ये कहानी आपको सफलता दिलाएगी real life motivational story in hindi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  ये कहानी हैं रोहित नाम के लड़के की जिसका जन्म एक मध्यम परिवार मैं हुआ  रोहित अपने पापा को कभी पापा न कह पाया बाप का चेहरा बचपन मैं ही भुला डाला पापा के जाने के बाद घर के हालात हुए और भी ख़राब घर मैं दूजा न था कोई बड़ा कमाने वाला घर था भरा पूरा  पर कोई न साथ देने वाला सब मतलब के रिस्तेदार परिवार वाले परिवार की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही थी real life motivational story in hindi 

घर चलाना भारी पड़ रहा था सब रिस्तेदार परिवार वाले सब हालत को देखते हुए रोहित की माँ का मजाक उड़ाते थे और माँ को ताना मारते थे की शहर छोड़ कर गावं वापिस चली जा यहाँ कुछ नहीं होने वाला तेरा कैसे पालेगी अपने 4 बच्चो को किया हैं तुम्हारे पास  माँ ने मना किया और कहा गांव मैं कुछ नहीं होगा मेरे बच्चो का मैं उन्हें इसी शहर मैं पढ़ाऊंगी उन्हें बड़ा आदमी बनाऊंगी पर तुम लोगो के सामने कभी हाथ न फैलाऊंगी माँ का Will Power टुटा नहीं  रियल लाइफ स्टोरी

संघर्ष की कहानी लिखने के लिए सबसे पहले एक फैसला और एक बड़ा कारन Reason होना चाहिए लाइफ मैं कुछ करने के लिए कुछ पाने के लिए जैसे की रोहित  की माँ   के पास था real life motivational story in hindi

ये कहानी आपको सफलता दिलाएगी real life motivational story in hindi

real life motivational story in hindi

माँ के इस फैसले से सब लोग खफा ( नाराज ) हुए  माँ को सताने के लिए घर वालो ने लाइट का Connection तक काट दिया उसे परेशान Torture  करने लगे माँ की संघर्ष की कहानी शुरू हुई माँ थी नहीं ज्यादा पड़ी लिखी सोचा नौकरी करुँगी तो बच्चो का ख्याल कौन रखेगा इसलिए फिर किराने की दुकान चलाने का फैसला लिया जब कोई साथ न दे तो पडोसी ही फरिस्ते बनकर मदद के लिए आगे आते हैं  रियल लाइफ स्टोरी 

और दुकान खोलने के लिए पैसा उधार देते है   दुकान चलाना शुरू किया हर जिम्मेदारी को निभाया बिना बिजली के चिमनी मैं खाना पका कर बच्चो को खिलाया थोड़े पैसे जमा कर बच्चो को स्कूल मैं भेजना शुरू  किया वक्त बीतता जा रहा था परिवार वाले अंदर अंदर जल के खाक हो रहे थे सब कुछ अच्छा होते हूए देख नहीं पा  रहे थे रोहित बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहता था 

 माँ का व्यवहारा अच्छे होने की वजह से पड़ोसियों ने बिजली देकर अच्छे पडोसी होने का  एहसास दिलाया बुरे वक्त मैं जो साथ दे वे ही अपने होते हैं वक्त तेजी के साथ  बीत रहा था  रोहित का बड़ा भाई सोहन भी बड़ा हो चूका था अपनी जिम्दारी निभाने के लिए माँ का काम मैं हाथ बटाने के लिए आगे आता हैं और अपने छोटे भाई बहनो को पढ़ाने के लिए मदद करने लगता हैं मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

real life motivational story in hindi
NATIVE ASYNC

 

बुजुर्ग कह गए हैं की अपने शब्दो मैं इतनी मिठास रखो की आपके बोलने से किसी को  कोई तकलीफ न हो कभी कभी पैसा नहीं व्यवहार आपकी बोलने की मिठास ही सारे काम अपने आप करवा देती हैं जिसका कोई नहीं होता उसका ऊपर वाला होता हैं बस अपने कर्म किए जाओ फल की चिंता मत करो 

जिम्मेदारी के बोझ तले रोहित के २ बड़े भाई रोहन और सोहन पढाई पूरी नहीं कर पाते और अपनी जिमेदारियो को उठाने लगते हैं सोहन की कुछ टाइम के बाद शादी हो जाती हैं फिर रोहन और सोहन किराने की दुकान बंद करके STD PCO  चलाने लगते हैं कुछ टाइम के बाद सोहन एक Finance कंपनी मैं जॉब करने लगता हैं सब कुछ अच्छा चल रहा था तभी सोहन के ऊपर एक केस हो जाता हैं और उसे 3 महीने के लिए जेल भेज दिया जाता हैं मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

 यहाँ से पूरा परिवार वापिस टूट जाता हैं सारे रिस्तेदार परिवार सब मजाक उड़ाते हैं और हसते हैं सब के ताने सुन कर रोहित की माँ काफी परेशान रहने लगती हैं रोहित भी पड़ रहा होता हैं जब उसे कोर्ट के चक्कर  और जेल मैं भाई से मिलने के लिए जाना पड़ता था तो ये सब देखकर वह बहुत डर जाता था उसकी पूरी पढाई डिस्टर्ब हो चुकी थी रोहित ने पूरा मन बना लिया था की अब वो आगे पढाई नहीं करेगा पुरे 3 महीने के बाद सोहन घर आता हैं सब उसे देख कर बहुत खुश होते हैं रियल लाइफ स्टोरी

 हलाकि रोहित को सबने बहुत सपोर्ट किया और कहा की पडले तेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं हैं क्यू की रोहित सबका लाड का था क्यू की सबसे छोटा जो  था इसलिए सबको उससे बहुत उम्म्मीद थी की ये कुछ  लाइफ  मैं बड़ा करेगा हालत अच्छे होते जा रहे थे सबकुछ बढ़िया चल रहा  था पर अचानक से रोहित की माँ पूरी तरह से बीमार हो जाती हैं,

और पूरा घर पूरी तरह से Disturb  हो जाता हैं 4 साल तक बीमार रहने के बाद एक दिन रोहित की माँ भी भगवन के पास चली जाती हैं एक हस्ता खेलता परिवार एक दम से पूरी तरह से बिखर जाता हैं और रोहित का भगवान पर से विशवास उठ जाता हैं और रोहित पूजा पाठ करना सब बंद कर देता हैं रोहित का will power पूरी तरह से टूट जाता हैं  मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स,

 रोहित को कुछ समझ नहीं आ रहा होता हैं माँ के जाने से वो बहुत अकेला फील करने लगता हैं दोस्तों से भी ज्यादा बात  नहीं करता हैं   मानो उसकी पूरी दुनिया ही खत्म हो गई हो  उसका जीने का मन नहीं करता माँ के जाने के बाद उसने अपना घर छोड़ कर कही दूसरे शहर मैं अपना ठिकाना बना लिया 

उसने खुद की जिंदगी दारू के नाम करदी जितना वो कमाता उतना वो दारू मैं उड़ा देता जिन्दा लाश की तरह वो रह रहा था  दिन ब दिन खुद को खत्म करने की तैयारी कर रहा था मानो उसका जीवन पूरा खत्म हो चूका था बस माँ को याद करके अकेले मैं  रोता रहता और भगवन को  कोसता रहता,

real life motivational story in hindi  

हालत कभी भी बदल सकते हैं इसलिए अपने हालत को देख कर कभी घबराना नहीं चाहिए अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं खोना चाहिए ऊपर वाले पर भरोसा रखे जो होगा अच्छा होगा बस वक्त को थोड़ा वक्त दे वक्त बदलने के लिए

real life motivational story in hindi

एक दिन रोहित की मुलाक़ात फेसबुक के जरिये  कृति नाम की लड़की से होती हैं जो की उसके शहर की होती हैं दोनों के बिच काफी बात चित होती हैं दोस्ती कब प्यार मैं बदल जाती हैं उन्हें खुद पता नहीं चलता और रोहित कृति के कहने पर ड्रिंक करना और भगवान पर वापिस भरोसा करना और पूजा पाठ करना  शुरू कर देता हैं रियल लाइफ स्टोरी

उस लड़की के आने से रोहित की लाइफ काफी बदल चुकी होती हैं फिर  एक दिन दोनो की लाइफ U टर्न लेती हैं रोहित को कृति की माँ घर बुलाती हैं शादी की बात करने के लिए रोहित के पास कोई ढंकी जॉब  और  न ही खुद का  घर होता हैं  इसलिए  कृति की माँ शादी के लिए राजी नहीं होती हैं  और दोनों को घर से जाने के लिए कह देती हैं 

दोनों की इच्छा रहती हैं की वो घर वालो की मर्जी से शादी करे पर जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था रोहित की फैमिली भी शादी के खिलाफ थी  पर रोहित की वजह से वे शादी को मंजूरी दे देते हैं रियल लाइफ स्टोरी

पर दोनों फिर अपनी मर्जी से और भगवान के भरोसे मंदिर मैं शादी कर लेते हैं रोहित खुद को प्रूफ करना चाहता था और कुछ करके दिखाना चाहता था  पर उसके पास तो न ढंकी जॉब थी न कोई अच्छा ऐजुकेशन  था,

  उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की वो करे किया उसके पास वक्त बहुत कम था और जिम्मेदारी ज्यादा फिर उसने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे तो  उसे वीडियो ग्राफर बनने का भुत  सवार हुआ  उसने कसम खा ली की मैं अब  बेस्ट वीडियो ग्राफर Videographer  बनकर  दिखाऊँगा  मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स,

real life motivational story in hindi   

द्रण निश्चय ही इंसान की ताकत बनती हैं द्रण निश्चय इंसान को  मानसिक रूप से ताकत वर बनाती हैं  उसका will power strong  और self confidence को बढ़ाती हैं ताकि आप लाइफ मैं कुछ बन सके कुछ Achieve कर सके और Success फुल व्यक्ति बनकर दिखाए, 

और साथ ही रोहित को लिखने का शौक था  वो छोटी छोटी कविता और शायरियां लिखा करता था जब उसे टाइम मिलता तब  और दोनों की लाइफ काफी अछि चल रही होती हैं  रोहित ने सब कुछ यूट्यूब की मदद से सीखा  और शादी के २ साल के बाद ही रोहित अपना वीडियो ग्राफिक और कंटेंट राइटर का काम शुरू कर देता हैं, 

और खूब मेहनत करता हैं  8 साल अपने पेशा Profession  मैं देने के बाद रोहित अपने शहर का सबसे बढ़िया और बेस्ट फोटो Videographer  इंसान बन जाता हैं  और खुद को प्रूफ करके दिखाता हैं, 

और साथ ही साथ अपनी एक बुक्स भी पब्लिश करता हैं और अपनी जिंदगी की संघर्ष वाली कहानी अपनी बुक्स के जरिये सबको बताता हैं  रोहित की बुक्स सभी को अछि  लगती हैं और बुक्स की कॉपी मिलियन्स मैं बिकती हैं  आज रोहित की शादी को  12 साल हो चुके हैं और रोहित का एक बच्चा भी हैं  मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स,

आज रोहित अपनी मेहनत की बदौलत एक Successful इंसान बन गया हैं और आज उसके पास उसकी उम्मीद से ज्यादा सबकुछ हैं  रोहित  लोगो को प्रेणना देता हैं उन्हें मोटिवेट करता हैं की लाइफ मैं कभी भी हार नहीं मानना चाहिए आप जो सोचोगे वो बनोगे बस खुद पर कर भरोसा रखे और अपने काम से प्यार करे अपने काम की इज्जत करे  रियल लाइफ स्टोरी

सपने उन्ही के पुरे होते हैं जो गिर कर संभलकर खुद को आगे बढ़ाने के लिए पेरित करते हैं हर तकलीफो से लड़कर सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं real life motivational story in hindi   

 

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल मैं हमने आपको एक real life कहानी आपको बताई हैं ये कहानी हमें inspire करती हैं और हमें प्रेरित करती हैं लाइफ मैं आगे बढ़ने के लिए इस कहानी के जरिये हम सफलता को पा सकते हैं उसे हासिल कर सकते हम आशा करते हैं की आपको हमारी ये real life motivational story in hindi जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी रियल लाइफ स्टोरी real life motivational story in hindi पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अपनी रॉय हमें निचे कमेंट बॉक्स मैं जरूर दे

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे –  कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment