हाथी और एक बकरी की कहानी | The Elephant And The Goat Story In Hindi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं आज  हम शेयर कर रहे हैं आप के साथ हाथी और बकरी की कहानी ( The Elephant And The Goat Story In Hindi) Hathi Aur Bakri Ki Kahani  यह कहानी हमें प्रेरणा देती है कि हमें कैसे हिल मिलकर साथ रहना चाहिए और मुसीबत आने पर अपनो की मदद करनी चाहिये अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पुरा आर्टिकल हमारा 

The Elephant And The Goat Story In Hindi

हाथी और एक बकरी की कहानी The Elephant And The Goat Story In Hindi

एक जंगल था जहां पर एक हाथी और बकरी रहा करते थे और वे दोनों  बहुत ही अच्छे दोस्त और गहरे मित्र थे और वे  हर  रोज़ अपना भोजन ढूंढने की तलाश में जंगल में निकलते हैं और भोजन मिलते ही आपस में मिलजुल कर बड़े प्रेम से खाते और मस्त रहते हैं,

एक दिन खाने की तलाश में वह दोनों जंगल में बहुत दूर निकल गए मतलब जंगल के कोने तक पहुंच चुके थे उन्हे खूब जोर से भूख और प्यास लग रही थी तभी वह आगे बढ़े और उन्हें एक नदी दिखाई देती है फिर दोनो ने उस नदी का पानी पीकर अपनी प्यास को बुझाया और शांति  से थोड़ी देर बैठे,

दोनों आपस में बात कर रहे थे कि आज तो हमें भोजन नहीं मिला परंतु हमें पानी तो नसीब हुआ पानी पी कर ही हमें आज काम चलाना पड़ेगा काफ़ी देर बैठने के बाद बकरी का ध्यान नदी किनारे लगे बेर के पेड़ पर  जाता है,

और उस से रहा नहीं जाता है और वह कहती है हाथी भाई जरा आप अपनी सूंड से इस बेर के पेड़ को हिलाए ताकि हम दोनों इस पर लगे सारे बेर आराम से खा सकें और अपनी भूख मिटा सके  हाथी ठीक वैसा ही करता है जैसा बकरी कहती है,

हाथी ने  बेर की डालो को अपनी सूंड  से जोर-जोर से हिलाना शुरू किया तो काफी सारे बेर नीचे गिर चुके थे और बकरी नीचे उन सभी बेरो को बिनने लगी उन दोनों को नहीं पता था कि उस बेर के पेड़ पर एक चिड़िया का घोसला भी है जिसमें उस चिड़िया का एक नन्हा सा बच्चा सो रहा है,

Read Also > दो घमंडी गधा की कहानी

हाथी और एक बकरी की कहानी The Elephant And The Goat Story In Hindi

NATIVE ASYNC

हाथी के जोर से हिलाने से  वह बच्चा घोंसले में से निकलकर नदी में गिर जाता है और नदी मैं बहने लगता है नीचे खड़ी बकरी   की नजर उस बच्चे पर पड़ती है और वह नदी में उसे बचाने के लिए छलांग लगा देती है परंतु बकरी को तैरना नहीं आता था फिर भी वह अपनी जान की परवाह करे बिना उस बच्चे को बचाने के लिए कूद जाति है,

उन दोनों की जान बचाने के लिए हाथी भी उस नदी में कूद जाता है और दोनों को बचाकर किनारे पर ले आता है थोड़ी देर के बाद ही उस नन्हे बच्चे की मां चिड़िया जो की जंगल में भोजन लेने गई थी वह आ जाती है और वह अपनी आंखों से सारा दृश्य देख लेती है,

फिर वह शुक्रिया कहने हाथी के पास जाति है उस दिन से चिड़िया हाथी और बकरी अच्छे और गहरे दोस्त बन जाते हैं चिड़िया उन दोनों को वहां रहने की इजाजत दे देती है फिर चिड़िया और उसका बच्चा हर रोज भोजन की तलाश में जंगल में जाते और कहां किस पेड़ पर कौन सा फल लग रहा है वो आकर हाथी को और बकरी को बताते,

फिर वे सभी लोग भोजन करने उस पेड़ पर जाते और बड़े आराम से अपने दिन बिताते हैं इस तरह से वे सभी अपना जीवन बड़ी ख़ुशी से हिल मिलकर साथ रहकर बिता रहे थे और अपने दिन एंजॉय कर रहे थे,

Read Also > भेड़िये और मेमने की एक  कहानी

हाथी और एक बकरी की कहानी The Elephant And The Goat Story In Hindi

खुशियां तो बांटने से मिलती है दबाकर रखने से नहीं इसलिए खुल कर जिओ और खुशियों को बांटते रहो 

Read Also >  कबूतर और एक मधुमक्खी की कहानी

सीख ( Hathi Aur Bakari Ki Kahani Moral )

इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है की हमें हमेशा दूसरों के प्रति अपना व्यवहार साफ रखना चाहिए और मुसीबत आने पर अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए और हमेशा मिल जुल कर एक साथ रहना चाहिए ,

और यदि गलती से भी एक दोस्त से गलती हो जाए तो उसे तुरंत सुधारने का मौका गंवाना नहीं चाहिए और मुसीबत के वक्त हमेशा एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए,

( The Elephant And The Goat Story In Hindi ) – FAQ  

1 . बकरी की कहानी का नैतिक क्या है?

हमें कभी भी किसी का कोई बुरा नहीं करना चाहिए अगर हमारी गलती से किसी का नुकसान होता है तो हमें उसे तुरंत मान लेना चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए और एक दूसरे के बीच होने वाले मनमुटाव से हमें बचना चाहिए

2 . हाथी और दोस्तों के बारे में कहानी क्या है?

जंगल में हाथी सबसे बड़ा और खतरनाक दिखने वाला जानवर होता है सारे जानवर उससे दोस्ती करने से कतराते थे पर उसने जब चीते से उन सभी जानवरों की जान बचा ली तो सभी को लगा कि हाथी नेक और शरीफ हैं उसके बड़े बड़े दांत है तो क्या हुआ लेकिन उसका दिल एकदम छोटा है और वह बहुत अच्छा है इसलिए हमें उससे दोस्ती करनी चाहिए

3 . बकरी किसका प्रतीक है?

बकरी गरीब जनता का प्रतीक है

 

Conclusionनिष्कर्ष

दोस्तो हम आशा करते हैं कि आप को हमारा यह आर्टिकल  Elephant And Goat Story In Hindi जरूर पसंद आया होगा यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह लोग भी इस आर्टिकल से कुछ सीख सकें और अपने इरादों को नेक बना सके  आप का एक आर्टिकल शेयर किया गया हमें प्रेरणा देता है ऐसे नए-नए प्रेरणादायक मोरल स्टोरी लिखने के लिए 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

 

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]

 

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment