inspiration  प्रेरणा दायक कहानी sabse bada rog kya kahenge log

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं : Why Do You Kill Your Talent sabse bada rog kya kahenge log आप अपनी प्रतिभा को क्यों मारते हैं क्यू लोगो की बात सुनते हैं क्यू खुद को  आगे बढ़ने से  रोकते  हैं  क्यू अपने Talent  की कद्र नहीं करते हैं, अपने सपनो को पूरा करना हैं तो लोगो की बातो को अनसुना करना पड़ेगा क्यू की सपने आपने देखे हैं लोगो को फर्क नहीं  पड़ता

sabse bada rog kya kahenge log, लोगो की बातो को अगर आप सुनना शुरू कर देंगे तो  Life  मैं आप  कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए की लोग आपके  बारे मैं किया कह रहे हैं,

आप को खुद को हमेशा  आगे बढ़ने के लिए  Inspire  करते रहना हैं दूसरे से पहले खुद के बारे मैं सोचना हैं अपने सपने को पूरा करने के लिए भागना हैं क्यू की दुनिया का सबसे बड़ा रोग  किया कहंगे लोग  इस रोग से आपको बचना हैं,

लोगो का काम हैं कहना और आपका काम हैं उन्हें नजर अंदाज करना तो आइये इस लेख मैं एक छोटी सी Inspiring  Story  से समझते हैं 

मोटिवेशन inspiration  प्रेरणा दायक कहानी

Sabse Bada Rog Kya Kahenge Log  

ये कहानी हैं एक सुरेंदर नाम के एक लड़के की सुरेंदर का बचपन से ही एक सपना रहा हैं अपने कंधे पर ३ स्टार लगाने का यानि की Police Officer  बनने का  अपनी पढाई पूरी करने के लिए सुरेंदर अपना गांव छोड़कर एक बड़े शहर आ जाता हैं  पढाई के साथ साथ सुरेंदर अपना खर्च निकालने के लिए पार्ट टाइम मैं एक ऑटो गेराज पर काम करने लगता हैं,

 वैसे तो उसे पढाई का पूरा खर्चा पिताजी देते थे  पर घर की परिस्थिति और अपने पिताजी का ज्यादा खर्चा न हो इसलिए वो  काम करने लगता हैं और अपने सपनो को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करता है ,

 वक्त भी रेत की तरह फिसलता जा रहा था और सुरेंदर अपने ख्याब को पूरा करने के लिए दिन रत एक कर रहा था पर उसका कही भी कुछ Selection नहीं हो पा रहा था  सायद किस्मत को और ही कुछ मंजूर था  वक्त के साथ साथ उसकी पढाई भी  पूरी खत्म हो जाती हैं ,

 सुरेन्दर ने पढाई मैं B.com के साथ ही M.com  की Degree  भी हासिल की हैं 

Sabse Bada Rog Kya Kahenge Log  

NATIVE ASYNC

अब वक्त ये था की सुरेंदर को एक अछि सी Multinational  Company  मैं जॉब कर लेना चाहिए  सुरेंदर ने जॉब के लिए कई सारी Company  मैं interview  दिए सब जगह से उसे fresher  होने की वजह से उसे ८-१० हजार तक की  जॉब के ही Offer आ रहे थे  सुरेंदर ने उस  जॉब को Accept   किया और जॉब स्टार्ट कर दी

 कुछ दिनों के बाद  सुरेंदर की शादी हो  जाती हैं और फिर एक जवाबदारी उस पर आ  जाती  हैं   जॉब करते करते उसे तक़रीबन 10 Month  हो चुके थे Actual मैं उसे जॉब करके अंदर से  खुसी नहीं मिल रही थी सुरेंदर को एक दिन Realize   हुआ की  यार मैं कब तक ऐसे ही और कब तक ये जॉब के सहारे अपना जीवन  बिताऊंगा

 वो जॉब तो कर रहा था पर उसका मन नहीं था जॉब करने का फैसला तो उसने बस अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के कहने पर लिया  था उसने एक दिन अपने दिल की बात अपने पिताजी से कही  कहा की मैं और अब जॉब नहीं करना चाहता मेरा मन नहीं लगता जॉब करने मैं  पिताजी ने कहा की फिर किया करोगे तुम  सुरेंदर ने कहा की मैं अब Business करूंगा पिताजी ने कहा किस चीज का सुरेंदर को किसी और Business का Ida तो था नहीं उसने ऑटो गेराज का ही Suggestion अपने पिताजी को दिया,

 पिताजी ने गुस्से मैं  कहा की तुम्हे इसलिए ही पढ़ाया था की तुम गेराज खोलोगे

लोग किया कहंगे समाज किया कहेगा तेरे दोस्त हसेंगे तुझ पर रिस्तेदार किया कहंगे की इतना पढ़ लिखने का किया फायदा गेराज  ही चलाना था तो क्यू  इतना समय और पैसा अपनी पढाई पर खर्च किया गेराज तो कोई भी चला लेगा

 सुरेंदर ने अपने पिताजी को समझया की पिताजी मैं अभी १० हजार  कमा रहा हु मैं आने वाले 10 साल तक यदि जॉब करता हु तो मेरी ग्रोथ रेट १०-15 % तक बढ़ेगी १० साल के बाद मैं लगभग 40-50 हजार रुपए  महीना कमाऊँगा तब तक महंगाई कितनी बढ़ चुकी होगी,

 और मैं कब अपने सपने पुरे करूंगा मैं कब अपनी लाइफ को अच्छे से जियूँगा मुझे पूरी जिंदगी जॉब नहीं करना पिताजी भले ही Business  से मुझे कम Profit  होगा पर मैं  खुश तो रहूँगा मन लगा कर अपना काम और अपनी एक अलग पहचान तो बना पाऊँगा बस मुझे एक मौका तो दीजिए यदि मैं अपने Business मैं Fail हो जाता हो तो आप जैसा कहंगे मैं वैसा करने को तैयार हु ,

 और रहा सवाल की लोग किया कहंगे मेरे बारे मैं  दोस्तों का रिस्तेदारो का  आस पड़ोसियों का तो पिताजी मुझे उनसे  मुझे कोई  फर्क नहीं पड़ता क्यू की  मेरे बुरे वक्त मैं उन्होंने  नहीं आपने मेरा साथ दिया था फर्क मुझे उनसे नहीं आपके कहने से पड़ेगा की आप इस बारे मैं किया सोचते हैं  क्यू की पिताजी दुनिया का तो काम ही हैं कुछ न कुछ कहना  मैं अच्छा करू या बुरा वो तब्भी कहंगे लोग अपने दुःख से कम  दुखी हैं  दुसरो के सुख से  ज्यादा दुखी  हैं

 पिताजी ने सुरेंदर की बात को माना और उसे Business करने की परमिशन  और एक मौका दिया
सबसे बड़ा रोग  किया कहंगे लोग 
सबसे बड़ा रोग  किया कहंगे लोग

ओर कहा की तुम कैसे अपना Business Start शुरू करोगे मेरे पास तो  उतने पैसे भी नहीं की मैं तुम्हे कुछ दे सको सुरेंदर ने कहा पिताजी आपने कह दिया वही काफी हैं आप तो बस अपना आशीर्वाद बनाये रखना बाकि मैं सब कर लूंगा 

सुरेंदर ने अपनी वाइफ को  सब कुछ बता दिया  वाइफ ने अपने   सारे  जेवर सुरेंदर को दिए और कहा की तुम अपना Business  शुरू करो मैं तुम्हारे साथ हु  तुम्हारे हर फैसले सफल होंगे मुझे तुम पर पूरा भरोसा है

 फिर किया था सुरेंदर ने अपने Business को एक छोटे से Level   से  शुरू किया  सारे दोस्त यार उसे चिढ़ाते थे रिस्तेदार उसका मजाक बनाते थे और  कहते थे की देख पुरे दिन भर तो बस लोगो की गाड़िया ही सुधाराता रहता हैं तेरी सकल कितनी काली हो रही हैं सबने कहा छोड़ इस Business को जॉब करले ताकि तुझे एक Well Setal लाइफ मिल जाएगी,

 सुरेंदर उनकी कही बातो को दिल पर नहीं लेता था और बस उनकी बातो का जवाब वो अपनी मेहनत के दम पर कुछ करके दिखा कर देना चाहता था वक्त तेजी से गुजर रहा था और सुरेंदर का काम ३ year  मैं काफी अच्छा हो चूका था

सुरेंदर ने अपने Business  का एक Module  तैयार किया और अपने नाम से औटो गेराज मैं अपना ब्रांड बनाया

वहा पर  सारे प्रोडक्ट का सामन फुल सर्विस के साथ फैंचायसी Business   शुरू  किया ८  साल के अपने Business  Career  मैं सुरेंदर ने काफी अछि Branding बनाने के साथ अपने २६  अलग – अलग शहरो मैं फ्रेंचाइसी Business शुरू किया  और काफी पैसा कमाया जितना वो जॉब करके  पूरी लाइफ मैं नहीं कमा सकता था

 जितने भी लोग उस समय  उसे Business  करने से रोक रहे थे आज उन सभी को सुरेंदर ने  अपनी सफलता से एक करारा जवाब उन सभी को दिया हैं आज वही सब लोग सुरेंदर के साथ सेल्फी लेने के लिए उससे  Appointment लेते हैं आज सुरेंदर के पिताजी छाती ठोककर  हर जगह अपने बेटे की तारीफ करते नजर आते हैं 

इस कहानी से हमे ये सिखने को मिलता हैं आप कोइसा भी काम शुरू करो आपको रोकने टोकने वाले हजारो से मिल जायँगे पर आप को समझने वाले बहुत कम लोग मिलेंगे इसलिए हमेशा खुद पर और अपने काम पर पूरा भरोसा रखना आप को आपकी मंजिल देर से ही सही पर मिल ही जाएगी क्यू लोगो का काम हैं कहना

 

Conclusion – निष्कर्ष 

 आशा करता हु की दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल दुनिया का सबसे बड़ा रोग किया कहंगे लोग पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ हमारा आर्टिकल जरूर शेयर करे और हमे Comment मैं अपनी राय जरूर दे और हमें  motivate   करे  ताकि हम ऐसे ही inspiring  आर्टिकल आप लोगो के लिए ले कर आ पाये,

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

[pt_view id=”08d602b5gv”]

 

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

1 thought on “inspiration  प्रेरणा दायक कहानी sabse bada rog kya kahenge log”

Leave a Comment