सफलता पाने के 5 सही तरीके  best motivational speech in hindi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं > सफलता पाने के दो नियम होते हैं या दो तरीके कहले १ नियम :  सफलता जब तक न मिल जाए जब तक हार मत मानो रास्ता नहीं मिल रहा हैं मंजिल तक जाने का तो दूसरा कोई रास्ता ढूंढो रास्ता बदलो पर मंजिल नहीं 2 नियम की पहले नियम को  कभी न भूले सफलता मिलने के बाद भी सफलता न मिले तब्भी  best motivational speech in hindi

 आप को यदि सफलता  मिली तो इतिहास लिख दोगे  यदि सफलता न मिली तो फ़ैल होने का अनुभब तो घर ले कर जाओगे उस अनुभव के बेस पर आप किसी और को सफलता दिलाने के  काम तो आओगे याद करे और  सीखे  ( चक दे इंडिया ) मूवी से 

 जैसे कही जाने के लिए हमें  एक शहर या गांव को चुनना (  Decide करना ) पड़ता हैं रास्ता हमें खुद ब खुद अपनी मंजिल तक हमें पहुँचा ही देता हैं 

 जैसे सफलता पाने के लिए पहले हमें अपना Interest काम  ढूंढ़ना पड़ता हैं फिर धीरे धीरे रास्ते हमें अपनी मंजिल तक खुद ब खुद सफलता की सीढ़ी तक पहुंचा देते हैं  best motivational speech in hindi

 अक्सर लोग सफलता पाने के लिए रास्ते तो बना लेते हैं पर रास्ते मैं कुछ समस्या आ जाती हैं तो सफलता पाने का रास्ता ही बिच मैं छोड़ देते हैं क्यू की उनके पास  समस्या को कैसे सुलझाया जाए उसका समाधान उनके पास नहीं होता हैं 

 हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे समस्या को face करना हैं कैसे उसका समाधान निकालना हैं पर बिच मैं अपना सफलता का रास्ता नहीं छोड़ना हैं  अधिक जानकरी के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा best motivational speech in hindi

Best Motivational Speech in Hindi

 

1.  Find Your Interest Work –  अपनी रुचि का काम खोजें

best motivational speech in hindi

सफलता के सिखर पर बैठा हर इंसान सभी को भाता हैं उसे देख कर मन मैं विचार हमारे  आता हैं मुझे भी बनना हैं इस की तरह ये एक अच्छी बात हैं आप उनसे inspire हुए आप उनसे एक inspiration ले सकते हो पर आप उनके जैसे नहीं बन सकते ये एक कड़वा सत्य हैं 

 सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको अपना interested काम  ढूढ़ना होगा की – किस फिल्ड मैं आप माहिर हो उस्तात हो उस काम को करने के लिए आपके पास एक शार्प दिमाग हैं जो अलग अलग तरीके से angle से सोच सकता हैं 

 उस काम को आप बिना पैसे के भी करने को तैयार हो उस काम को करने के लिए आप सब कुछ Compromise कर सकते हो  इतना confidence हैं आपको अपने interesting work अपनी skill पर   पूरा भरोसा believe हैं और आप मानसिक रूप से पूरी तरह से उस काम को करने के लिए तैयार हो  तो आप सफलता पाने के भी हक़ दार हो  

 सफलता पाने की चाहत  सब मैं होती हैं ऊँचा उड़ता वही हैं जिनके पंखो मैं जान होती हैं motivational speech in hindi for success in life


2. Increase Knowledgeज्ञान में वृद्धि

best motivational speech in hindi

NATIVE ASYNC

पतंग को हम जितना ज्यादा ढील देते जाते हैं पतंग उतनी ही तेजी से ऊपर बढ़ती जाती हैं फिर ऊपर से हमारी पतंग किसी भी पतंग को आसानी से काट लेती हैं या कट जाती हैं सही ज्ञान न होने की वजह से ठीक उसी प्रकार से हम अपने पसंददिता काम अपनी skill को बढ़ाने के लिए  हमें अपने ज्ञान  knowledge को धागान की तरह  लपेट कर अपने दिमाग मैं  store  करके रखना होगा 

 ताकि हमें अपने काम मैं किसी भी तरह की केसी  भी परेशानी क्यू न आजाए हम उस परेशानी का  समाधान बड़ी आसानी से निकाल पाए वो भी बिना किसी के मदद के आपको अपनी field का ज्ञान  खोजने से मिलेगा  जैसे Internet  से video  से  अपनी Filed मैं अपने गुरु से Books से अपने Senior से मिलकर आदि से आपको अपने ज्ञान को बढ़ाना होगा 

 ज्ञान बढ़ाने से आपको ये फायदे मिलेंगे जैसे आपका आत्म सुधार होगा और आपका सेल्फ confidence level बढ़ेगा याद रखे अपनी knowledge को बढ़ाते समय आपको जरा सा भी आलस्य नहीं करना हैं बल्कि आपको तो चतुर और चालक बनकर अपने ज्ञान को हर जगह से बटोर लेना हैं 

  ध्यान लगाने से ज्ञान मिलता है गुरु के आगे सिर झुकाने से आशीर्वाद मिलता हैं 

ज्ञान को सहेज के रखने से और समय समय पर उसका इस्तेमाल करने से सफलता के  शिखर को आसानी से  चूमा जा सकता हैं 

 Education is the most powerful weapon which you can use to change the world.

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।

 ज्ञान वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़े गा ध्यान लगाने से ज्ञान बढ़ता हैं  

तीर से निकला हुआ बाण और ज्ञान से निकला हुआ समाधान कभी खाली नहीं जाता motivational speech in Hindi for success in life

3.   Work With Concentrationएकाग्रता से काम करें

best motivational speech in hindi for students

 पानी की तरह लगातार बहना होगा चाहे राह मैं कितनी ही मुस्किले ( चट्टानें )  क्यू न आजाए उनसे टकराते हुए आपको लगातार आगे बहते रहना होगा ये दुनिया का नियम हैं आप जब भी किसी से कोई सुझाव मांगने जाओगे आपको वहा से निराशा ही हाथ मिलेगी कुछ ही लोग होंगे जो आपके काम को समझेंगे और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे 90 % case मैं तो लोग आपको आगे बढ़ने ही नहीं देंगे आपको Demotivate  करंगे आपका confidence  कम करंगे 

 पर आपको तो खुद पर खुद के काम पर खुद की Skill पर खुद को सबसे ज्यादा believe होना चाहिए आपका  तो self-confidence level increase होना चाहिए  इन लोगो से Demotivate नहीं Motivate होना चाहिए तभी आप लगातार पुरे Concentration   एकाग्रत होकर अपने काम को कर पाएंगे 

 सफलता की राह मैं चलते चलते संघर्षो का पहाड़ चढ़ना पड़ता हैं कही मुसीबत आजाए तो बैठ कर ठहरकर सोच कर आगे बढ़ना पड़ता हैं कमजोर होते हैं वे लोग जो संघर्षो का पहाड़ आधा चढ़ कर भी वापिस पीछे की और चल पड़ते हैं  ठहरे  हुए पानी को देखकर कभी ये मत सोचना की ये कभी बह नहीं सकता जब उसका वक्त आता हैं तो उफान की तरह लगातार आगे की और बहते चला जाता हैं  बहते चला जाता हैं motivational speech in Hindi for success 

 ठीक उसी प्रकार  जब कभी हिम्मत टूटने लगे तो थोड़ा ठहर जाना थोड़ा सा सोचना फिर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके आगे बढ़ना यहाँ आपकी will power आपके काम आएगी  सफलता आपके कदमो मै होगी सफलता  भले ही  देर से मिलेगी पर मिलेगी जरूर बस खुद पर यकीं रखना 

 बहते हुए पानी से लगातार बहना सीखो और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते रहना सीखो 

बहता हुआ पानी चट्टानों से टकराता हैं हर संघर्ष करने वाला व्यक्ति  एक दिन सफलता को  जरूर पाता हैं 

 

4. Avoid Lazinessआलस से बचें 

best motivational speech in hindi for students

आलस्य ये एक Poison ज़हर की तरह काम करता हैं अगर ये इंसान के दिमाग पर चढ़ जाता हैं तो इंसान अपना सारा काम भूल जाता हैं और अपने बनाए Goal Target से भटक जाता हैं जैसे की अंग्रेजो ने हम भारतीय लोगो  को Tea चाय की आदत लगा दी अगर चाय हमें न मिले तो हम कितने बैचेन हो जाते हैं जब चाय हमारे होठो तक पहुँचती हैं तो हमें कितना शुकुन मिलता हैं ठीक उसी प्रकार आलस्य भी ऐसे  ही काम करता हैं  जब आता हैं तो सब कुछ तबाह कर देता हैं motivational speech in Hindi for success 

जो इंसान को अंदर ही अंदर मारने का काम करता हैं   कसी भी चीज की अति होना अछि बात नहीं होती इसलिए हमने आलस को slow poision जहर कहा  हैं  क्यू की  ये आलस्य ही हैं जो इंसान को सफलता के मार्ग से भटकाता हैं  आपको आलस्य नहीं करना हैं  ( इस के लिए आप ये आर्टिकल पढ़िए हमारा ) 

आलस्य से बचना हैं नहीं तो आप Overthinking के शिकार हो जाएंगे आलस्य आपको घेरे उतना Self Confidence अपने अंदर बनाए रखिये आत्म सुधार कीजिये अपना और सफलता का रास्ता चुनिए वर्ना ये आलस्य आपको कभी भी लाइफ मैं Grow कामयाब नहीं होने देगा  

 आसमान मैं उड़ना चाहते हो तो पंखो को खोलना होगा 

सफलता पाना चाहते हो तो आलस्य को छोड़ना होगा 

जब आलस्य बढ़ने लगता हैं तो काम मैं मन नहीं लगता हैं 

काम मे मन उन्ही का लगता हैं जिनमे आलस्य नहीं होता है 

       

 5. Avoid Distraction – व्याकुलता से बचें

जब आपने सोच लिया हैं की आपको एक success फुल इंसान बनना हैं और आपको  सफलता क्यू चाहिए  आपका यदि  why क्यू  how कैसे पूरी तरह से clear  हैं  तो आपके सफलता के मार्ग पर  कई सारे Distraction आपकी लाइफ मैं आएंगे क्यू की ये  law of gravity गुरूत्वाकर्षन का नियम हैं,

  जब भी आप कुछ अच्छा और नया करने की सोचोगे तो आपके रास्ते मैं कई सारे Distraction  ख़राब से ख़राब परिस्थिति आपके सामने आती जाएगी  जो आपके Confidence लेवल को गिराएंगी इस परिस्थिति मैं आपके why और how ये दो वर्ड आपको ताकत देंगे आपका will power बढ़ायेंगे आपको मानसिक रूप से ताकत वर बनाएंगे हर परिस्थिति को फेस करने की ताकत देंगे |  

 और यही सही समय होता हैं खुद को जानने का खुद के Confidence level को चेक करने का इस विकट परिस्थिति मैं या तो  इंसान पूरी तरह से  टूट जाता हैं  और Give Up करके अपना मार्ग दर्शन अपना ( Target  Goal ) बदल लेता हैं

और फिर अपनी सफलता का ख्वाब अधूरा छोड़ देता हैं  और दूसरी और जो इंसान डट कर हर distraction परिस्थिति  से लड़ कर सह कर अपना पूरा काम पूरी ईमानदारी से करता हैं  वो निखर जाता हैं  और सफलता को पाता  हैं motivational speech in Hindi for success 

रास्ते मैं खड़ा अकेला हु सफलता मुझे चाहिए इसलिए अकेला हु 

Face करूँगा हर Distraction को ख्वाब अपना पूरा करके दिखाऊँगा 

संघर्षो का पहाड़ चिर के दिखाऊँगा इतिहास के पन्ने मैं नाम अपना दर्ज मै  करूँगा 

सफलता की लिफ्ट नहीं सीढ़ियों  से चढ़ना मैंने सीखा हैं हर Distraction को handle करना मुझे आता हैं 

सफलता मुझे चाहिए इसलिए मेहनत करना मैंने सीखा हैं  

 

Conclusionनिष्कर्ष

इस आर्टिकल मैं हमने सीखा की कैसे success सफलता को आसानी से हासिल किया जा सकता हैं कुछ आसान तरीका का इस्तेमाल करके best motivational speech in hindi हम आशा करते है की आपको हमारा आर्टिकल motivational speech in hindi for success in life जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो हमें निचे comment करके अपना सुझाव जरूर दे

अपना कीमती वक्त हमें देने के लिए धन्यवाद्

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment