गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani 

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नमस्कार मित्रों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani आपके साथ साझा करने जा रहे हैं इस कहानी में बताया जाएगा की सलाह किन से लेना चाहिए और किन से नहीं और सलाह का क्या असर आपकी लाइफ में देखने को मिलता है एक इस कहानी में एक गधा है 

जो एक सुरीला गाना गाना चाहता है और एक मच्छर से सलाह मांगता है उसे बदले में सलाह क्या मिली होगी  क्या गधा कभी सुरीला गाना गा पाएगा जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा  ( Gadha Aur Dhobi Ki Kahani, ) 

Gadha Aur Dhobi Ki Kahani  

 

गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani   एक गांव में एक धोबी रहा करता था जो पूरे गांव के गंदे कपड़े धोता था और उसके पास में एक गधा था जो कि बहुत मेहनती था  मेहनती होने की वजह से उसका मालिक यानी कि वह धोबी उस गधे का पूरा ख्याल रखता था उसे अपना बेटे जैसा रखता था 

गधे के तबेले के पास में ही एक संगीतकार का घर था जहां पर पूरे दिन संगीत की क्लासेस चलती थी संगीत को सुनकर गधे के मन में ख्याल आता है कि यार 1 दिन में भी सुरीला गाना गाऊंगा और सबको गाना सुना कर दिखाऊंगा कि मैं भी किसी से कम नहीं हूं मेरी आवाज में भी दम है

कुछ दिनों के बाद 1 दिन रात के वक्त गधे को नींद नहीं आ रही थी जैसे तैसे वह आंख बंद करके सो रहा था तभी थोड़ी देर बाद मच्छर के गाने गुनगुनाने की आवाज उसे सुनाई देती है जब वह गधा आवाज सुनता है तो उसे बड़ी पसंद आती है

वह मच्छर की सुरीली आवाज में खो जाता है और मन ही मन सोचता है कि काश में भी मच्छर की तरह गाना गाना सीख लेता मेरी भी आवाज इतनी अच्छी होती सुरीली होती तो मेरा मालिक भी मुझसे कितना खुश होता मुझे कितना ज्यादा प्यार करता

Read Also> खरगोश और उसके दोस्तों की हिंदी कहानी

गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani  (1)

NATIVE ASYNC

गधा मायूस हो जाता है और सोचने लगता है गधे की हालत देखकर मच्छर गधे के पास आता है और उससे कहता है कि गधे भाई तुम्हें क्या हुआ है तो गधा अपना दुखड़ा उसके सामने रोता है और मच्छर से कहता है

कि मेरी भी दिली तमन्ना थी कि मैं भी सभी को अपनी सुरीली आवाज से अपने गाने पर नाचने पर झूमने पर मजबूर कर दूं और उन सभी लोगों से मैं प्यार बटोर सकूं मैं भी अपना सुरीला गाना गाने वाला बनना चाहता था

अब उस मच्छर ने गधे से कहा कि गधे भाई तुम भी गाना गा सकते हो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है एक बार ट्राई करके देखो गधे ने मच्छर की बात मान ली  और गाना गाना शुरू कर दिया गधे ने अपनी ही आवाज सुनी तो उसे पसंद नहीं आई

और कहने लगा कि मेरी आवाज कितनी  बेसुरी है मेरी आवाज कौन सुनेगा मेरी आवाज अच्छी नहीं है और इतना कह कर वो फिर से  उदास हो गया उदास होकर बैठ गया ( Gadha Aur Dhobi Ki Kahani, ) 

तब उस मच्छर ने उससे फिर कहा अरे गधे भाई अगर तुम्हें अपनी आवाज को मधुर और सुरीली बनाना है तो तुम्हें मेरी तरह रोज पानी पीना होगा आप आप जितना ज्यादा पानी पियोगे आपकी आवाज इतनी मधुर और सुरीली होती चली जाएगी मच्छर की यह बात सुनकर गधा खुश हो गया और अगले दिन से खाना खाना उसने बंद कर दिया बस उसने दिनभर पानी पीना शुरू कर दिया 

वक्त बिता दो से 4 दिन हो चुके थे गधा बिल्कुल भी खाना नहीं खा रहा था मालिक ने भी उस पर ठीक से ध्यान नहीं दिया कि गधा चारा खा रहा है या नहीं खा रहा है 1 दिन मालिक ने उसे खाना दिया और कुछ देर के बाद आकर देखा तो खाना जैसे कि जैसा उसे मिला फिर मालिक ने गधे को ठीक से देखा तो वह कमजोर नजर आ रहा था

धोबी को लगा कि शायद इसकी तबीयत ठीक नहीं है इस वजह से यह खाना नहीं खा पा रहा है धोबी उसे एक वेद के पास ले जाता है वेद उस गधे को देखकर कुछ दवाइयां देता है और धोबी से कहता है कि इसे टाइम टू टाइम दवाइयां देते रहना और एक हफ्ते बाद मुझे फिर से बताना कि गधे ने दवाइयां पूरी खत्म की या नहीं की धोबी और गधा वापस अपने घर आ जाते हैं ( Gadha Aur Dhobi Ki Kahani, ) 

सुबह होते ही धोबी ने अपने गधे को दवाई देना शुरू की कुछ दिन बीतने के बाद में धोबी ने फिर देखा कि उस गधे पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था क्योंकि गधा बिल्कुल खाना खाई नहीं रहा था और दिन पर दिन वह गधा कमजोर और पतला होते जा रहा था

गधे को देख कर धोबी बड़ा चिंतित हो गया उसने सोचा कि ऐसा क्या हो गया है मेरे गधे को कि वह खाना तक नहीं खा रहा है ऐसी किसकी बुरी नजर लग गई है मेरे गधे को जिसकी वजह से उसकी ऐसी हालत हो गई है 

Read Also> भालू और लालची किसान की हिंदी कहानी

गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani  (3)

गधे का हाल पास में ही बंधे पड़ोसी के अस्तबल में घोड़ा सब कुछ देख रहा था उस घोड़े ने उस गधे को समझाते हुए कहा कि गधे भाई अगर आप मेरी बात ध्यान से सुनो तो मैं आप को पूरा माजरा समझाता हु ( Gadha Aur Dhobi Ki Kahani, ) 

मैं दौड़ने में नंबर वन हूं मेरी कोई बराबरी नहीं कर सकता मैं इस काम में माहिर हूं यह बात आप भी अच्छे से जानते हैं  यदि आप मेरी तरह तेज दौड़ना चाहते हो और नंबर वन पोजीशन पर आना चाहते हो तो आप कभी नहीं आ सकते उसी तरह आप उस मच्छर की तरह गाना चाहते हो तो आप कभी नहीं गा सकते

क्योंकि वह उस काम में माहिर है उसके काम को आप सम्मान दीजिए उसे समझिए पर आप उसकी कभी नकल मत कीजिए क्योंकि हर इंसान में अपना 1 गुण होता है 

यदि मैं तुम्हारी तरह इतना सारा बुझा लेकर चलु उठाने की कोशिश करूं फिर भी मैं उठा नहीं सकता क्योंकि तुम इस काम में माहिर हो और इसकी वजह से तुम्हारा मालिक तुम्हें खूब प्यार करता है और खूब सारा ख्याल भी रखता है समझ रहे हो ना 

हर किसी में अपने  गुण होते हैं आप हर किसी की तरह कभी नहीं बन सकते ना कभी आप किसी से अपनी तुलना कीजिए आप जैसे हो वैसे ही रहिए आप किसी की नकल मत कीजिए आपने नकल करने की कोशिश की तभी तो आप की हालत ऐसी हो गई मुझे तो तरस आता है आपकी हालत को देखकर 

घोड़े की बात से गधा बहुत प्रभावित हुआ और उसने अपना सुरीला गाने गाने वाला सपना छोड़ दिया और अगले ही दिन से वह अच्छे से खाना खाने लगा धोबी ने अपने गधे को चारा खाते हुए देखकर बहुत खुश हुआ और उसे लगा कि हकीम की दवा काम कर गई और धोबी उसे और अच्छे से खाना खिलाने लगा और उसके लिए खूब सारा चारा भी लेकर आया ताकि वह ठीक से खा सके और पहले की तरह तंदुरुस्त और हेल्दी हो सके  ( Gadha Aur Dhobi Ki Kahani, ) 

सीख (Gadha Aur Dhobi Story In Hindi Moral)

  • दूसरों की काम की नकल करने से बचें अपने अंदर के टैलेंट को अपने हुनर को पहचानो उसकी कदर करो किसी के जैसा मत बनो आप अपने जैसा बनो आपके अंदर क्या है उसे पहचानो फिर उसका सम्मान करें 

 

  • नकल करने में भी अकल की जरूरत होती है और उस अक्ल का इस्तेमाल अपने गुण को पहचानने में लगाओ ना कि उसे किसी और के जैसा बनने में लगाओ 

Read Also>  ऊंट और जेब्रा की हिंदी कहानी


Conclusionनिष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल गधा और धोबी की हिंदी कहानी Gadha Aur Dhobi Ki Kahani जरूर पसंद आई होगी यदि आपको हमारी स्टोरी  पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी अपने गुण की पहचान हो सके और वे लोग भी कभी किसी को देखकर नकल ना करें 

ऐसी ही नई-नई प्रेरणादायक मोरल स्टोरी नैतिक शिक्षा का ज्ञान बटोरने के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

 अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment