श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ;> Hanuman Jayanti 2023 हनुमान जयंती 6 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाई जाएगी इस खास अवसर पर आज हम आप लोगो के लिए लाए हैं हनुमान जी की कुछ प्रेणना दायक बाते जो आपको लाइफ मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेणना देंगी और आपको सफलता के सिखर तक पहुँचाएगी best motivational quotes for students in hindi
हनुमान जी बचपन से ही काफी बुद्धिमान रहे हैं उन्हें सभी पवन पुत्र केसरी नंदन के नाम से भी जानते हैं हनुमान जी ने अपना पूरा जीवन कर्तव् और नर्मता से यापित किया हैं हर इंसान किसी न किसी से सीखता जरूर हैं मैंने भी हनुमान जी से कुछ सीखा और कुछ समझा हैं जो मैं आज आप लोगो के साथ साँझा करने जा रहा हु तो चलिए मिलकर सीखते हैं हनुमान जी की प्रेणना दायक बाते best motivational quotes for students in hindi
हनुमान-जी से सीखे10 बातें best motivational quotes for students in hindi
1 . Curious – जिज्ञासु बने
सिखने की भूक, ललक जिस इंसान के अंदर होती हैं वो इंसान कभी भी जीवन मैं फ़ैल नहीं हो सकता उसका सीखना ही उसे आगे बढ़ाता हैं उसके ज्ञान को बढ़ाता हैं लोगो से उसे अलग बनाता हैं हनुमान जी इतने ज्यादा Curious जिज्ञासु रहते थे की वो किसी भी इंसान से कुछ भी सिखने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते थे best motivational quotes in hindi for success
उन्हें कोई भी इंसान मिल जाए चाहे वो बड़ा हो या छोटा उन्हें तो बस सीखना होता था पर आज के समय के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी से कुछ सीखना नहीं चाहता क्यू की उसे अपने आप मैं ही लगता है की मैं बहुत ज्ञानी हु ये मुझे कीया ही सिखाएगा ये मुझसे पोस्ट मैं छोटा हैं इससे मैं किया सीखूंगा ऐसी तरह तरह के ख्याल मन मैं लाकर इंसान अपने अहम् के आगे कभी किसी के आगे झुक नहीं पाता और न कुछ सिख पाता हैं इसलिए वो लाइफ मैं पीछे रह जाता हैं
आप जितना सीखोगे उतना तेज भागोगे हनुमान जी को सिखने की चाहत थी और जानना था की आसमान मैं चमकने वाल आम के आकर जैसा ये ( सूर्य ) जिसे वे खाने के लिए पृथ्वी से आसमन तक पहुंच गए थे गौर करियेगा जो इंसान जितना ज्यादा Curious जिज्ञासु रहता हैं वो मानसिक रूप से चंट और बहुत चालक होता हैं इसलिए अपने आप को सिखने के लायक बनाए और खुदको समझाएं
3. Learn To Bend – झुकना सीखो
हनुमान जी को हमेशा हमने श्री राम जी के चरणों मैं ही पाया हैं क्यू की वे हमेशा अपने गुरु का सम्मान करते थे उन्हें अपने गुरु से प्रेणना मिलती थी क्यू की उन्हें झुकना आता था वे अपने से हर बड़े इंसान के आगे बड़ी आसानी से झुक जाया करते थे क्यू की उन्हें पता हैं की हम जितने ज्यादा किसी के सामने झुकेंगे हमारी इज्जत उतनी ज्यादा बढ़ेगी और हम बड़ी आसानी से किसी के भी दिल मैं अपनी एक अलग जगह बना लेंगे
अक्सर सीधे खड़े पेड आसानी से काट लिए जाते हैं और जो जितना ज्यादा जितने ज्यादा झुके पेड होते हैं वो बच जाते हैं आज के वक्त मैं लोग तो अपने माँ बाप के पैर छूने से भी कतराते हैं किसी के आगे झुकर आपका काम बन रहा हैं तो झुकना बेहतर हैं ये संस्कार यदि आप अपने बच्चे मैं डालेंगे तो आप का ही नाम बढ़ेगा best motivational quotes in hindi for success
झुकने से आप तनाव फ्री हो सकते हैं झुकने से आप Overthinking से बच सकते हैं जैसे की जब आप झुकर किसी के सामने अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं तो वो आपको आपकी समस्या का समाधान जरूर देगा बदले मैं आप उसे सम्मान जरूर दे और आप तनाव और Overthinking के सिकार होने से खुद को रोक पायंगे
3. Learn To Listen – सुनना सीखो
माँ बाप थोड़ा सा बच्चे को डांट दे या उसे कुछ करने या कही जाने से रोकले तो बचे जल्दी गुस्सा हो जाते हैं आज के वक्त मैं हम किसी को भी थोड़ा सा कुछ कह देते हैं तो सामने वाला चीड़ जाता हैं क्यू की वो हमारी बातो को सुनना ही नहीं चाहता बल्कि वो और ज्यादा गुस्सा हो जाता हैं हमारी बाते सुनकर बल्कि हम तो उसके अच्छे के लिए ही कह रहे हैं उसे समझा रहे है
हनुमान जी ने सिखाया हैं की हर इंसान की बातो को तबज्जो दो उसके बाद मैं कोई निर्णय लो जैसे की जब राम सेतु पुल का निर्माण हो रहा था तब हनुमान जी ने अपने हर साथी से सलाह ली उन्हें तबज्जो दी चाहे कोई उनसे बड़ा हो या छोटा ही क्यू न हो हर एक की सलाह को उन्होंने सराहा और बड़ी ही शांति पुर्बक पुल का निर्माण किया best motivational quotes for success
इलसिए लाइफ मैं आपको सफलता मिले या न मिले बस आप अपने कर्तव् को निभाते चल कल की चिंता मत कर इसलिए जिंदगी मैं सुनने और समझने की आदत को डालिये और अपना हर फैसला बखूबी निभाइये
4. Discipline – अनुशासन
हनुमान जी वीरो के वीरे थे उनसे बड़ा न कोई ताकतवर था फिर भी उन्होंने खुद को हमेशा अनुशासन मैं रखा न किसी से कोई बतमीजी की न किसी को कोई तकलीफ दी बल्कि वे तो हर किसी के आगे झुक जाया करते थे अपनी ताकत का कभी उनहोने गलत इस्तेमाल नहीं किया हमेशा अपने Discipline को फॉलो किया best motivational quotes in hindi for success
आज कल के नेता लोग उन्हें थोड़ा सा पावर किया मिल जाता हैं अपने तोर तरीके बदल लेते हैं अपनी ताकत पर उन्हें घमंड आ जाता हैं उन्हें न बोलने का तरीका होता न कुछ सुनने समझने का वे अपने Discipline को भूल जाते है यद् रखिए गा आप जितना ज्यादा खुद को Discipline मैं रखेंगे आप उतना जल्द तरक्की करेंगे ऐसा करने से आप अपने अंदर Self-Discipline आत्म सुधार आसानी से लेकर आ पायेंगे
5. Clever – चंट चालाक बनिए
जब हनुमान जी माँ सीता को ढूंढ़ने के लिए लंका की और बड़े तो उन्हें समुद्र पार करना था पर रास्ते मैं उन्हें एक रक्छसि मिले जो उन्हें जाने नहीं दे रही थी उन्हें खाने के लिए ललकार रही थी की मैं तुम्हे खाय बगैर नहीं जाने दूंगी बच सकता हैं
तो बचले फिर हनुमान जी ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके अपना शरीर बड़ा किया फिर उसने भी अपना मुँह बड़ा किया फिर हनुमान जी ने झट से अपना आकर छोटा किया और उसके मुँह मैं जाकर वापिस आ गए इस तरह से उन्हें वो देखती रह गई और कहने लगी की तू तो बड़ा होशियार निकला रे हनुमान जी ने अपना सर झुका कर उन्हें प्रणाम किया और मुस्कराए और चुप चाप वहा से चले गए best motivational quotes for success
कहने का मतलब ये हैं की कभी भी आपकी लाइफ मैं कितनी ही बड़ी समस्या क्यू न आजाए उससे घबराना नहीं हैं उसका बैठ कर के ठैरकर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके उस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करे आपको उसका समाधान जरूर मिलेगा ऐसा करने से आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा आप मानसिक रूप से ताकत वर बनोगे और साथ मैं चंट चालाक भी ,
6. Learn To Speak Sweet And Truthful – मीठा और सच्च बोलना सीखो
मीठा मतलब Politely बोलना सीखे गुस्से मैं नहीं – हनुमान जी ने हमेशा सच और मीठा ही कहा हैं मीठा बोल कर आप किसी भी इंसान को बड़ी आसानी से अपना बना सकते हो सच मैं जो ताकत है वो झूट बोलने मैं कहा मिलती हैं
सच बोलना थोड़ा सा मुश्किल हैं झूट बोलना उतना ही आसान हैं झूट बोल कर इंसान अपना ही रिस्ता बड़ी आसानी से ख़राब कर लेता हैं क्यू की वो एक झूट बोलने के लिए उसे हजारो झूट जो बोलने पड़ते हैं best motivational quotes in hindi for success
लेकिन सच बोलने के लिए उसे किसी की जरूरत तो नहीं होती सच की दीवार ज्यादा मजबूत होती हैं बजाय झूट बोलने के अगर आप को अपना किसी को बनाना हैं तो उससे सच और मीठा बोले पर उससे कभी झूट न बोले श्री राम जी को हनुमान जी इसलिए प्रिय थे क्यू की वे कभी झूट नहीं बोलते थे उनकी बातो मैं मिठास होती थी और वे अपने कर्तव् को बखूबी निभाते थे
7. Identify Your Strengths – अपनी ताकत को पहचानो
एक बार हनुमान जी का किस्सा आपको सुनाता हु जब रावण माता सीता को हर के अपनी लंका ले आया था तब सब सीता माँ की खोज कर रहे थे तब बिच मैं उन्हें बहुत बड़ा विशाल समुद्र मिला तब सब यही सोच रहे थे की कैसे इस समुद्र को पार किया जाए पार करना मानो सभी के लिए असंभव सा ही लग रहा था सब अपनी हिम्मत हार कर बैठ गए थे
तब जावंत जी ने हनुमान जी की ताकत का वर्णन किया और उन्हें मोटिवेट किया की हैं अंजनी पुत्र हनुमान आप तो सबसे बड़े शक्तिशाली हो आपके पास उड़ने का वरदान हैं आप अपनी ताकत का इस्तेमाल करके इस विशाल समुन्द्र को बड़ी आसानी से पार कर सकते हैं तब हनुमान जी को समझ आया की उनके पास कोनसी ताकत हैं बेस्ट मोटीवेशनल कोट्स
तब कही हनुमान जी सीता माँ से मिलने लंका पहुंचे कहने का मतलब ये है की आपके अंदर कोनसी प्रतिभा छुपी हैं कोनसी Skill आपको आती हैं अपनी ताकत को पहचानो और न ही अपनी ताकत को कभी Underestimate कम समझना और बिना Result के मेहनत करते रहो सफलता एक दिन आपको जरूर मिलेगी अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करने से आपका Self-Confidence Level भी बढ़ेगा और दिमाग भी तेज होगा best motivational quotes for success
8. Trust yourself- अपने आप पर भरोसा
खुद पर भरोसा करना दुसरो पर भरोसे करने से कई गुना बेहतर होता हैं पर आज के वक्त कई लोग ऐसे हैं जो दुसरो पर ज्यादा खुद पर कम भरोसा रखते हैं खुद पर भरोसा रखने से दिमाग तेज और शार्प बनता हैं हनुमान जी को खुद पर अपनी ताकत पर बहुत भरोसा था इसलिए वे अकेले निकल पड़े रावण से लड़ने के लिए उनकी ताकत पर उन्हें इतना भरोसा था
चाहते तो वे खुद अकेले रावण को मार सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने सिर्फ रावण को सबक सिखाने के लिए पूरी लंका मैं आग लगा दी और उन्हें चेतावनी दी की अभी अभी वक्त हैं रावण प्रभु श्री राम से तू माफ़ी मांग ले तो तेरे प्राण बच जायँगे पर रावण तो अपने घमंड मैं ही चूर था और आप को मुझे अच्छे से पता हैं की अंत मैं रावण का किया हुआ best motivational quotes for success
अपनी ताकत पर कभी शक नहीं करना न कभी किसी से खुद को कम समझना आप जैसे हो बहुत ताकत बर हो खुद पर भरोसा हो तो इंसान जमी से आसमन तक उड़ सकता हैं यदि खुद पर भरोसा न हो तो आसमन मैं बैठा इंसान भी जमी पर आ गिरता हैं ,
9. Everyone’s Respect – सबका सम्मान करे
हनुमान जी ने जिस तरह से अपना जीवन जिया है उसमे कभी आपको देखने और न सुनने को मिलेगा की उन्होंने कभी किसी के साथ गलत किया हो या कभी किसी का अपमान किया हो उन्होंने तो हम लोगो को ये सिखाया हैं की हर इंसान सम्मान का भूका हैं आप दो रोटी भले ही उसे मत खिलाना पर उसे सम्मान से जरूर पुकारना बेस्ट मोटीवेशनल कोट्स
किया होगा जब कोई आपको सम्मान से नहीं बेज्जत करके आपको आपकी हैसियत के हिसाब से बात करे आपको अपमानित करे तो जाहिर सी बात है आपको भी बुरा लगेगा तो ऐसा हर किसी इंसान के साथ होता हैं जब आप अपमानित नहीं होना चाहते तो दुसरो को भी अपमानित करने का आपको कोई अधिकार नहीं हैं जैसा आप बीज बोते चले जाओगे वैसे ही फल आपको मिलते चले जायँगे
10. Never Forget The Teacher – शिक्षक को कभी मत भूलना
माँ बाप को कोई भूल सकता हैं किया भला नहीं न तो हम अपने गुरु को कैसे भूल जाते हैं एक गुरु आपके माता पिता के समान ही तो होता हैं जो आपको शिक्षा देता हैं आपको काबिल बनाता हैं जीवन का सही मार्ग दर्शन कराता हैं सही गलत का भेद बताता हैं फिर भी हम अपने टीचर को कैसे भूल जाते हैं best motivational quotes for success
हनुमान जी से सीखे की उनके गुरु हैं प्रभु श्री राम जी एक बार का किस्सा हैं जब माँ सीता अपनी मांग मैं सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान जी ने पूछ लिया क्यू की वे तो बड़े जिज्ञासु थे हर सवाल के जवाब उन्हें जानने जो थे तो माँ सीता जी ने कहा की सिंदूर लगाने से पति की उम्र बढ़ती हैं तो हनुमान जी ने कहा ऐसा तो ठीक हैं मैं भी अपने पुरे बदन पर सिंदूर लगाऊंगा ताकि मेरे गुरु मेरे राम जी की उम्र हमेशा बढ़ती रहे
ये होता हैं गुरु और शिष्य का प्रेम जो एक भरोसे पर टिका होता हैं टीचर शिष्य के लिए और शिष्य टीचर के लिए पूरी तरह से समर्पण रहता हैं इसलिए आप को भी कभी भी अपने टीचर को नहीं भूलना चाहिए कही भी आपको दिखे तो उन्हें झुकर सम्मान जरूर दे जिसके वो हक़दार हैं आपसे वे और कुछ नहीं चाहते सिवाय आपके सम्मान के ( शिक्षक को कभी मत भूलना )बेस्ट मोटीवेशनल कोट्स
11. Don’t Abuse Your Power – अपनी शक्ति का दुरुपयोग मत करो
हनुमान जी चाहते तो अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके किया किया नहीं कर सकते थे जो आप और हम मिलकर कभी सोच भी नहीं सकते इतनी ताकत थी उनकी अंदर पर उन्होंने कभी अपनी ताकत का कबि गलत और अपनी ताकत पर कभी घमंड नहीं किया रावण ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया था इसलिए उसका अंत बुरा हुआ आज भी लोग हर साल बुराई खत्म करने के लिए हर साल एक रावण के पुतले को जलाते हैं और सभी को समझाते हैं एक संदेस सबको देते हैं बुरे कर्म का बुरा नतीजा होता हैं best motivational quotes for success
और अपनी ताकत का अगर रावण सही इस्तेमाल करता तो सायद वो आज ब्राह्मणो मैं सबसे शक्तिशाली ब्राह्मण होता और लोग उसे पूजते इसलिए अपनी ताकत का थोड़ा सा फायदे के चककर मैं आकर गलत इस्तेमाल कभी मत करना अपनी ताकत का सदोप्योग करते रहना यही मेरी कामना हैं आप लोगो से बेस्ट मोटीवेशनल कोट्स
Conclusion – निष्कर्ष
हनुमान जी से आज हमने काफी कुछ सीखा हैं उनकी 11 आदते बड़ी प्रेणना दायक रही हैं मैं आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल best motivational quotes for students in hindi काफी पसंद आया होगा अगर आया तो आप हमारा आर्टिकल अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करना उन्हें हमारे आर्टिकल best motivational quotes for students in hindi के बारे मैं फीडबैक जरूर देना और आप का किसी भी तरह का केसा भी सवाल हो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं
ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच, मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |
अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
राधे कृष्णा