चालाक बनने के 12 आसान से तरीके Chalak Kaise Bane

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  :- चंट चतुर चालक आज के समय के अनुसार ये Quality हर इंसान के अंदर होनी चाहिए अगर आप चालक नहीं बनेगे तो ये दुनिया आप का फायदा उठाएगी और आप का शोषण करेगी क्यू की ये समय सीधे- साधे  लोगो का नहीं हैं आज हर इंसान पहले अपना फायदा  देखता हैं दुसरो के बारे मैं कतई नहीं सोचता हैं,

 आज इस लेख मैं हम आप को बताएंगे की आप  chalak-kaise-bane चालक कैसे बने और अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कैसे करे ताकि लोग आपकी value करे आप की इज्जत करे चतुर और चालक इंसान ही लाइफ मैं तेजी से आगे  बढ़ते हैं और अपने हर  सपने को  जल्द पूरा करते हैं, 

आज के समय मैं चंट चालक लोगो की ही डिमांड मार्किट मैं ज्यादा है आप खुद सोचकर देखिये आप का कोई व्यापर हैं तो आप किस लड़के या लड़की को काम पर रखेंगे 1. चंट चालक या  २. सीधा साधा लड़का या लड़की आप किसको ज्यादा तबज्जो देंगे जवाब आपके पास खुद हैं,

यदि आप भी चतुर बनना चाहते हो  तो हमारा पूरा  आर्टिकल पढ़िए हमारे द्वारा बताई गई टिप्स के जरिये चंट और चालक बनिए,

चालाक बनने के 12 आसान से तरीके Chalak Kaise Bane

1.  Speak Thoughtfullyसोच समझकर बोलो

chalak-kaise-bane
chalak-kaise-bane

एक चतुर इंसान की पहचान होती हैं की वो इंसान कभी भी जल्दबाजी मैं कोई फैसला नहीं सुनाता और न ही कुछ बोलता हैं वो अपने हर फैसले लेते वक्त थोड़ा Time जरूर लगाता हैं और सोच समझ कर सामने वाले को जवाब  देता हैं,

जिंदगी मैं कभी भी केसा भी वक्त क्यू न आजाए फिर भले ही आप कितनी ही विकट परिस्थिति से क्यू न आप को  गुजरना पड़े अपनी जिंदगी के हर फैसले  सोच समझ कर ले भले ही आप थोड़ा सा वक्त ले ले  पर सोच समझ कर ही निर्णय ले  और अपने सब्दो का  सही  इस्तेमाल करे  आप का एक फैसला आप की पूरी जिंदगी बदल सकता हैं तभी आप  चतुर और चालाक कहलायेंगे,

 2. Don’t Tell Your Weaknessअपनी कमजोरी किसी को न बताएं

कितना ही दर्द कितना ही गम क्यू न हो आपके अंदर कितनी ही बुरी परिस्थिति से क्यू  न आप को गुजरना पड़े अपने हर दर्द को छिपा कर रखना रोना आए तो अकेले मैं जाकर दिल खोल कर रो लेना अपने हर आंसू को पि लेना पर  अपने आंसुओ को किसी के सामने बहने न देना दिल खोल कर सबके सामने हसना लोगो को ये सोचने पर मजबूर कर देना की इसके पास तो कोई गम नहीं हैं,

 ऐसा इस लिए मैं कह रहा हु क्यू की जब आप किसी भी इंसान को अपनी कमजोरी बताते हैं तो वो इंसान आपकी कमजोरी का फायदा उठाता है और आपको झूटी तसल्लीया  देता हैं और अपना हर काम चालाकी से आपसे करवाता रहता हैं और जैसे ही उसका काम खत्म हो जाता हैं  वो आप को छोड़ कर चला जाता हैं या आप को धोका देता हैं ,

जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव Depression मैं आजाते हैं और अपनी हेल्थ ख़राब कर बैठते हैं और उसका सदमा आप बरदास नहीं कर पाते हैं शिवाय गम के आप को फिर कुछ नहीं मिलता  चालक बनिए और अपनी कमजोरियो को किसी से भी शेयर न करिये ,चालक कैसे बने     

 3. Look at both your advantages and disadvantages 

      अपने फायदे और नुकसान दोनों देखें

फायदा और नुकसान दोनों को ही आपको बारीकी से समझ मैं आना चाहिए चतुर इंसान हर काम मैं पहले अपना फायदा देखता हैं फिर चाहे उसे उस काम से थोड़ा बहुत नुकसान ही क्यू न उठाना पड़े वो पहले अपना फायदा ही देखेगा ,

ये चंट चतुर चालाक CLEVER इंसान की पहचान होती हैं आपको भी चतुर बनना हैं तो आपको अपने  फायदे और नुकसान को बारीकी से दोनों पहलूओं को समझना होगा तभी आप इस छोटी सी आदत से चतुर और चालक इंसान बन सकते हैं ,

 4.  Don’t Miss The Opportunityअवसर मत चूको

chalak-kaise-bane
chalak-kaise-bane
NATIVE ASYNC

अवसर की Value समझना हैं तो एक शेर से सीखे  एक भूके शेर को पता होता हैं की  Opportunity किया होती हैं जब उसे  महीनो तक भोजन नहीं मिलता तो वो भोकला जाता हैं उसे पता होता हैं की एक शिकार मेरे लिए किया मायने रखता हैं इसलिए वो अपनी पूरी तैयारी के साथ अपना  शिकार करता हैं,

 और 1. km तक की रेंज मैं कोनसा शिकार आ रहा हैं उसे दूर से ही भाप लेता हैं और उसे कैसे दबाना हैं वो बहुत अच्छे से जनता हैं इसलिए शेर अपना शिकार कभी कभी खाली नहीं जाने देता और अपना पेट भरता हैं क्यू की उसे पता है की मेरा शिकार आज मेरे हातो से चला गया तो न जाने  कब और कितने समय के बाद मुझे दोबारा ये Opportunity अवसर मिलेगा,

ठीक उसी तरह एक चालक इंसान कभी भी किसी भी काम को करने के लिए  मना नहीं करता वो हर काम को एक  Opportunity मौका समझ कर करता हैं तभी वो चंट चालक चतुर कहलाता हैं  याद रखियेगा  एक Opportunity अवसर मौका आप को रोड से करोड़पति बना सकता हैं,

याद हैं न अमिताभ बच्चन जी को ( KBC)   ने  कहा से कहा तक पहुंचा दिया था इसलिए हर अवसर को वरदान के रूप मैं ले और उस काम को बखूबी तरीके से खत्म करे और अपनी पहचान चतुर और चालक के रूप मैं बनाए तभी आप एक अच्छे  चतुर Clever बन पायंगे,

5. Detect People Movementलोगों की गतिविधि पहचाने

 हर इंसान का काम करने का तरीका अलग होता हैं आप को लोगो से सीखना होगा की कौन इंसान केसा काम कर रहा हैं किस तरह से अपने काम को कर रहा हैं  किया Specialties हैं सामने वाले के अंदर जो उस इंसान को ज्यादा तब्बजो दिया जा रहा हैं,

उसके बोलने  व्यबहार मैं क्या खास बात हैं ये सारि चीजे आपको सिखनी  होगी आपको अपने मिलने वालो पर नजर रखनी होगी अपने दोस्तों रिस्तेदारो को ऑब्सर्ब करना होगा कौन इंसान कितना शातिर हैं कौन आपके साथ हैं, 

कब कौन सा इंसान आपके बुरे वक्त मैं आपका साथ दे सकता हैं उसके बारे मैं आपको जानना होगा तभी आप चतुर चालक बन सकते हैं और लोगो से सिख कर खुद को बदल सकते हैं ये खास आदते होती है चतुर लोगो मैं आप कब अपना रहे हैं,

 6.  Trust In Yourself खुद पर भरोसा रखे

chalak-kaise-bane
chalak-kaise-bane

चतुर चालक इंसान की पहचान होती की वो अपने काम को पूरी परफेक्शन के साथ खत्म करते हैं और पूरी तरह अपने काम के प्रति Confidant रहते हैं उन्हें अपने काम पर पूरा भरोसा होता हैं आपको भी चालक लोगो की तरह Confidant रहना हैं

तो आपको अपने काम मैं मास्टर बनना होगा तभी आपके अंदर Self – Confidant  आ पाएंगे और आप अपने काम पर पूरी तरह से Trust  कर पायंगे  तभी तो लोग आपके बताए गई Idea पर Believe  करेंगे और आप  चतुर और चालक कहलायेंगे

 7.  Learn To Face The Problem समस्या का सामना करना सीखें

जिंदगी मैं उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं लाइफ कभी भी एक जैसी नहीं चलती ठीक उसी तरह से समस्या का जीवन मैं आना नॉर्मल हैं जब तक आप  जिन्दा रहेंगे समस्या यूही आती रहेगी ये Endless हैं,       ( चालक कैसे बने )

इसका कोई अंत नहीं होता बस इस फर्क को आपको समझना होगा की चतुर चालक इंसान कैसे अपनी हर समस्या का समाधान खुद से कैसे निकाल लेता हैं  

कुछ लोग जीवन मैं  थोड़ी सी कठिन समस्या मैं जिंदगी से हार मान लेते हैं और Suicide तक कर लेते हैं  हर रोज हमें ये खबर अख़बार  मैं  देखने और Tv  मैं सुनने को मिलत्ती हैं  ये लोग अपनी Problem को फेस नहीं कर पाते हैं

जो चतुर और चालाक इंसान होता हैं उसके पास हर समस्या का समाधान निकालने का एक न एक तरीका होता हैं चतुर इंसान कभी कभी जिंदगी से हार नहीं मानता हैं

 क्यू की उसे पता हैं की  दुनिया मैं ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान न हो हर समस्या का एक न एक समाधान जरूर होता हैं बस वो हमसे छिपा होता हैं उसे ढूढ़ना बस आना चाहिए   

 8. Think Differently In Every Situationहर परिस्थिति मैं अलग अलग तरीके से सोचे

 एक ही काम को हर इंसान अलग अलग तरीके से करता हैं कोई ज्यादा सोच कर आगे निकल जाता हैं तो कोई वही रह जाता हैं एक नॉर्मल इंसान एक ही तरह से सोच कर आगे बढ़ता हैं क्यू की वो वही तक सोच पाता हैं या उसे वही तक सोचना सिखाया गया  हो

 वही चतुर और चालक इंसान हर एक Angle  से अलग अलग तरीके से बार बार सोचता हैं और उस पर काम करता हैं और अपनी बुध्दि का इस्तेमाल करता हैं  और नार्मल इंसान से कई गुना तेजी से आगे बढ़ जाता हैं चतुर और चालक इंसान की ये खासियत होती हैं जो ओरो से उन्हें अलग बनाती हैं चंट चालक बनने के लिए आप भी अपनी बुध्दि का इस्तेमाल बार बार करे

 9. Understand The Value Of Time And Moneyसमय और धन के मूल्य को समझें 
How to Become Clever
How to Become Clever

 

एक चतुर इंसान एक मिनट के लिए भी अपना कीमती वक्त को बर्बाद नहीं करेगा क्यू की उसे पता होता हैं की ये वक्त  एक बार चला गया तो ये दोबारा नहीं आएगा पहले आप लोग अपने समय को बचाना सीखे अपने समय के मूल्य को समझे क्यू की हर चीज पैसे से नहीं खरीदी जा सकती

 फिर उसके बाद पैसे को बचाये पैसे के मूल्य को समझे पैसा सब कुछ तो नहीं होता पर ये भी सच है पैसा किसी से कम भी नहीं होता हैं एक चतुर और चालाक इंसान  इन दोनों चीजों को बहुत सोच समझ कर खर्च करता हैं  उनकी पूरी कोशिश यही रहती हैं की वो ज्यादा से ज्याद समय और पैसे को Save  कर पाये आपका किया सुझाव हैं निचे COMMENT  करके जरूर बताए 

 10. Speak Only When The Information Is Completeजानकारी पूरी होने पर ही बोलें

एक सामान्य इंसान बोलने पर आये तो वो बहुत बढ़ – बड़ करता हैं बिना सोच समझ कर किसी काम को करने या  हद से ज्यादा बिना ज्ञान के बहुत कुछ बोल देता हैं   फिर भी  उसकी बात पूरी तरह से सच नहीं होती हैं क्यू की उसके पास Correct Information  नहीं होती हैं  ऐसी लोगो के शब्दो की कोई value नहीं रहती

जो चतुर चालाक इंसान होता हैं वो बहुत कम और सोच समझकर पूरी Information के साथ अपनी बात कहता हैं जो पूरी तरह से सच होती है ऐसे लोग बुद्धिमान और चतुर कहलाते हैं 

ये लोग तभी कहते हैं जब ये अपनी बात पर  sure होते हैं वर्ना ये सीधे मना  कर देते हैं ये एक चतुर और चालक इंसान की निशानी हैं और ऐसे लोगो के शब्द मार्किट मैं बिकते हैं लोग इन्हे सुनते हैं इन पर Trust करते हैं  

आगे ये भी पड़े :- 

https://ganeshkushwah.com/sabse-bada-rog-kya-kahenge-log/   Sabse bada rog

https://ganeshkushwah.com/benefits-of-sleeping-early/  Rat main jaldi sone ke fayde

https://ganeshkushwah.com/jyada-sochne-se-kaise-bache/  Overthink control

https://ganeshkushwah.com/self-improvement-tips/ Self improvement

https://ganeshkushwah.com/anger-control-tips-anger-control/Anger control tips

11.  Pay attention ध्यान लगाए
How to Become Clever
How to Become Clever

 दिमाग को शांत रखना शार्प बनाने के लिए  ये चालाक लोग हर रोज कुछ समय के लिए ही सही पर ये ध्यान Meditation  करते हैं ध्यान लगाने से इंसान की एकाग्रता, सतर्कता उसकी क्रिएटिविटी बढ़ती हैं हर रोज ध्यान लगाने की Practice  से इंसान हर रोज अपने दिमाग को शार्प बनाता चला जाता हैं

 जिससे इंसान अपनी हर समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेता हैं और लाइफ मैं आगे बढ़ना कैसे हैं ये सिख लेता हैं ये चतुर और चालक बनने का तरीका हैं   

 12. Play Mind Gamesमाइंड गेम खेलें

एक Research मैं ये पता लगाया गया हैं की जो लोग दिमागी Game खेलते हैं उनका दिमाग बहुत शार्प होता हैं क्यू की जब दिमागी गेम खेला जाता हैं तो उसमे दिमाग लगाना पड़ता हैं दिमाग पर Pressure पड़ता हैं  जिसकी वजह से  दिमाग बहुत तेजी से काम करता हैं

 जिससे सोचने समझने की स्मरण शक्ति विकसित होती हैं और आप अपना  आइक्यू लेवल को कई गुना तक  बढ़ा सकते हैं  इसके लिए आप कई तरह की दिमागी game खेल सकते हैं जो की अलग अलग तरह की Game  प्ले स्टोर पर Available  हैं जो आपको स्मार्टली और शार्प बनाने मैं हेल्प करेगी ये चंट चालक चतुर बनने का बेस्ट तरीका हैं

Conclusion – निष्कर्ष  

 हम आशा करते हैं कि आपको चंट चतुर चालक कैसे बने  की पूरी जानकारी  अच्छे से प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में chalak  Kaise Bane? (How to become clever In Hindi) और चालाक कैसे बनें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप हमें Comment Section में Comment कर के पूछ सकते हैं।                               

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]

                                                                                 

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

2 thoughts on “चालाक बनने के 12 आसान से तरीके Chalak Kaise Bane”

Leave a Comment