतर इंसान कैसे बनना सिखाती है
नैतिक कहानिया इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है आप को एक बार इसे वापस याद करने की बस जरूरत है क्या आप वापस तैयार है बच्चे बनने के लिए नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए तो आपका बाहें फैला कर स्वागत है हमारे चैनल पर www.ganeshkushwah.com भूलेगा नहीं साला,,,
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल एक चिड़िया और पेड़ की कहानी Chidiya Aur Ped Ki Kahani काफी पसंद आया होगा यदि आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें ताकि वे लोग भी ऐसी गलतफहमी ओं से बच सकें और इस आर्टिकल से कुछ शिक्षा ले सकें
ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |
अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
राधे कृष्णा