श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार बंधुओं आज हम आपको बताएंगे बच्चों के लिए नैतिक कहानी क्या है? नैतिक कहानियों से हम बच्चों को ज्ञान दे सकते हैं उन्हें सही और गलत के बीच का भेद बता सकते हैं आइए समझते हैं पूरी जानकारी के साथ और पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारे साथ, ( What is the moral of the story for kids? )
बच्चों के लिए नैतिक कहानी क्या है? What is the moral of the story for kids?
बच्चों के लिए नैतिक कहानियां वह होती हैं जिसमें नैतिकता और अच्छे और बुरे के कार्यों के बीच का अंतर समझाने का हम प्रयास करते हैं यह कहानियां बच्चों को सही और गलत के बीच का अंतर समझने और सही मार्ग पर चलने के लिए उन्हें प्रेरित करता है,
नैतिक कहानियां का मुख उद्देश होता है बच्चों को मनोरंजन के साथ में शिक्षा देना जिससे बच्चों के चरित्र में उन्नति हमें देखने को मिले ,
1. मूल्य संदेश –
जैसे नैतिक कहानियों में स्पष्ट मूल्य संदेश इन कहानियों का प्रमुख उद्देश्य है कि विशिष्ट मूल्य संदेश को समझाना यह संदेश बच्चों को सही और गलत के बीच अंतर को समझाने में मदद करता है,
2. सरल और सहज भाषा
सरल और सहज भाषा कहानियों को सरल और सहज भाषा में लिखा जाता है ताकि बच्चे आसानी से उसे समझे और पढ़ सके,
3. कार्य प्रतियोगिता
संवाद और कार्य प्रतियोगिता कहानियों में प्रमुख पात्रों के द्वारा दिखाए जाने वाले उदाहरण बच्चों को मूल्यों को समझाने में मदद करते हैं संवाद की मदद से बच्चे समय पर परीक्षण कर सकते हैं और उनकी प्रैक्टिस कर सकते हैं और उनसे कुछ सीख कर सही कार्य कर सकते हैं,
4. लोकन कहानी
संदेश की पूर्ण लोकन कहानी के अंत में संदेश को फिर से दोबारा जाता है ताकि बच्चे इसे याद रख सके और उसका पालन कर सकें,
5. सुंदर चरित्र का निर्माण
सुंदर चरित्र का निर्माण कहानी के पात्रों सुंदरता से उनके कार्यों के माध्यम से मूल्यांकन किया जाता है और उन्हें प्रस्तुत करने के लिए बनाया जाता है,
6. नायक का निर्माण
नायक का निर्माण कहानी में एक नायक का निर्माण किया जाता है जो समस्याओं का समाधान करता है और मूल्यों के प्रति सच्चा निष्ठा रखता है नायक की बताई गई कहानी द्वारा बच्चों को आदर्श दिखाया जाता है,
इस तरह की नैतिक कहानियां बच्चों को नैतिकता और मूल्यों की महत्वपूर्ण था को समझाने में मदद करती है और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है,
नैतिक कहानी क्या है यहां एक छोटी नीति कहानी है जिसमें मूल्यों और नैतिकता का महत्व दिखाया गया है,
Read also > सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है
ईमानदार लकड़हारा
यह कहानी है एक छोटे से गांव के एक लकड़हारे की जिस का नाम रामू था और इसका काम था लकड़ियों की कटाई करना और वह अपना काम पूरी ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ करता था रामू की ईमानदारी के दूर-दूर तक के चर्चे थे,
एक बार रामू जंगल में लकड़ियां काट रहा था लकड़ियां काटते काटते बड़े से पेड़ के पीछे उसे एक संदूक दिखाई देता है जब वह उस संदूक को खुलता है तो उसमें उसे बहुत सारा सोना चांदी मिलता है रामू के मन में एक बार लालच जाग उठता है,
और वह सोचता है कि मुझे कोई देख नहीं रहा क्यों ना मैं इसे अपने साथ ले जाऊं रामू का मन नहीं मानता है और उसकी आत्मा उसे उस संदूक को ले जाने के लिए इजाजत नहीं देती है रामू खुद से कहता है कि यह गलत है
रामू ने उस संदूक को झाड़ियों के पीछे छुपा दिया और अपने मालिक को बुलाकर वह लेकर आया और पूरी इमानदारी के साथ अपने मालिक को सब कुछ बता दिया उसके मालिक ने उसे शाबाशी दी और उसके काम की तारीफ की और उसे बड़ा इनाम दिया
इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें हमेशा ईमानदारी और सच्चाई के पथ पर चलना चाहिए लालच का बीज हमें नहीं बोना चाहिए चाहे हमारे सामने कैसे भी मौका है किसी भी परिस्थिति क्यों ना आ जाए हमें झूठ बोलना या चोरी करने का कोई अधिकार नहीं
और साथ ही साथ यह कहानी हमें यह भी सिखाती है कि ईमानदारी से काम करने से हमें सफलता मिलती है और हमारे जीवन में बड़ी समृद्धि आती है
Read Also > सबसे छोटी नैतिक कहानी कौन सी है
ईमानदार दोस्त
दोस्तों एक समय की बात है एक छोटे से गांव में राजू और भोलू नाम के दो लड़के रहते थे भोलू थोड़ा सा उत्साही बच्चा था उसका एक अच्छा दोस्त राजू भी था जिसकी उम्र राजू से कुछ वर्ष बड़ी थी राजू और भोलू हमेशा साथ खेलते और घूमते फिरते थे,
एक दिन राजू और भोलू गांव के बाहर एक घने जंगल में खेलते खेलते पहुंच जाते हैं वहां पर एक बड़े से पेड़ पर बहुत सुंदर फल लग रहे होते हैं और उस पेड़ पर एक मधुर आवाज गूंज रही होती है जो एक कोकिला अपनी ध्वनि छोड़ रही होती है,
ध्वनि की आवाज से वह दोनों खूब आनंद उठा रहे थे और वह दोनों आपस में बात कर रहे थे कि यह ध्वनि कितनी प्यारी और मधुर है लेकिन क्या हम इन फलों को तोड़ सकते हैं क्योंकि इन्हें देख कर के तो हमारे मुंह में पानी जो आ रहा है,
राजू ने मुस्कुरा कर भोलू से कहा कि भोलू इन फलों को तोड़ने से पहले हमें इस पेड़ के मालिक के बारे में भी सोचना चाहिए कि उसने कितनी मेहनत से इन फलों को और इन वृक्षों को इतना बड़ा किया है हमें बिना इजाजत के इन फलों को नहीं तोड़ सकते,
भोलू ने राजू की बात मान ली और वह पेड़ के मालिक के पास गए और मालिक से उन्होंने इजाजत ली और कहा कि हमें कुछ फल खाने के लिए चाहिए क्या आप हमें दे सकते हैं मालिक ने कहा कि में तुम्हें खाने के लिए दे तो सकता हूं लेकिन एक शर्त है,
मेरी जितने तुम्हें जरूरत हो उतने ही तुम इन फलों को तोड़ ना वरना मैं तुम दोनों को दुबारा कभी यहां आने नहीं दूंगा और वे दोनों ने उस मालिक की बात को मान लिया,
अब राजू और भोलू खुशी-खुशी उन फलों को तोड़ने लगे और खाने लगे और खूब आनंद लेने लगे और मालिक ने उन बच्चों को समझाया कि हमेशा दूसरों के हक का ध्यान रखना चाहिए और उन की अनुमति के बिना किसी भी चीज को नहीं लेना चाहिए,
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि नैतिकता क्या है और हमें हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए हमें दूसरों के हक का और उनके बारे में हमें पहले सोचना चाहिए और अपनी ईमानदारी का परिचय देना चाहिए,
Read also> भूखी चिड़िया और बढ़ई की कहानी
Moral Stories in Hindi
आपने हमने बचपन में कई सारी नैतिक कहानियां सुनी और पड़ी है इस कैटेगरी में हम आपको बहुत सारी नैतिक कहानियों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़कर आप को अच्छी सीख मिलेगी यह moral stories in hindi ( नैतिक कहानियां ) आप छोटे बच्चों को सुना सकते हैं जिससे बच्चे अच्छी बातें तो सीखेंगे ही साथ में उन्हें शिक्षा भी मिलेगी,
एक विशेष तौर पर देखा जाए तो नैतिक कहानियां ऐसी कहानियां होती है जिनमें नैतिकता के साथ-साथ उनके पीछे जो शक्ति होती है जो पावरफुल मैसेज छुपा होता है वह इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है और यह नैतिक कहानियां इंसान को बेहतर इंसान कैसे बनना सिखाती है
नैतिक कहानिया इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है आप को एक बार इसे वापस याद करने की बस जरूरत है क्या आप वापस तैयार है बच्चे बनने के लिए नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए तो आपका बाहें फैला कर स्वागत है हमारे चैनल पर www.ganeshkushwah.com भूलेगा नहीं साला,,,
Conclusion – निष्कर्ष
मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बच्चों के लिए नैतिक कहानी क्या है What is the moral of the story for kids? काफी पसंद आया होगा यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करें ताकि वे लोग भी इस कहानी से कुछ शिक्षा ग्रहण कर सके और अपनी जिंदगी को बदलने का प्रयास कर सकें,
ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं ,
अपना कीमती ⌚ हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
राधे कृष्णा