एक नन्ही परी की कहानी | Nanhi Pari Ki Kahani

श्री शिवाय नमस्तुभयम नमस्कार बंधुओं   आज इस आर्टिकल के माध्यम से  हम आपके लिए लाए हैं एक छोटी सी नन्ही परी की कहानी  Nanhi Pari Ki Kahani जो की बहुत ही खूबसूरत कहानी है हम आशा करते हैं कि आप को यह छोटी सी नन्ही कहानी जरूर पसंद आएगी बने रहिए हमारे साथ और पढ़िए पुरा आर्टिकल हमारा, 

नन्ही परी की कहानी  Nanhi Pari Ki Kahani

एक सुंदरपुर नाम का गांव था जहां पर एक गरीब और हालत से बेहाल औरत रहा करती थी उस की 4 बेटियां थी जो सबसे छोटी बेटी थी उसका नाम नन्ही परी था चारों बेटियां अपनी मां से नई नई चीजों के लिए खूब लड़ा करती थी और उन चारों की हर रोज कुछ ना कुछ डिमांड रहा करती थी,

 नन्ही परी की कहानी Nanhi Pari Ki Kahani

जैसे कि उन्हें मार्केट में कचोरी खानी है समोसा खाना है खाना है पिज़्ज़ा खाना है बर्गर खाना है जो भी वह कुछ मार्केट में नया देखती वह अपनी मां से मांगने लगती पर मां कहां से लाकर के देती क्योंकि वह तो बेचारी दो वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से जुटाकर अपने चार बच्चों का पेट भर रही होती है 

वह गरीब औरत हर साल अपने बच्चों के लिए बसंत के महीनों मैं  उन खरीदकर एक फ्रॉक बनाती और उसे सबसे बड़ी बेटी इच्छापरी को दे देती जब इच्छा परी की पुरी इच्छा खत्म हो जाती है उस ड्रेस को पहनने की तो वह ड्रेस उसकी छोटी बहन शिक्षा परी को दे देती फिर शिक्षापरी उस फ्रॉक को पहन कर अपनी तीसरी बहन कीमती परी को दे देती है ,

जब कीमती परी की इच्छा पूरी हो जाती है उस ड्रेस को पहनने की तो वह ड्रेस सबसे छोटी बहन नन्ही परी को मिल जाती और नन्ही परी उस ड्रेस को पहनकर बड़ी खुश होती इस तरह से वह गरीब महिला अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही थी और उनकी ख्वाहिशें पूरी कर रही थी,

 चारों बहनों की आपस में खूब बनती थी और आपस में ही खेला करती थी 1 दिन विचारों बहने जंगल में खेलने के लिए चली गई खेलते खेलते उन्हें वक्त का पता ही नहीं चला और सुबह से शाम हो गई सबसे बड़ी बहन ने कहा कि अब हमें घर चलना चाहिए काफी अंधेरा हो चुका है,  

नन्ही-परी-की-कहानी-Nanhi-Pari-Ki-Kahani

NATIVE ASYNC
वह चारों बहने घर की ओर जाने के लिए जंगल से निकली छोटी बहन नन्ही परी को बाग में फूल दिखाई दिया वह उस फूल को तोड़ने के लिए भागी और उसकी तीनों बहनें आगे निकल चुकी थी उन्हें पता ही नहीं था कि छोटी बहन फूल तोड़ने के लिए चली गई है,

 फूल तोड़ते हुए नन्ही परी को काफी वक्त लग गया और वो तीनो घर पहुंच गई और नन्ही परी जंगल में अकेली रह गई नन्ही परी को अब डर सता रहा था उसे घबराहट हो रही थी और वह अपनी तीनों बहनों को ढूंढ रही थी पर उसे जंगल से बाहर जाने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, 

नन्ही परी अपनी बहनों को ढूंढने के लिए पूरे जंगल के चक्कर लगा रही थी खूब जोर जोर से अपनी बहनों का आवाज दे रही थी वह फिर भी अपनी बहनों को ढूंढ ना पाई  फिर अचानक से नन्ही परी की ड्रेस एक कांटे वाले पेड़ में अटक जाती है और उसकी ड्रेस फट जाती है,

एक नन्ही परी की कहानी Nanhi Pari Ki Kahani

 

जिससे नन्ही परी को रोना आता है और वह मन ही मन सोचती है कि अब तो मुझे नई ड्रेस अगले साल तक ही मिलेगी बीच में मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा और घर जाऊंगी तो  मां और  बहने सब मुझ पर चिल्ला आएंगी और मुझे मारेंगे भी वह खूब जोर जोर से रोना शुरु कर देती है,

एक गाय का बछड़ा वहां से जा रहा था उसने देखा की एक बच्ची खूब जोर जोर से रो रही है जब वह बच्ची के पास आया तो उसने पूछा कि बेटा तुम क्यों रो रही हो तो उस नन्ही परी ने कहा कि मैंने अपनी नई ड्रेस को फाड़ लिया अब मैं घर कैसे जाऊंगी क्योंकि अब मुझे नई ड्रेस तो अगले साल ही मिलेगी ना और मैं अब घर पर क्या जवाब दूंगी मुझे तो डर लग रहा है,

उस बछड़े ने कहा कि कोई बात नहीं बेटा मैं तुम्हें कुछ उन दे सकता हूं जिसकी मदद से तुम फिर से अपनी नई ड्रेस बनवा सकती हो बछड़े की बात सुनकर नन्ही परी खुश हो जाती है और बछड़ा उसे उन दे देता है और वहां से चला जाता है, 

नन्ही परी अपने घर की ओर निकलती है तो उसे रास्ते में बबूल का पेड़ मिलता है और बबूल का पेड़ नन्ही परी से पूछता है कि तुम्हारे हाथ में क्या है तो नन्ही परी कहती है कि मुझे बछड़े ने उन दिया है जिसकी में एक नई ड्रेस बनाऊंगी तो बबूल का पेड़ कहता है, 

यह उन मुझे दे दो इसे मैं कंघी कर देता हूं तभी तुम्हारी नई ड्रेस बनेगी और नन्ही परी उन को बबूल के पेड़ को दे देती है तो बबूल का पेड़ अपने काँटों की मदद से उसे कंघी करके नन्ही परी को वापस दे देता है  नन्ही परी फिर अपने घर के लिए आगे बढ़ती है,

Read Also > एक जादुई चक्की की कहानी

तो उसे रास्ते में फिर मकड़ा नज़र आता है तो मकड़ा  नन्ही परी से फिर पुछता है कि यह तुम्हारे हाथ में क्या है तो वह कहती है कि मुझे बछड़े ने उन दिया है अपनी नई ड्रेस बनाने के लिए तो मैंने बबूल के पेड़ को उसे कंघी करने के लिए दिया तो बबूल के पेड़ ने अपने कांटों से उन को सीधा करके मुझे दे दिया अब मैं घर जा रही हूं, ( Nanhi Pari Ki Kahani )

तो मकड़ा कहता है कि यह उन मुझे दो मुझे इसे धागा बनाना पड़ेगा  तभी तो तुम्हारा ड्रेस नया बन पाएगा और नन्ही परी उस उन को मकड़े को दे देती है और मकड़ा उस का धागा बना करके वापस नन्ही परी को दे देता है, नन्ही परी अपने घर की ओर निकल पड़ती है,

नन्ही परी को रास्ते में एक पिशाच-एक नाम का जानवर पेड़ पर लटकता हुआ मिलता है तो नन्ही परी को देखकर कहता है कि तुम कहां जा रही हो और तुम्हारे हाथ में क्या है तो नन्ही परी कहती है कि मैं घर जा रही हूं और मेरे हाथ में यह उन है जो मुझे एक बछड़े ने दिया है जिसकी मैं एक नई ड्रेस बनाऊंगी,

मैंने पहले इसे बबूल के पेड़ को दिया तो उसने अपने कांटो से इसे सीधा कर दिया फिर मैंने इसे मकड़े को दिया तो मकड़े ने उन का धागा बनाकर के मुझे दे दिया और अब मैं घर जा रही हूं,

उस जानवर ने नन्ही परी से कहा कि इस उन को मुझे दो मैं इसका तुम्हें कपड़ा बना करके देता हूं नन्ही परी ने उस उन को उस पिशाच-एक को दिया फिर उस जानवर ने उस उन का कपड़ा बना करके नन्ही परी को दे दिया और कहा कि अब तुम इसकी ड्रेस बनवा लेना और नन्ही परी वापस अपने घर की ओर निकलती है,

आगे बढ़ते ही कुछ दूरी पर नन्हीं परी को एक चूहा दिखाई देता है और वह नन्ही परी से पूछता है कि तुम्हारे हाथ में क्या है तो नन्ही परी कहती है मेरे हाथ में उन है जो मुझे एक बछड़े ने दिया है नई ड्रेस बनाने के लिए तो मैंने सबसे पहले इसे बबूल को दिया तो बबूल के पेड़ ने अपने कांटों से इसे सीधा करके मुझे दे दिया,

इसके बाद मैंने इसे  एक मकड़े को दिया तो मकड़े ने इसका धागा बना करके मुझे दे दिया उसके बाद मैंने इसे एक पिशाच-एक नाम के जानवर को दिया तो उसने मुझे इस धागे का कपड़ा बना करके दे दिया अब मैं अपने घर जा रही हूं,

तब चूहा कहता है कि इस कपड़े को मुझे दे दो क्योंकि तुम्हारी ड्रेस बनाने के लिए इसकी कटिंग भी करनी जरूरी है लाओ मैं अपने तीखे दांतो से इसकी कटिंग करके तुम्हें दे देता हूं और चूहा अपने दांतो से उस कपड़े की कटिंग करके वापस नन्ही परी को दे देता है नन्ही परी अब अपने घर के लिए  निकल जाती है ,

आगे बढ़ते ही नन्ही परी को एक बर्ड दिखाई देता है जो नन्ही परी से पूछता है कि तुम्हारे हाथ में क्या है तो नन्ही परी कहती है कि मुझे एक बछड़े ने उन दिया था नई ड्रेस बनाने के लिए तो सबसे पहले मैंने बबूल के पेड़ को उस उन को दिया तो बबूल के पेड़ ने उसे अपने कांटों से सीधा करके मुझे दे दिया, 

उसके बाद मैंने उस उन को मकड़े को दिया तो मकड़े ने उस का धागा बना करके मुझे दे दिया उसके बाद मैंने एक पिशाच-एक के जानवर को उन दिया तो उसने मुझे कपड़ा बनाकर के दे दिया फिर उसके बाद मैंने उस कपड़े को एक चूहे को दीया तो उसने अपने दांतो से कपड़ा काट कर के मुझे दे दिया और अब मैं घर जा रही हूं, 

उस बर्ड ने नन्ही परी से कहा कि तुम इस कपड़े को मुझे देदो मैं अपनी चोच से इस की सिलाई कर के एक बहुत ही खूबसूरत ड्रेस बना कर के तुम्हें देता हूं नन्ही परी ने वह कपड़ा उस बर्ड को दे दिया कुछ ही देर बाद उस बर्ड ने अपनी चोच के सहारे उस कपड़े का एक बहुत सुंदर सा ड्रेस बनाकर के नन्ही परी को दे दिया,

Read Also > साधु और एक राजा की कहानी

 नन्ही परी की कहानी Nanhi Pari Ki Kahani

नन्ही परी उस सुंदर ड्रेस को देखकर बहुत खुश हुई और उसने उस ड्रेस को पहना और फिर गाने गुनगुनाती हुई हंसती खेलती चुपचाप अपने घर की ओर चली जब वह घर पहुंची तो उसे देख कर सब बहुत खुश हुए उसकी मां ने उसे डांट तो लगाई पर उसे सीने से भी लगाया और उसकी ड्रेस देख कर सब बहुत खुश हुए,  ( Nanhi Pari Ki Kahani ) 

 

 सिख  ( नन्ही परी की कहानी

इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हर किसी में किसी ना किसी काम को करने की खासियत छुपी होती है हम सभी को  एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए तभी हम आगे बढ़ेंगे और लाइफ में एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए

 

Conclusionनिष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी  नन्ही परी की कहानी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको हमारी यह कहानी नन्ही परी की कहानी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं 

 अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment