सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है? which is the best moral story

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओ आज हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं  सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है सियार की कहानी यह कहानी हमें यह प्रेरणा देती है कि संगठन में कितनी ताकत होती है टीमवर्क करना कितना जरूरी है क्या सियार  अपने साथ सभी जानवरों को जोड़ पाएगा और अपने टीम का संगठन सही से कर पाएगा जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा ( शेर और सियार की कहानी )

सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है शेर और सियार की कहानी

  

सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है

एक जंगल में एक बहुत खतरनाक और बड़ा शेर रहा करता था यह शेर बहुत ही शक्तिशाली था और यह दुर्बल कमजोर जानवरो का भयानक शिकार किया करता था और कमजोर जानवरों को अपना गुलाम बना कर अपनी सेवा के लिए अपने पास रखता था, 

यह सभी जानवर इस शेर से काफी डरते थे और बिना शेर  की इजाजत के उस के दरबार में जाने से भी डरते थे इतना खौफ था इन सभी जानवरों के अंदर इस शेर का,

 एक दिन इस जंगल में एक बड़ा ही  आत्मविश्वासी सियार नामक जानवर ने शेर के दरबार में अपना कदम रखा सियार को देखकर शेर ने कहा तुम बिना किसी डर के मेरे दरबार में घुसे चले आए हो लगता है तुम्हारे अंदर बहुत साहस भरा है, 

तुम्हें मेरे बारे में शायद कुछ पता नहीं है और जोर-जोर से उसे देख कर हंसने लगता है और कहता है कि यार तू तो मुझे खाने का सोच रहा होगा पर ऐसी गलती कभी मत करना मैं तुझे एक दिन जरूर खाऊंगा अब तू मेरे दरबार से जा सकता है, 

सियार ने मुस्कुराते हुए शेर से कहा कि राजा सा कि मुझे आपके स्वागत और सिहासन का धन्यवाद परंतु क्या आप मुझे एक मौका देंगे एक अवसर कि मैं आपके सामने आकर दिखा सकूं कि मेरे अंदर भी कुछ ताकत है कुछ क्षमता है आप से आंखे लड़ाने की,

शेर ने थोड़ी देर सोचने के बाद उत्तर दिया और कहा कि ठीक है सियार मैं तुम्हें एक अवसर देता हूं  कल आकर तुम मुझसे मिलना,

सियार ने कहा ठीक है महाराज सियार ने यह सोचा कि यह मेरा आखरी मौका हो सकता है और सियार ने एक योजना बनाई और उस ने जंगल के सभी निर्दलीय और कमजोर जानवरों को अपने पास बुलाया और उनसे कहा कि मुझे कुछ देर के लिए तुम लोग अकेला छोड़ दो मैं एक बहुत महत्वपूर्ण काम करके आता हूं,

और सियार गहरे जंगल में चला गया और वहां एक बड़ी पहाड़ी पर जा कर पहुंच गया और वहां जाकर उस ने सभी जानवरों को वापस अपने पास बुलाया और उन से मदद मांगने के लिए सभी जानवर अपने अपने काम में व्यस्त थे लेकिन सियार की आवाज उन्हें साफ-साफ  उनके कानों में गूंज रही थी, 

Read Also >  भूखी चिड़िया और बढ़ईकी कहानी

सारे जानवर उस सियार के पास जाते हैं और सियार से कहते हैं कि यार भाई क्या बात है आपने हमें यहां क्यों बुलाया है सियार ने सभी को एक साथ मिलकर एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से नीचे गिराने के लिए कहा और सब ने सियार की मदद की और सभी जानवर पत्थर को गिराने का प्रयास करने लगे, 

थोड़ी देर में ही वह बड़ा सा पत्थर नीचे नदी में जा गिरा इतनी गहराई से और ऊंचे पहाड़ से पत्थर को गिरता देख सभी लोग एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे और अपनी जीत का जश्न मना रहे थे,

फिर सियार ने उन सभी जानवरों को समझाया और कहा कि हम सब मिलकर जब इतने बड़े पत्थर को इतनी ऊंचाई से गिरा सकते हैं तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं,

और सियार ने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है अगर हम सब मिलकर एक साथ एक दूसरे की मदद करके आगे बढ़े तो और हमें हमेशा एक साथ रहना चाहिए और एक साथ मिलकर मेहनत करना चाहिए,

सियार का पढ़ाया हुआ पाठ जंगल के सभी जानवर सीख चुके थे और उन्हें अच्छे से समझ में आने लगा था सियार का क्या प्लान है और वे सभी मिलकर एक दूसरे की काम में मदद करने लगे और काम को झटपट खत्म करने लगे,

एक दिन उन सभी ने प्लान किया और सियार का पढ़ाया हुआ पाठ सीख कर एक साथ मिलकर अपनी ताकतों का इस्तेमाल कर कर उन्होंने शेर के पूरे साम्राज्य को खत्म कर दिया और उन्होंने अपने सामाजिक और नैतिक मूल्यों का पालन किया और सियार को बधाई दी,

शेर के जाने के बाद वे सभी जानवर उस जंगल में खुशी-खुशी रहने लगे  और सियार भी उन का चाहिता बन चुका था और वे सब हिल मिलकर बड़े अच्छे से उस जंगल में अपने दिन गुजार रहे थे,

The Lion And The Jackal Story In Hindi

सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है

NATIVE ASYNC

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि सहयोग और टीमवर्क  हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है सभी के साथ और सभी के सहयोग से हम अपने सामर्थ को बढ़ा बनाते हैं और मुश्किल से मुश्किल असंभव कार्य को भी हम संभव बना सकते हैं

और हमें यह सीख भी मिलती है अहंकार और  दुर्बल कमजोर अन्याय पूर्ण  व्यवहार हमें सिर्फ असफलता की ओर धकेल सकता है और हमारे अंत को करीब ला सकता है

Read Also >  Gyan Hamesha Jhuk Kar Lo Kahani, 

Moral Stories in Hindi

आपने हमने बचपन में कई सारी नैतिक कहानियां सुनी और पड़ी है  इस कैटेगरी में हम आपको बहुत सारी नैतिक कहानियों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़कर आप को अच्छी सीख मिलेगी यह moral stories in hindi ( नैतिक कहानियां ) आप छोटे बच्चों को सुना सकते हैं जिससे बच्चे अच्छी बातें तो सीखेंगे ही साथ में उन्हें शिक्षा भी मिलेगी,

एक विशेष तौर पर देखा जाए तो नैतिक कहानियां ऐसी कहानियां होती है जिनमें नैतिकता के साथ-साथ उनके पीछे जो शक्ति होती है जो पावरफुल मैसेज छुपा होता है वह इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है और यह नैतिक कहानियां इंसान को बेहतर इंसान कैसे बनना सिखाती है

 नैतिक कहानिया इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है आप को एक बार इसे वापस याद करने की बस जरूरत है  क्या आप वापस तैयार है बच्चे बनने के लिए नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए तो आपका बाहें फैला कर स्वागत है हमारे चैनल पर www.ganeshkushwah.comभूलेगा नहीं साला,,,

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा आर्टिकल सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है The Lion And The Jackal Story In Hindi जरूर पसंद आई होगी यदि आपको हमारी यह कहानी पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी इस कहानी से कुछ सीखे और नई शिक्षा ग्रहण कर सकें 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती ⌚ हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment