The Arrogant Donkey Story In Hindi दो घमंडी गधा की कहानी

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं आज कि हमारी कहानी है  The Arrogant Donkey Story In Hindi Ghamandi Gadha Ki Kahani यह कहानी हमें बताएगी की कभी भी हमें घमंड नहीं करना चाहिए   दो घमंडी गधों  में से एक जो पहला वाला गधा है वह काफी घमंडी है उसे अपने ऊपर नाज है कैसे उस घमंडी गधे का घमंड  टूटता है यही इस कहानी का सारांश है तो बने रहिए हमारे साथ और पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा, ( घमंडी गधा की कहानी )

The Arrogant Donkey Story In Hindi

The Arrogant Donkey Story In Hindi दो घमंडी गधा की कहानी

एक गांव में दो व्यापारी रहा करते थे दोनों का व्यापार अलग अलग  था पर दोनों व्यापार के लिए साथ में शहर जाते और साथ में ही वापिस आते हैं पहले व्यापारी जो था उसका बिजनेस हीरे जवाहरात स्वर्ण आभूषणों का था और दूसरे व्यापारी का होलसेल कपड़ों का दोनो ही व्यापारी अपने व्यापार से काफी खुश थे,

उन्हें अपने बिज़नेस से अच्छा खासा मुनाफा हो रहा था और वह लोग सारा सामान अपने अपने गधों पर डालकर  शहर से अपने गांव आते शहर जा कर व्यापार के लिए मॉल लाने का काम वह हफ्ते मैं एक ही बार करते थे ,

 जो पहला वाला व्यापारी था जिसके पास हीरे जवाहरात थे उसका गधा बड़ा ही घमंडी था उसे अपने ऊपर लद्दे हीरे जवाहरात स्वर्ण आभूषणों के मॉल पर काफी घमंड था वह बगल से ही चल रहे दूसरे गधे को देखकर ठहाके लगा लगा कर हंसता और कहता कि मेरे ऊपर तो देखो इतना बेशुमार कीमती सामान जा रहा है,

और तुम्हारे ऊपर तो सिर्फ यह रद्दी के कपड़े जा रहे हैं तुम्हारी कीमत मुझसे कई गुना कम है तुम तो मेरे सामने कुछ भी नहीं हो इतना कहता फिर जोर जोर से हसने लगता वह पूरे रास्ते भर वह दूसरे गधे को बहुत कुछ सुना रहा था उसकी टांग खींच रहा था उसका मजाक उड़ा रहा था पर बिचारा दूसरा गधा चुपचाप पहले वाले गधे की बात सुन लेता था और शांत होकर चुपचाप चल रहा था, 

आगे जाकर कुछ ही दूरी पर कुछ डकैत लोग उन व्यापारियों को  लूटने के लिए उनके पीछे लग जाते हैं डकैतों को देखकर वह दोनों व्यापारी थर थर कांपने लगते हैं उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं और वह वहां से उल्टे पांव दबा कर शहर की ओर भागने लग जाते हैं अपने दोनों गधों को सामान सहित वही छोड़कर,

Read Also > कबूतर और एक मधुमक्खी की कहानी

The Arrogant Donkey Story In Hindi दो घमंडी गधा की कहानी (1)

NATIVE ASYNC

जब सारे डकैत लोग उन दोनों गधे के पास आते हैं और उन्हें घेर कर उन पर लद्दे सामान को चेक करने लगते हैं तब उन्हें दूसरे नंबर वाले गधे के ऊपर बंधा सामान सिर्फ कपड़ो का एक पोटला दीखता हैं डकैत कहते हैं इन कपड़ो का हम किया करेंगे ये हमारे किसी काम के नहीं इस गधे को यहाँ से भगा दो इसका कोई काम नहीं हैं

वहीं दूसरी ओर पहला वाला जो गधा था उसके ऊपर बेशुमार कीमती सामान लद्दा हुआ था उसका सामान देखकर वे सभी डकैत बहुत खुश होते हैं और वह लोग सब मिलकर उस गधे को मारने लगते हैं और उसके ऊपर से पूरा सामान निकाल लेते हैं,

जब वह गधा अपनी जान बचाने की उन डकैतों से भीख मांग रहा था कि मालिक मुझे छोड़ दो जाने दो मुझे मत मारो मुझे जाने दो आपको जो सामान मिल गया हैं उसे रखो पर मुझे जाने दो और गधा फुट फुट कर रोने लगता हैं,

तब उस पर रहम खा कर वे लोग गधे को मारना बंद करते हैं और उस गधे को बिना सामान के वहा से भगा देते हैं तब उसे अपनी गलती का एहसास होता हैं की कभी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए उसे अपने ऊपर हो रहे घमड़ का फल उसे मिल चूका था,

The Arrogant Donkey Story In Hindi दो घमंडी गधा की कहानी (2)

Read Also >  हाथी और एक बकरी की कहानी

सीख ( The Arrogant Donkey Story In Hindi  )

इसीलिए कहते हैं दोस्तों की इंसान को कभी भी अपने ऊपर किसी भी चीज को लेकर घमंड नहीं करना चाहिए घमंड तो चंद दिनों का मेहमान होता है और घमंड में ही इंसान चकनाचूर हो जाता है पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है मिट जाता है इसलिए कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए

( Do Gadhon Ki Kahani ) FAQ 

1. घमंडी गधा कहानी का नैतिक क्या है?

हमें कभी भी अपने ऊपर घमड़ नहीं करना चाहिए क्यू की घमंड एक न एक दिन जरूर टूट जाता हैं

2. गधे का सबसे बड़ा गुण क्या है?

गधा कभी भी आलसी नहीं करता वह कितना भी थका हारा हो पर वह अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करता हैं

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह कहानी Two Donkeys Story In Hindi जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह कहानी पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस कहानी से कुछ सबक सीखने को मिले 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी, Hindi Moral Stories नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

 

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment