Happy womens day 2023 quotes in hindi नारी कमजोर नहीं सम्मानित हैं प्रेरणा Motivation   दायक हर – एक नारी की कहानी 

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नारी का सम्मान होना ये एक नारी का अधिकार हैं जिसे उसे मिलना चाहिए पर एक नारी को उसका सम्मान पाने के लिए न जाने किस किस दौर से उसे गुजरना पड़ता हैं वैसे दुनियाभर में आज (बुधवार ), 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.

क्यू की ये दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. इस दिन जब आप एक नारी का सम्मान करते हैं तो उसे अच्छा लगता हैं सम्मान देने के लिए आप कई तरह के तरीके अपना सकते हैं उन्ही मैं से एक तरीका आज हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं कुछ बाते नारी के हक़ मैं कह कर उन्हें सम्मानित करके ‘  Happy womens day 2023 quotes in hindi

महिला दिवस 2023

भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस
भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस

हर साल 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान, उनका अधिकार और समाज में पुरुषों के समान कंधे से से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करना है।

दुनियाभर में महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। स्कूल, ऑफिस में महिलाओं के लिए कार्यक्रम होते हैं। कई देशों में महिला दिवस के मौके पर कामकाजी औरतों की छुट्टी होती है, वहीं इस मौके पर कई तरह की सुविधाएं और ऑफर महिलाओं को दिए जाते हैं।

इन सब के जरिए महिला सम्मान और उनके योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है। अगर आप अपने आस-पास रहने वाली या साथ काम करने वाली किसी महिला या किसी महिला दोस्त के प्रति सम्मान व आदर के भाव को व्यक्त करना चाहते हैं तो इस महिला दिवस पर उसने अपनी भावनाएं जाहिर करें

Happy womens day 2023 quotes in hindi नारी कमजोर नहीं सम्मानित हैं प्रेरणा Motivation   दायक हर – एक नारी की कहानी

International womens day quotes- n hindI

Happy womens day 2023 quotes in hindi
Happy womens day 2023 quotes in hindi
NATIVE ASYNC

नारी हु मैं इस धरती  की सम्मान मेरा अधिकार हैं हर कर्तव्य को निभाया मैंने इसका मुझे गुमान हैं 

हर रूप मेरा निराला हैं  हो न यकीं तो देखलो एक बेटी को एक धर्म पत्नी को फिर एक माँ के रूप मैं मैंने  खुद को ढाला हैं हर रिश्ते को निभाते निभाते खुद को पूरी तरह से निचोड़ डाला हैं 

हर दर्द को सह कर भी हस्ते हूऐ अपने आप को सम्भाला हैं  मेरा ही दूध पि कर मैंने इन आदमियों  को मर्द बनाया हैं मेरा  ही दूध पि कर इन मर्दो ने हम नारियो को ही अपना शिकार बनाया हैं 

दर्द से चीख रही थी मैं फिर भी इन्होने मुझे ही नोचा था ठीक से पेरो पर चलना भी नहीं सीखा था मेरी गुड़ियाोने  उसको भी तोड़ दिया इन दरिंदो ने दूध का कर्ज हैं नारी का तुम पर थोड़ी सी इज्जत तो नारी की किया करो  मर्द कहते हो खुद को थोड़ी तो शर्म किया करो 

नोचते हुए डर नहीं लगा तुम्हे जब दर्द से चीख रही थी खुदको तुमसे छोड़ा रही थी मैं एक बार भी आंसू न आया तुम्हारा किया कहु मैं कितना निचे गिर गया था कलेजा तुम्हारा कू कर्म की सजा तुमने भोगी पर जीते जी तुमने नारी के रूप मैं एक माँ की इज्जत न जनि 

उस माँ को भी शर्म आ रही होगी जिसने 206 हड्डियों टूटने जितना दर्द सहा था तुम्हे जनने के लिए अपना सब कुछ माना था तुम्हे किया बस  इस दिन को देखने के लिए अच्छा होता की तुम्हे कोक मैं पलने से पहले ही मार दिया होता  तो इतना दर्द तो न होता एक माँ को कही का नहीं छोड़ा तुमने जीते जी मार दिया तुमने 

अपने स्वार्ध के लिए तुमने  दोनों परिवारों को जिन्दा ही मार दिया सूली पर लटकाया जाएगा तुम्हे पर प्राण तो एक नारी के एक माँ के ही निकलेंगे जिस गली मैं  चलना सिखाया था तुम्हे उसी गली मैं  चलने लायक नहीं छोड़ा एक माँ को तुमने  जिस मंदिर मैं बड़ी मिन्नतों से  माँगा था तुम्हे कैसे उस मंदिर मैं जा कर तेरे कर्म की माफ़ी की अर्जी लगाओं मैं जाने किस कर्म की सजा मुझे मिली हर रूप मैं तो बस एक नारी ही जली 

Happy women’s day motivational quotes

happy women's day motivational quotes
happy women’s day motivational quotes

भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस

मर्द सुनने पर तो छाती तुम्हारी गर्व से चौड़ी  होती है पर एक नारी की इज्जत तुम न कर पाए फिर भी तुम मर्द कहलाए  हर नारी के दर्द मैं आंसू बनकर तुम तो बस  न मर्द ही  कह लाये  थोड़ी सी इज्जत  कर लेते नारी की मान रख  लेते अपनी मर्यादा का  फिर कहती एक नारी तुमसे  की  हस्ते  होवे सब कुछ लूटा दूंगी पर अपनी मान और मर्यादा ख्याल मैं रखूंगी 

उतर आई यदि हर नारी अपनी वाली पर तो  एक नारी काली का रूप हु मैं कमजोर न समझना मुझे नारी हु इसलिए चुप हु मैं वरना हर सवाल का जवाब हु मैं  तुम  बखूबी मुझे  जानते हो  तुम घर की लक्ष्मी के रूप मैं  पूजते हो मुझे 

यदि मैं   दिख जाऊं तुम्हे अकेली कही पर  तो मुझे तुम ही नोचते हो शैतान से भी परे हैवान बन जाते हो रावण के तो सिर्फ  १० सर थे तुम्हारे तो अनेको सर हैं किस किस कब तक अपनी गन्दी नजरो से देखोगे कभी तो तुम पापा कहलाओगे

एक वक्त के  बाद  बेटी के रूप में तो नारी का जन्म तुम्हारे घर मैं होगा तब तुम्हे  सायद  समझ आएगा की एक नारी का जीवन कितना कठिन हैं शर्म करलो थोड़ी सी अब्भी तुम्हे समझाने के लिए फिर से एक नारी को ही कुर्बान होना पड़ेगा  

दर्द का किया बखान करू मैं खुद से कितना लहू मेरा हर महीने बह जाता हैं  नोचते हो तुम मुझे तो खून मेरा खोल जाता है न कम समझ तू किसी नारी को जब माँ उसे  बनना आता हैं तो हतियारी नारी भी उसे बनना आता हैं

फिर भी मोह की मोमबत्ती की तरह पिघल जाती हु मैं हतियारी नारी बनने से पहले एक अछि नारी जो मैं हु इज्जत करलोगे नारी की तो मान तुम्हारा बढ़ेगा हर नारी का हर कदम पर साथ निभाओगे  यदि तुम तो  प्रभु के बाद पूजे जाओगे तुम 

कमजोर समझने की भूल न करना तुम क्यू की हर नारी का अपना अस्तित्व होता हैं भुलाया तुमने एक नारी को तभी तो वो खूब लड़ी मर्दानी वाली झांसी की वो रानी थी आसमान पर चढ़ने वाली पहली कल्पना चावला थी एक बच्चे को जन्म देते वक्त अपनी जान दे दे वो एक नारी ही थी तुम्हारे घर का वंस बढ़ाया उसने वो एक नारी ही थी कमजोर न समझना उसे वो तो बड़ी हिम्मत वाली थी वो तो बड़ी हिम्मत वाली थी , 

मेरा एक छोटा सा मेसेज हर वो एक  नारी के लिए  जो खुद को कमजोर समझ लेती हैं पति और बेटे के  मोह मैं  परिवार और समाज  के बारे मैं  सोच कर खुद को भूल जाती हैं हटा कर देखो मोह की दिवार कितनी कमजोर हैं, 

जिन्हे तुम अपना समझती हो यही सब चोर हैं मत बन कमजोर अभी भी थोड़ी सी जान तुझमे बाकि हैं जा  जी ले अपनी जिंदगी कर मेहनत इतनी की आसमान मैं उड़ान भरना अभी बाकि हैं कम नहीं तू किसी से उठ घडी हो और देख देख ले खुद को सीसे मैं आत्म – विश्वास तेरा तेरे साथ खड़ा हैं आसमान पर ले जाएगा तुझे देख तो मूड कर तेरा प्रभु तेरे साथ खड़ा हैं, 

हैप्पी वोमंस डे  

Conclusion – निष्कर्ष

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

3 thoughts on “Happy womens day 2023 quotes in hindi नारी कमजोर नहीं सम्मानित हैं प्रेरणा Motivation   दायक हर – एक नारी की कहानी ”

Leave a Comment