आसान smart तरीका चतुर or chalak kaise bane in hindi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओ – आज हम आपको आसान smart तरीका चतुर or chalak kaise bane in hindi इसके बारे मैं फुल Details  मैं Guide करने वाले हैं  आज के समय के अनुसार एक  चतुर चालक  इंसान को ही सबसे ज्यादा इज्जत or  सम्मान  के साथ पूछा जा रहा हैं

ऐसे लोग हर छेत्र मैं सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं  और अपना नाम बना रहे हैं ऐसे चतुर चालक लोगो से ही हम जैसे लोग Inspired हो रहे हैं और इनके जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं, 

एक चतुर चालक व्यक्ति मैं बहुत सारि खासियत होती हैं तभी वो चालक इंसान बन पाता हैं और यदि आप भी सोच रहे हैं की चालक इंसान कैसे बने तो चालक बनना कोई मुश्किल काम  नहीं हैं बहुत ही आसान तरीका हैं चालक इंसान बनने  का  आज वो तरीका वो खूबी हम आप को बताएंगे जो हर एक चंट चतुर चालक इंसान के अंदर रोम रोम मैं बसी होती हैं, 

बस चालक इंसान के अंदर कुछ खुबिया  होती हैं जो ओरो से उसे अलग बनाती हैं आपको भी वो खूबी अपने अंदर उतारनी होगी और इस आर्टिकल मैं हम आपको चतुर or chalak kaise bane इसके बारे मैं Tips बताने जा रहे हैं अंत तक बने रहिए और पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा,  

chalak kaise bane in hindi

chalak kaise bane चाणक्य जी ने अपनी चाणक्य निति के अनुसार कई सारे राज हमारे सामने रखे हैं जिसके बल पर हम आसानी से चतुर चालक इंसान बन सकते हैं आप चाहे तो चाणक्य निति पड़ सकते हैं

उसमे से ही कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके हैं जिसे इस्तेमाल करके  हर इंसान बड़ी आसानी से एक चालक इंसान बन सकता हैं इसके बाद आपको कोई भी इंसान पागल नहीं बना पाएगा 

हर इंसान चालक इंसान बनना चाहता हैं चालक इंसान बनने के लिए कुछ बाते हैं जिन्हे हमें हमेशा अपने ध्यान मैं रखना चाहिए इन्ही बातो को ध्यान मैं रखकर इंसान बड़ी आसानी से चंट और चतुर चालक इंसान बन सकता हैं तो आईये सीखते है की  चतुर or chalak kaise bane in hindi 

Read Also – Anger control tips

1. Awarenessजागरूकता 

chalak kaise bane

NATIVE ASYNC

किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपके पास उस काम की पूरी जानकारी Knowledge का होना बहुत जरुरी है किसी भी काम को करने से पहले उसकी बारीकियों को समझना और उसका नुकसान or फायदा देखना बहुत जरुरी हैं कब कहा कैसे one by one step लेना हैं और कैसे आगे बढ़ना हैं उस पर अच्छे से research आपको पहले करना हैं

फिर अपने दिमाग मैं उसकी Mind mapping करना हैं और फिर उस काम को पुरे Perfection के साथ Finished खत्म करना हैं फिर उस काम मैं सफल Success होकर दिखाना हैं ये एक चतुर चालक इंसान की निशानी होती हैं क्यू की वो पूरी तरह से जागरूक aware रहता हैं or  मानसिक रूप से strong होता हैं आप भी अपनी Awareness जागरूकता को आज ही बढ़ाएं और एक चालक इंसान बने,

2. भावनाओँ पर काबू करे 

chalak kaise bane

एक चतुर चालाक इंसान वही होता हैं जो अपनी भावनाओँ ( Emotions ) को काबू मैं रखता हैं अपना दर्द किसी को नहीं बताता है उसे रोना भी आए तो अकेले मैं रो लेता हैं  बैठ कर ठेहर कर अपनी समस्या का समाधान खुद से निकाल ही लेता हैं वो किसी पर Depend नहीं होता 

अपने फैसले वो Practical तर्क के Level पर निणर्य लेता हैं वो सामने वाले को कभी भी ये महसुस नहीं होने देता की उसके अंदर भी कुछ दर्द है ऐसा करके वो अपना Self confidence Level बढ़ाता हैं और अपने Will Power को मजबूत बनाता हैं और हर समस्या का समाधान बड़ी आसानी से चतुर और चालक तरीके से निकाल लेता हैं 

जिन्हे अपने Emotion अपनी भावनाओँ पर Control नियंत्रण करना नहीं आता वो हमेशा तकलीफो से जूझते हैं और अपना दर्द कुछ यू बया करते हैं 

मैंने अपना दर्द तुम्हे सुनाया ( बताया ) अपना मान कर तुम्ही ने मुझे तबाह कर दिया पराया समझ

Read Also – Self Improvement tips 

 3.  अपना समय का सही इस्तेमाल करना सीखे 

समय का सही इस्तेमाल करना यदि आपको बखूभी आता हैं तो आप एक स्मार्ट  चुतर चालाक इंसान हैं अगर नहीं आता हैं तो आप सबसे बड़े मुर्ख इंसान है ये बात आपको मेरी थोड़ी से कड़वी जरूर लगेगी पर यही सच है एक चतुर इंसान अपने  काम को लेकर समय को लेकर बड़ा Serious  रहता हैं,

क्यू की वो अपने समय की वैल्यू value  बखूबी समझता है उसे पता होता है की यदि ये समय आज  मेरे हाथ से चला गया तो दोबारा मैं इसे कभी खरीद नहीं पाऊँगा चाहे मेरे पास अरबो- खरबो रुपए ही क्यू न हो वो मेरे लिए पूरी तरह से बेकार होंगे, 

वो पूरी तरह से Aware होता हैं और फटा फट हर काम को खत्म करके आगे बढ़ता चला जाता है वो रुकता नही  इसलिए एक चतुर चालक इंसान वही कह लाता है जिसे अपने समय का सही ( सदुपयोग ) इस्तेमाल करना बखूबी  आता हैं आप कब अपना समय सही तरह से इस्तेमाल करना सिख रहे हैं निचे कमेंट मैं हमें जरूर बताइये-गा , 

4. अपने काम से काम रखे 

एक समझदार चतुर और चालक इंसान वही होता हैं जो अपने काम से काम रखता हैं जरुरत पड़ने पर उतनी ही बाते करता हैं जितनी की उसे जरुरत हैं वो अपना समय फालतू की चीजों मैं बर्बाद नहीं करता हैं,

 वो अपने समय को Consume करता हैं और समय बर्बाद होने से खुद को बचाता हैं ताकि उसे कुछ Extra टाइम मिल सके कुछ करने के लिए सोचने के लिए ऐसा करके वो खुद को एक चंट और चालक इंसान बना पाता हैं ,

याद रखे आप जितना कम बोलेंगे उतनी ही आपकी Respect बढ़ेगी लोग आपका सम्मान करेंगे हमेशा तर्क की बातो को तबज्जो दे  को अच्छे से खुद को Present करे अपनी खुद की  वैल्यू करवाना अपने हाथ मैं होता हैं याद रखियेगा सिर्फ अपने काम से काम रखियेगा ,

Read Also – Overthinking control

5. अपनी कमजोरियाँ किसी को न बताए 

अपनी कमजोरी किसी को बताना मानो अपनी बरसो की जमा पूंजी को खुद से ही लुटवाने के बराबर हैं जब तक आपको इस बात का एहसास होगा सामने वाला आपको बर्बाद कर चुका होगा आइये समझते  हैं कैसे जैसे की जब आप किसी इंसान पर भरोसा करके उसे अपनी कमजोरियाँ ( दर्द ) बता देते हैं, 

तो सामने वाला आपकी कमजोरियों का गलत फायदा उठा लेता हैं जब तक आपको उस चीज की भनक लगे तब तक तो वो आपको  लूट कर जा चूका होता हैं आपके पास सिवाय पछताने कुछ नहीं बचता आपकी एक गलती आपको पूरी जिंदगी भर इस बात का एहसास करवाती हैं ,

काश आपने अपनी तिजोरी की चाबी उसके हाथ मैं न दी होती सामने वाला तो आपसे ज्यादा चंट चतुर चालक निकला जो आपको बर्बाद करके चला गया इसलिए Aware रहिये और चतुर चालक बनिए अपनी कमजोरियों को किसी के सामने बया न करे  

6. पहले सोचे फिर बोले 

chalak kaise bane

कई लोगो को मैंने देखा हैं जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं उन्हें खुद नहीं पता चलता की वे किया बोल रहे हैं आपके बोलने से सामने वाले को तकलीफ हो सकती हैं आपके बोलने से सामने वाले की नजर मैं आपकी Reputation कम हो सकती हैं ऐसा करने से आप पड़े लिखे व्यक्ति Educated दिखाई नहीं पड़ते आपका सम्मान कम हो सकता हैं लोग आपको हलके मैं लेने लगेंगे ,

चंट चतुर और चालक इंसान कभी भी जल्दबाजी मैं  बिना सोचे समझे कभी भी कुछ नहीं बोलता न ही कुछ करता हैं उसे बखूबी पता होता हैं की मेरे ऐसा करने से मुझे ही नुकसान होगा मेरी ही Personality ख़राब होगी ,

एक चतुर चालक इंसान हमेशा सोच समझ कर ही बोलेगा आप जितना polity सामने वाले को Answer करते हो सामने वाला उतना ही आपकी Respect करता हैं सोच समझ कर बोलने से आपकी वैल्यू बढ़ती हैं आपकी बात मैं उतना दम बढ़ता हैं लोग आपको एक सम्मान भरी द्रस्टी से देखने लगते हैं ,

Read Also – सबसे बड़ा रोग किया कहंगे लोग      

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल मैं हमने आपको चालक कसे बने इसके बारे मैं फूल Detail मैं Guide किया हैं आप भी इन टिप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से चंट चतुर चालक  इंसान बन सकते हैं  हम आशा करते हैं की आपको  हमरा ये आर्टिकल chalak kaise bane जरूर पसंद आया होगा 
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अपनी रॉय हमें निचे कमेंट बॉक्स मैं जरूर दे

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment