आत्म-जागरूकता बढ़ाने के 12 तरीके how to increase self awareness

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं :> धोखा खाने से लेकर सफलता पाने तक फिर सफल बने रहने तक का सफर आपको पूरी तरह से आत्म जागरूक होकर इस सफर को पूरा करना होगा आत्म जागरूक self-awareness जिस इंसान के अंदर नहीं होती हैं वो इंसान दुसरे इंसान के द्वारा ही धोके का शिकार बनता हैं उस इंसान को दबाया जाता हैं उसका इस्तेमाल किया जाता हैं और काम निकलने पर छोड़ दिया जाता हैं how to increase self awareness 

 जैसे एक माचीस की तिल्ली ही काफी होती हैं 5 एकड़ मैं फैले घास के ढेर को जलाने के लिए ठीक उसी तरह आत्मजागरूकता self-awareness  काफी हैं इंसान को लाइफ मैं आगे बढ़ाने के लिए , अच्छा बुरा दोनों के भेद को  समझने के लिए , फिर खुद को समझने के लिए , लोगो की  Intension को समझने के लिए और आदि आप भी अपनी self-awareness आत्म जागरूकता को आसानी से बड़ा सकते हैं हमारे आर्टिकल के द्वारा अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा how to increase self awareness 

Table of Contents

 What Is Self Awareness  आत्म जागरूकता क्या है

Observation अवलोकन, करना आपके विचार आपकी भावनाएं आपका भरोसा आपकी प्रेडना आपके अपनी शक्तिया अपनी कमजोरिया , संस्कार आदि  खुद को जानना मतलन आप अन्य लोगो  को जान लेते हैं की आपके बारे मैं लोग किया विचार रखते हैं 

 Why Self Awareness Is Important  आत्म जागरूकता क्यों जरूरी है 

 आत्म जागरूकता का होना इंसान की लाइफ मैं वैसे काम करता हैं जैसे की एक गाड़ी बिना पेट्रोल के कही नहीं जा सकती वैसे ही आत्म जागरूकता इंसान के विचार उसकी धारणाय उसकी Personality   उसे कहा कितनी दूर  तक लेकर जाती हैं एक बार जब आप अपने आत्म जागरूकता को पहचान लेते हैं तो आपको समझ  जाता है की कैसे आप अपने भविष्य को एक सही  दिशा दे सकते हैं 

 Benefits Of Being Self-Aware – आत्म जागरूक होने के फायदे 

 जब आप आत्म जागरूकता को बढ़ाते हैं self Awareness Develop करते हैं तो आपका दिमाग पूरी तरह से खुलने और तेज काम करने लगता हैं आपके मानसिक स्थिति मैं कई बदलाव देखने को मिलते हैं आपकी भावनाए आपकी धारणाय  को बढ़ाने मैं काफी मदद  मिलती हैं और आप सफलता की और बढ़ते चले जाते हैं 

 आत्म-जागरूकता बढ़ाने के 12 तरीके how to increase self awareness

  

1. Don’t Trust Blindlyआँख बंद करके भरोसा मत करो

awareness kaise badhaye
awareness kaise badhaye

 

 झूट की बुनियात पर की गई बातो से बड़े बड़े सपने दिखा कर उन्हें पूरा करने के लिए मैं साथ दूंगा ऐसा कहने वाले व्यक्ति बड़ी आसानी से आपका भरोसा जित लेते हैं क्यू की ये लोग आपकी कमजोरी को अछि तरह से  जानते हैं झूठे वादों को पूरा  करने का कह कर आपका आसानी से दिल जित लेते   हैं क्यू की ये लोग मानसिक रूप से तेज और बहुत चंट चालाक होते है  ये  दिखाते अपने आप को कुछ और हैं अंदर से होते कुछ और हैं 

 इसलिए कभी भी  किसी भी इंसान पर आंखे बंद करके भरोसा  मत करना पहले उसकी नियत उसकी Intension को पहचानो की वो आपके लिए सब कुछ कर  क्यू रहा हैं उसके पीछे की वजह किया हैं उसकी बातो मैं मत आना उस पर भरोसा मत करना अब सवाल आता हैं की ये सब आप पहचानो गे कैसे की कैसे उसपर भरोसा किया जाए इसके लिए बस आपको सतर्क और पूरी तरह से Aware  जागरूक होना पड़ेगा तभी आप सामने वाले की Intension नियति को पहचान पाओगे 

2. Don’t Tell Your Weakness To Anyoneअपनी कमजोरी किसी को मत बताओ

 जब आप अपनी कमजोरी सामने वाले इंसान को बताते हो तब सामने वाला इंसान अपने दिमाग का इस्तेमाल करके आपकी कमजोरियों का फायदा उठाने लगता हैं आपका इस्तेमाल करके अपना काम आपसे निकलवाता रहता हैं जब उसका काम पूरा जो जाता हैं तो वो आपको अपनी जिंदगी से निकाल देता हैं जैसे दूध मैं से मखी को निकाल फेकते हैं 

( अपना दुखड़ा किसी के सामने मत रोना ) how to increase self awareness

 आपको बनना हैं एक विशाल पेड की तरह जैसे एक तूफान आने पर एक पेड तूफान के खत्म होने तक आखरी तक  खड़ा रहता हैं डट कर उस तूफान का थमने तक उसका सामना करता हैं  और जो कमजोर पेड होते हैं वे उस तूफान का सामना नहीं कर पाते हैं  और जल्दी गिर जाते हैं कितनी ही ख़राब से ख़राब स्थिति आपकी क्यू आजाए आपको अपनी हिम्मत नहीं हारना हैं और ही अपनी कमजोरी किसी को बताना हैं आपको सतर्क और जागरूक बने रहना हैं 

 3. Don’t Depend On Anyoneकिसी पर निर्भर मत रहो

 किसी पर निर्भर रहना जैसे बुढ़ापे मैं लाठी का सहारा लेने के समान होता हैं बिन लाठी एक कदम भी आगे न  चल  पाना ऐसा ही होता हैं जब आप किसी भी इंसान पर निर्भर हो जाते हैं तब उसके पास आपकी पूरी  जानकारी  होती हैं

 जैसे आपकी कमजोरी ,आपके सपने, आपका उसके प्रति  विश्वास,  होने का भरोसा तब वो इंसान आपको अपनी झूठी और मीठी मीठी  बड़ी बड़ी बातो मैं फसा कर धोखा देने का प्लान बनाता हैं आपके भरोसे का गलत फायदा उठाता हैं 

जब आप उसकी हरकतों पर गौर करते हो और उसकी असलियत का आपको पता चलता हैं फिर आप उसका विरोध करते हो तब वो आपको धोखा दे कर चला जाता हैं क्यू की उसके पास शब्द  और जवाब दोनों ही  नहीं होते की वो आपसे नजरे भी मिला सके धोखे से बचना हैं तो सतर्क रहने के साथ साथ आत्म जागरूक भी बने और आत्म निर्भर भी बने और  खुद को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करे ,

4. Learn To focus Your Mindअपने दिमाग को एकाग्र करना सीखें

awareness kaise badhaye

NATIVE ASYNC

सुबह जल्दी उठ कर आप जब  मैडिटेशन करना प्रारंभ करते हैं  तो आपकी एकाग्रता Concentration शक्ति  बढ़ती हैं आपका ब्रेन एक्टिव हो जाता हैं   हर दिन  Meditation करने से  वैसे इसका कोई टाइम निश्चित नहीं हैं सुबह रात मै  कभी भी आप अपने समय अनुसार जब मेडिटेशन करना शुरू करते हैं तो आपकी  एकाग्रता और मन स्थिर होता चला जाता हैं जिससे आपकी सोचने समझने की स्मरण शक्ति बढ़ती हैं 

 आपका मन शांत  रहने लगता हैं मन शांत रहेगा तो आपका गुस्सा भी शांत रहेगा  और आप मानसिक रूप से stress  फ्री  जीवन जीते हैं और चंट और चालक भी बनते हैं आपके अंदर सतर्कता धीरे धीरे उत्पन होने लगति  हैं अगर आप ज्यादा सोचने Overthinking से ग्रस्त हैं तो वो भी धीरे धीरे खत्म होने लगती हैं और पहले से ज्यादा self-awareness  आत्म जागरूकता  बनने लगते हैं 

5. Increase Skillsकौशल बढ़ाएँ

awareness kaise badhaye
awareness kaise badhaye

 

 सिखने की कोई उम्र नहीं होती सिखने के लिए तो बस मन मैं एक चाहत ही काफी होती हैं  और जिसके अंदर चाहत हैं  उसने अपनी जिंदगी से सबकुछ चाहा हैं  और ये चाहत ही  इंसान को आम इंसान से खास इंसान बनाती हैं आत्म जागरूकता बनने के लिए आपको हर दिन एक नई स्किल सिखनी होगी और अपने आप को Improve करना होगा 

 Skill सिखने से आपके अंदर आत्म सुधार आएगा और आपका Self Confidence Level  भी Increase होगा  ताकि आप अपनी मन की द्रस्टी से दूर तक का सही और गलत निर्णय लेने का फैसला आसानी से ले सकते ह्नै  और ऐसा करके आप आत्म जागरूक self-awareness शक्ति को आसानी से बड़ा पाएंगे 

6. Read High Level Book उच्च स्तर की पुस्तकें पढ़ें

 बिन गुरु मिले ज्ञान और ज्ञान बिना अधूरा हैं हर अज्ञानी इंसान जितना ज्ञान का स्तर आपका बढ़ेगा उतना उत्पति का स्तर भी आपका बढ़ते चले जाएगा  और किताबे पड़ने से आपका ज्ञान ही बढ़ेगा आपके सामने चीजे स्पस्ट होती चली जाएँगी सही और किया गलत हैं उसका एक Direction आपको साफ साफ नजर आने लगेगा 

 आपकी Awareness Power धीरे धीरे बढ़ने लगेगी क्यू की किताबो के माध्यम से जो ज्ञान आपको मिलता हैं उस ज्ञान के आधार पर आपके जीवन मैं आने वाली समस्या से कैसे निपटना हैं और कैसे लाइफ मैं आगे बढ़ना है सबकुछ आपको बुक्स पड़ने से पता चलेगा इसलिए हर रोज आपको किताबे पड़ना चाहिए और अपने ज्ञान को बढ़ाते रहना चाहिए, 

7. Use The Timelineसमयरेखा का उपयोग करें

 Awareness Power बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं समय सिमा तय करना जैसे रेस मैं एक समय के साथ सिमा खींची होती है जो जितना तेज दौड़ेगा वो उतना जल्दी मैडल जितने का हक़दार होगा जैसे की बॉस का दिया हुआ काम हो या फिर खुद का बना हुआ लक्ष्य ही क्यू हो अगर आप उसे समय रहते खत्म करलेंगे तो आपका बॉस भी खुश और आप भी खुश होंगे 

 जब भी आप अपना कोई लक्ष्य बनाओ तो उसे पाने के लिए एक समय सिमा जरूर तय करे इससे होगा ये की आपका Will Power स्ट्रांग होगा आपको आलस्य नहीं आएगा और ये समय समय पर आपको Aware करके रखेगा आपकी self-awareness Power बढ़ेगी और आपका Mind शार्प  होगा  

 8. Understand The Value Of Timeसमय के मूल्य को समझें

 समय समय पर हर इंसान को वक्त के अनुसार खुद को बदलते रहना चाहिए ये एक Natural  Proses हैं  इसकी मदद से इंसान अपनी गलतियों से सिख कर आगे बढ़ता हैं और अपने लक्षो को स्पस्ट तरीके से देख पाता है उन्हें हासिल कर पाता हैं और खुद को Aware आत्म जागरूक बना पाता हैं  

 जो इंसान समय की कद्र नहीं करता अपने वक्त का गलत इस्तेमाल करता है वो आगे जाकर वक्त के निकलने के बाद बहुत पछताता हैं जैसे किसी इंसान की 5 मिनट लेट होने की वजह से उसकी वो  ट्रैन छूट जाए जिसकी टिकिट उसे पुरे जीवन मैं  दोबारा कभी नहीं  मिलेगी  सोच कर देखो उस इंसान पर किया बीतेगी  

 समय भी उसी ट्रैन की टिकिट की तरह हैं एक बार चला गया तो दोबारा कभी नहीं आएगा आप बस उसे पलटकर पास्ट मैं देख कर बस रोते रहेंगे पर वो वक्त फिर कभी दोबारा पलटकर आपकी जिंदगी मैं नहीं आएगा इसलिए जो वक्त हैं उसके साथ खुद को सतर्क और आत्म जागरूक बने और अपनी Awareness Power Increase   पावर को बढ़ाते रहे 

9. Take A Short Tripएक छोटी यात्रा करें

awareness kaise badhaye जीवन एक  परेशानीयो से घिरे रहने  वाला दौर है ये  कभी खत्म होने वाला सफर है  एक  परेशानी खत्म होगी तो दूसरी परेशानी फिर आकर सामने से  खड़ी हो जाएगी जिसकी वजह से आप पुरी तरह से परेशान Disturb stress  मैं  रहने लगोगे इसीलिए मन को शांत और कुछ नया देखने सिखने के लिए 15 दिन या महीने मैं एक बार छोटीछोटी यात्रा जरूर करे  

 Travel यात्रा  करने से मन अच्छा होता हैं और नई नई चीजे देखने को मिलती हैं उससे हमें कुछ सिखने को मिलता हैं और हमारा Mind शार्प के साथ साथ तेज गति से चलने लगता है जिससे हमारे मन मैं नए Idea आने लगते हैं और हम समय से पहले खुद को Aware कर सकते हैं अपने अंदर आत्म जागरूकता ला सकते हैं  

 

 10. Don’t Call Negativityनकारात्मकता को मत बुलाओ

 100 सकारत्मक विचार मैं से यदि एक नकारात्मक विचार आजये तो वो पुरे 99 सकारत्मक विचारो को मारने का दम रखता हैं इतनी Power Full Energy होती हैं नकारत्मकता के विचार Thought Proses मैं खुद को हमेशा सकारत्मकता की लहरों मैं लपेटे रखना वर्ना एक नकारत्मक विचार ही काफी हैं पूरी सकारत्मक की लहरों को  निपटाने के लिए 

 जब आप पूरी तरह से सकारत्मक होते हैं तो आपके विचार भी वैसे ही बनते है और आप तब पूरी तरह से एनर्जेटिक Energetic  होते हैं तब आपके अन्दर self awareness की Power की उत्पत्ति होना अपने आप शुरू हो जाती हैं 

 11. Know People’s Opinion Of Youअपने बारे में लोगों की राय जानें

awareness kaise badhaye
awareness kaise badhaye

 

how to increase self-awareness अपने बारे मैं लोगो से Feedback जानकारी लेने से आपको ये पता चलेगा की आपके अंदर किया कमी ( बुरा ) हैं किया अच्छा हैं आपका Behavior व्यवहार केसा हैं लोगो के प्रति लोग आपके बारे मैं किया सोच रखते हैं ये सब जानकरी पता करने से आप अपनी बुरी Habit को सुधार Improvement कर सकते और खुद को Awareness की और बड़ा सकते है 

 ये ट्रिक कई कम्पनिया इस्तेमाल करती हैं अपनी कंपनी की Value और Reputations  जानने के लिए ताकि कम्पनी को बंद होने से बचाया जा सके और long Term तक चलाया जा सके उस कंपनी को Profitable  बनाया जा सके ऐसा करके ये लोग अवेयर हो जाते हैं और कम्पनी को बचा लेते हैं  किया समझे आप 

 12.  Take Responsibilityजिम्मेदारी लें

 जब आप अपने काम के प्रति समर्पित हो कर अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं तो आपकी जिम्मेदारी के आगे  आत्म जागरूकता अपने आप बढ़ती चली जाती हैं  क्यू की आपकी एकाग्रता आपका साथ निभाती हैं और आप पूरी स्पस्टता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते चले जाते हैं और आप की आत्म जागरूकता का स्तर पहले से कई गुना बढ़ चूका होता हैं इसलिए काम की जिम्मेदारी  ले जिम्मेदारी से भागे नहीं 

 

Conclusionनिष्कर्ष

 तो दोस्तों आज हमने सीखा की कैसे हम आसनी से अपनी आत्म जागरूकता  self-awareness power को कैसे आसानी से बड़ा सकते हैं मैं आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल  how to increase self-awareness जरूर पसंद आया होगा अगर आपके मन मैं किसी भी तरह का केसा भी सवाल उठता हैं तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं 

 ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 

राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment