छिपा हुआ धन हिंदी कहानी | The Hidden Treasure Story In Hindi

 श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं  आज की कहानी है छिपा हुआ धन कहानी The Hidden Treasure Story In Hindi इस आर्टिकल में हम आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं एक किसान और उसके तीन निठल्ले नकारा बेकार बच्चों की कहानी तीनो निठल्ले कुछ नहीं करते बाकी पैसों का लालच इनके अंदर कूट-कूट कर भरा है किसान इनको कौन सा मंत्र देता है जिससे यह तीनो निठल्ले खूब पैसा कमाना शुरू कर देते हैं जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा, 

The Hidden Treasure Story In Hindi

छिपा हुआ धन हिंदी कहानी The Hidden Treasure Story In Hindiएक गांव में एक किसान रहता था उसके तीन बच्चे थे पर तीनों बच्चे बहुत ही नालायक और बहुत ही बेकार किस्म के थे तीनों कुछ काम नहीं करते थे इनका काम था सिर्फ खाना-पीना और गांव में शेर सपाटा करना किसान दिन भर मेहनत करता खेती करता और फिर लौट कर घर वापस आता तीनों से बड़ा ही दुखी था यह किसान,

उसे लगता था कि यह तीनों मेरी ताकत बनेंगे पर यह तीनो तो नालायक निकले सोचा था कि बुढ़ापे में में चेन से अपनी जिंदगी बिता लूंगा पर बुढ़ापे में भी मुझे काम करना पड़ता है यह सब बाते सोचकर वह किसान रोने लगता है किसान की धर्म पत्नी उसे समझाती है,

और कहती है कोई बात नहीं सब ठीक हो जाएगा यह तो सब ऊपर वाले की मर्जी है एक ना एक दिन आपके यह तीनों नालायक पुत्र काम जरूर करेंगे  किसान धर्म पत्नी से कहता है कि मैं यही सोचता हूं काश यह तीनों मेरे नालायक पुत्र काम करना शुरू कर दें वरना इन्हें जीवन में बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ेगी और मैं नहीं चाहता कि मैंने जो परिस्थिति  देखी है, 

Read Also > एक बुद्धिमान राजा की कहानी

यह लोग भी वही परिस्थिती ना देखें दिन बीते जा रहे थे और किसान दिन-ब-दिन बूढ़ा होता जा रहा था पर उन नालायक पुत्रों को कोई भी फर्क नहीं पड़ता था किसान की तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी वह काफी बीमार रहने लगा था पर तीनों पुत्रों में से कोई भी अपने पिता का ख्याल नहीं रखता था,

उन्हें तो बस पैसों से मतलब था उस किसान का ख्याल तो बस उसकी धर्मपत्नी ही रखती थी एक दिन अचानक से उस किसान को दिल का दौरा पड़ता है उसे अस्पताल ले जाया जाता है जहां पर वह अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रहा होता है,

तीनों पुत्र और धर्मपत्नी सब उस किसान के बगल में खड़े हो जाते हैं तब वह किसान अपने पुत्रों से कहता है कि बेटा मैंने तुम लोगों से एक बात छुपा रखी थी मेरे पास बहुत कम समय बचा है मेरी जान कभी भी जा सकती है वे तीनों पुत्र तुरंत ही पिता जी से पूछते हैं कौन सी बात पिता जी आपने हम लोगों से छुपाई है जो हमें आज तक नहीं पता,

तब वह किसान कहता है ध्यान से सुनना तीनो भाई हमारी खेती में कई सारा  धन सोना चांदी हीरे जवाहरात सब कुछ छुपा हुआ है बस तुम्हें उन्हें खोदना होगा जब तुम उन्हें खोदना शुरू कर दोगे तब तुम्हें वह सारी चीजें मिलना शुरू हो जाएंगी, 

छिपा हुआ धन हिंदी कहानी The Hidden Treasure Story In Hindi (1)

NATIVE ASYNC

वो तीनो भाई बहुत खुश होते हैं और सोचते हैं कि अब तो हमें पूरी जिंदगी काम नहीं करना पड़ेगा अपनी जिंदगी को हम चैन से जिएंगे किसान कहता है इनके जरिए तुम लोग अपनी जिंदगी को अच्छे से जी पाओगे और मेरी एक छोटी सी विनती है तुम अपनी मां का ख्याल अच्छे से रखना और यह कहकर वह किसान धरती छोड़कर ऊपर चला जाता है,

वह तीनों पुत्र पिता का अंतिम संस्कार करते हैं और कुछ दिन बीतने के बाद उन तीनों के मन में वही सब पैसा दिखाई देता है और उन्हें रात को नींद नहीं आती वह तीनों अगले ही दिन आपस में बात करते हैं और खेत खोदने की तरकीब ढूंढते हैं,

 वह तीनों खेद खोदना शुरू कर देते हैं धीरे-धीरे करके पूरा खेत खोद देते हैं परंतु उन्हें कहीं भी सोना चांदी हीरे जवाहरात दिखाई नहीं पड़ते हैं वह तीनों अपने पिता से काफी नाराज होते हैं और गुस्सा करने लगते हैं कि पिताजी ने हमसे झूठ कहा,

तब उनमें से बड़ा पुत्र कहता है कि हम लोगों ने इतना तो खेत खुद ही दिया क्यों ना हम इसमें गेहूं की खेती ही कर ले जो भी फसल आएगी हम तीनो आपस में मिलजुलकर बांट लेंगे  और वह तीनों भाई आपसी समझौते से खेती करना शुरु कर देते हैं,

जब खेत की कटाई शुरू होती है और वह उसे मार्केट में लेकर जाते हैं तो उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है पैसे को देख कर उन्हें समझ में आता है कि पिताजी ने हमें जो धन दौलत बताई थी वह यहीं थी अब वह तीनों पुत्र आपस में मिलजुल कर हर फसल करते और अच्छा खासा मुनाफा कमाते और इस तरह से किसान ने अपने पुत्रों को पैसे कमाने का पाठ सिखाया,

Read Also > एक गरीब राजा की कहानी 

छिपा हुआ धन हिंदी कहानी The Hidden Treasure Story In Hindi

सीख ( छिपा हुआ धन हिंदी कहानी Moral )

लगातार की गई प्रयास से आप सब कुछ हासिल कर सकते हो आलस को छोड़िए और मेहनत को आजमाएं 

Read Also > एक जादुई चक्की की कहानी | Jadui Chakki Ki Kahani

 

Conclusionनिष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल The Hidden Treasure Story In Hindi काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी इस छोटी सी कहानी से कुछ सीख सकें और अपने जीवन में आगे बढ़ सके 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

 

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment