श्री राम जी की 9 प्रेणना दायक बाते  Ram Navami Motivational quotes 

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं :>   Ram Navami 2023 Wishes आज हैं ३० मार्च दिन हैं गुरुवार आज ही के दिन हमारे मर्यादा  पुरुसोत्तम  श्री राम जी का जन्म हुआ था (  ram navami motivational quotes ) राम जी  के  जनउत्सव पर  हम आपके लिए लाए हैं उनके जीवन चरित्र से प्रेरित कुछ प्रेणना दायक बाते जो हर इंसान के लिए जानना बहुत जरूरी हैं 

 वैसे तो उनका जीवन लोगो को  प्रेणना देने के लिए ही हुआ हैं उनका जीवन बहुत ही स्पस्ट रहा हैं  और  उनका चरित्र  भी  यदि कोई भी प्राणी उनके  मुख से उनके कहे शब्दो को उनके गुणों को यदि अपनी जीवन मैं उतार ले तो वो युही मोटिवेट रहता हैं राम जी को देखने भर से इंसान का self Confidence Level  बढ़  जाता  हैं  क्यू  की उनकी  बातो मैं जो सच्चाई हैं वो इंसान को जीने की कुछ कर  गुजरने की  राह  दिखाती हैं Will Power और  मानसिक ताकत को बढाती हैं     

 हमारे प्रभु श्री राम जी ने हमें प्रेम, विश्वास , धर्म की रक्षा करना , धैर्य रखना , आखरी दम तक हिम्मत नहीं हारना , अपनों को साथ लेकर चलना , बड़ो का सम्मान करना , अपनी ताकत का कभी अभिमान नहीं करना , गुस्सा नहीं करना , हर रिश्ते को बेहतर तरीके से निभाना , और भी कई सारि बाते हैं प्रभु श्री राम जी की  जो उन्होंने हमें सिखाई हैं  shree ram navami quotes in hindi

यदि कोई भी इंसान  उनके गुणो को अपने जीवन मैं उतार  लेता हैं तो वो कभी जीवन मैं पीछे नहीं रह सकता वो जीवन मैं कभी फ़ैल नहीं हो सकता सफलता उसे देर से मिलेगी पर मिलेगी जरूर अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल हमारा ram navami motivational quotes 

श्री राम जी की 9 प्रेणना दायक बाते  Ram Navami Motivational quotes 

ram navami motivational quotes

1. Loveप्रेम करना सीखो   

प्रभु श्री राम जी का जीवन चरित्र हमें मोटिवेट ये करता हैं की हमें हर इंसान से प्रेम करना चाहिए चाहे वो हमसे बड़ा हो या छोटा हो पद मैं या कद मैं कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए प्रेम मैं जो ताकत हैं वो और कही नहीं मिल सकती 

जैसे की केवट न होता तो क्या कभी प्रभु  नदी पार कर पाते हनुमान जी न होते तो किया सीता माँ हमें मिल पाती, लक्ष्मण न होते तो प्रभु का ख्याल कोन रखता, भीविशन न होते तो कभी  रावण मर पाता , इसी कई सारि प्रभु की जीवन की बाते है जो हमें सिखाती हैं  उनसे हमें यही सिखने को मिलता हैं की कोई भी केसा भी प्राणी हो हमें उससे प्रेम के दो शब्द बोलने हैं और प्रेम के बल पर हमें उसे अपना बनाना है 

 प्रेम की वाणी से यदि आप किसी से कुछ कहदे तो वो हस कर खुशी  खुशी  आपका सारा काम करने के लिए तैयार हो जाएगा नि  स्वार्थ तरीके से आपके लिए हमेशा खड़ा रहेगा  वही आप गुस्से मैं कह कर देख लीजिये  आपको पता चल जाएगा shree ram navami quotes in hindi

  इतनी ताकत होती हैं प्रेम मैं और प्रेम के बल पर आप आसानी से अपनी सफलता को प्राप्त कर सकते है न मानो तो देख लो प्रेम न होता तो किया कभी संभव हो पता  बिन प्रेम के राम सेतु पुल बन पाता  यही प्रेम का बल इंसान को मोटिवेट करता हैं हर जगह पैसा दौलत शौहरत  काम नहीं आती काम तो बस प्रेम ही आता हैं 

2.  Self Confidenceआत्मविश्वास

ram navami motivational quotes

NATIVE ASYNC

आत्म-विश्वास न हो तो इंसान को हजारो रास्ते मैं से भी एक रास्ता अपनी मंजिल की और जाते हुए नहीं दिखाई देता उसे सारे रास्ते बंद ही नजर आएंगे वही दूसरी और  जिसके अंदर आत्म विश्वास self Confidence कूट कूट कर भरा हो तो उसे हजारो बंद रास्तो  मै से भी एक खुला रास्ता आसानी से नजर आ जाएगा जो उसे अपनी मंजिल तक जरूर लेकर जाएगा राम जी के ये वर्ड हमें प्रेरित करते हैं जीवन मैं आगे बढ़ने के लिए 

 Self Confidence ही था प्रभु का तभी तो उन्होंने हस्ते हस्ते कट जाए रस्ते 14 साल का वनवास कबूल किया था , ये उनका  Will Power  ही था जो  उन्हें  बिन सीता माँ के रहने  के लिए प्रेरित करता रहा  और उन्हें ढूंढ़ने के लिए नई नई योजना बनाने के लिए मोटिवेट करता रहा  जिससे वे मानसिक रूप से और भी ताकतवर बन पाए 

 उनसे हमें ये सीखने को मिलता हैं  की कितनी ही ख़राब से ख़राब हमारी परिस्थिति क्यू न आ जाए हजारो रास्ते हमारे सामने बंद क्यू न हो जाए   हमें अपना आत्म विश्वास  कभी नहीं खोना चाहिए  धर्य रखकर उस परिस्थिति का सामना करना चाहिए और उस समस्या का समाधान निकालना चाहिए ,shree ram navami quotes in hindi

3. Protection Of Religion धर्म की रक्षा

धर्म के खातिर प्रभु रावण से लड़ लिए अधर्म का उन्होंने विनास किया और हम सभी को प्रेरित किया और मोटिवेट भी किया  उन्होने बताया हैं की जहा पर भी गलत कार्य हो रहा हो आपको शोषण हो रहा हो या किसी नारी का अपमान हो रहा हो तो आपको चुप चाप बैठ कर देखना और न ही  सहना हैं बल्कि आपको तो  उसका विरोध करना हैं उससे लड़ना है सही गलत का रास्ता आपको ही चुनना हैं ram navami motivational quotes in hindi

 वर्ना ये  अधर्मी आप का युही शोषड़ करते रहेंगे आप सिर्फ देखते रहेंगे अगर उन्होंने रावण को सबक न सिखाया होता तो आज रावण न जाने कितनी नारियो के साथ गलत करता रावण को सबक सिखाया इसलिए हर साल बुराई का अंत करने के लिए रावण का  पुतला जलाया जाता हैं और सभी को सचेत करके समझया जाता हैं की बुरे काम का बुरा नतीजा मिलता हैं इसलिए सिख लो सब लोग और बदल लो खुद को 

 गुनाह सहना गुनाह नहीं होता गुनाह होते हुए देखते रहना और उसका विरोध नहीं करना ये सबसे बड़ा गुनाह हैं इसलिए अपने दिमाग को शार्प बनाइये आलस्य मत करिये किसी भी काम को करने के लिए बस अपने काम को निरंतर करते रहिये आपके अंदर आत्म सुधार एक दिन जरूर आएगा,shree ram navami quotes in hindi

4. Learn To Be Patientधैर्य रखना सीखो

 धैर्य रखना सीखना हो तो प्रभु श्री राम जी से सीखे कितने सालो तक माता सीता से वे अलग रहे पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी वे हमेशा इस इंतजार मैं रहे की एक वक्त जरूर आएगा जब वे सीता माँ से जरूर मिलगे और वो वक्त एक दिन आखिर कार आ ही गया और ये नजारा हमने बखूबी देखा हैं      ( जिन्होंने नहीं देखा वे रामयण एक बार जरूर देखे )

 प्रभु श्री राम जी हमें यही सिखाते हैं की आप किसी भी फिल्ड मैं अपना  जीवन सफल बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको संघर्ष की आग मैं तपना होगा ठहरे हुए पानी की तरह धर्य रखना होगा तब कही जा कर आपको देर से ही मगर एक दिन  सफलता  जरूर  प्राप्त होगी बस आपने आत्म विश्वास कभी टूटने मत देना खुद को हमेशा आगे की और  धकेलते रहना shree ram navami quotes in hindi

 5.  Take Your Loved Ones With Youअपनों को साथ लेकर चले

ram navami motivational quotes

सफलता अकेले नहीं मिलती जैसे बिन समुद्र के मछलिया जी नहीं सकती  ठीक उसी तरह सफलता  पाने के लिए  आपको किसी का तो सहारा लेना ही पड़ेगा सीता माँ की खोज मैं जैसे सभी लोगो ने प्रभु का साथ निभाया चाहे वो उनका भाई लक्ष्मण हो या भाई जैसा दोस्त हनुमान ही क्यू न हो  और आदि लोग हो  सभी का साथ आपकी सफलता मैं थोड़ा थोड़ा होना बहुत जरुरी हैं 

 प्रभु  श्री  राम जी हमें यही सिखाते हैं की सफलता के मार्ग अकेले तय नहीं क्या जाता किसी न किसी  का साथ तो जरूर चाहिए होता हैं हर इंसान को आगे बढ़ने के लिए इसलिए अपने खास प्रियजन को हमेशा अपने साथ लेकर चले और उनका साथ कभी न छोड़े अपनी सफलता का श्रय थोड़ा उन्हें भी दे shree ram navami quotes in hindi

6.  Respect Your Eldersअपने से बड़ों की इज़्ज़त करो

 प्रभु श्री राम जी ने अपने पुरे जीवन मैं कभी भी किसी को अपमान नहीं किया बल्कि उन्होंने तो  सभी  का चाहे उनसे जाती मैं कोई निचे हो या छोटा हो या बड़ा सभी का सम्मान पुरे दिल से किया हैं चाहे उनकी सौतेली माँ का वचन हो या पिता की आज्ञा का मान हो उन्होने सभी को एक समान अधिकार सबको दिया हैं क्यू की उन्हें पता है हमारे माँ बाप हमारे बड़े लोग कभी भी अपने बच्चों का कभी भी बुरा नहीं सोचेंगे ram navami motivational quotes in hindi

 पर आज के समय मैं हमें न तो कही किसी के अंदर संस्कार दिखाई देते हैं न ही कोई किसी का सम्मान करता हैं उल्टा ये होता हैं की कोई बड़ा किसी को समझा रहा होता है तो लोग उसे ही उल्टा जवाब थमा देते हैं जैसे एक दूधिये को दूध की तपेली थमा दी हो आप लोगो से हम अनुरोध करंगे की आप भी अपने बच्चो को संस्कार सिखाए सभी का सम्मान करना सिखाये पैसे कमाना तो पूरी दुनिया सीखा रही हैं 

7. Never Be Proud Of Your Strengthअपने बल पर कभी अहंकार मत करना

 प्रभु श्री राम जी के पास ज्ञान का अचूक भंडार था शस्त्र चलाने का महा ज्ञान था मनो ज्ञान की गंगा उनके मुख मैं विराज मान हो फिर भी उनहोने कभी भी अपने जीवन मैं अपनी कला का अपने ज्ञान का कभी घमंड नहीं किया 

 घमंड अहंकार मैं तीनो गए बल बुद्धि और वंश न मानो तो देख लो रावण, कौरव , और कसं  क्यू की मनुष्य अपनी पहचान अपने कर्मो से बनाता हैं उसके ही कर्म  उसके सामने आते हैं shree ram navami quotes in hindi

 राम जी से हमें यही सीखना चाहिए की हम कितने ही बड़े क्यू न बन जाये कितना भी ज्ञान हमारे अंदर क्यू न आजाए हमें कभी भी अपने ऊपर अहंकार घमंड नहीं करना चाहिए ज्यादा सोचना नहीं चाहिए, नहीं तो हम OVERTHINKING  के शिकार हो सकते हैं   


8.  ANGERगुस्सा नहीं करना

  ram navami motivational quotes               

प्रभु श्री राम जी के जीवन मैं  कई बुरे दिन हमें देखने को मिले किया किया नहीं खोया  उन्होंने पर कभी भी उन्होंने अपना आपा नहीं खोया कभी किसी पर कोई गुस्सा नहीं किया सब कुछ सहते रहे इस उम्मीद मैं की आज बुरा वक्त है तो कल फिर अच्छा वक्त जरूर आएगा पर अपनी हिम्मत कभी नहीं हरि और न ही अपने गुस्से को कभी बढ़ने दिया हर फैसले शांत रहकर लिए 

आज यदि किसी भी इंसान की लाइफ मैं छोटी सी छोटी समस्या ही क्यू न आजाए उसे थोड़ा सा स्ट्रगल क्यू न करने पड़े थोड़ी सी तकलीफ क्यू न आजाए वो उसे सह नहीं पाता वो चिड़चिड़ा हो जाता हैं उसे गुस्सा आ जाता है  ram navami motivational quotes in hindi

 गुस्से मैं लिए गए फैसले गुस्से मैं की गई बाते अक्सर इंसान को जिंदगी भर पछताने के लिए मजबूर कर देती है गुस्से मैं इंन्सान हमेशा अपना नुकशान ही करता हैं गुस्सा इंसान की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता  ,  

 राम जी से हमें ये सीखना हैं की कितनी ही ख़राब से ख़राब परिस्थति क्यू न आजाए  जिंदगी मैं  हमें अपने गुस्से को हमेशा  शांत ही रखना है शांत रह कर हम जो फैसले ले सकते हैं वो गुस्सा करके नहीं ले सकते  शांत रहिये और शांत रहकर अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके चतुर और चालक बनिए, ram navami motivational quotes in hindi,

9.  Maintain Every Relationshipहर रिश्ता निभाना

 राम जी ने हर रिश्ते को बखूबी तरीके से निभाया है  जैसे एक बेटे का भाई का दोस्त का पति का  एक दामाद का पुरे नगर के राजा का हर रिश्ते को उन्होंने बखूबी तरीके से निभाया हैं और हमें यही सिख भी देते हैं की चाहे रिश्ता केसा ही क्यू न हो हर रिश्ते को निभाने के लिए आपको उसके लायक बनना पड़ेगा,ram navami motivational quotes in hindi

हर रिश्ते को आपको सम्मान देना होगा कोई भी इंसान आपके साथ जुड़ता हैं तो आपको उसके नाम के साथ उसे याद रख्नना हैं उस रिश्ते की इज्जत करनी हैं  और आज के दौर मैं कोई रिस्तो की वैल्यू नहीं समझता रिश्तो को ऐसे तोड़ देते हैं जैसे की एक कांच हो अपने रिश्ते को पहचानिये और उनकी इज्जत करिये और उन्हे निभाते रहिये कब कहा कोनसा रिस्ता आपके काम आजाए आपको भी पता नहीं चलेगा ,


Conclusionनिष्कर्ष

 हम आशा करते हैं की आपको  ram navami motivational quotes श्री राम जी की ९ प्रेणना दायक बाते  जरूर पंसद आई होंगी और हम आशा ये भी करते है की आप प्रभु की ये बाते उनके गुण अपने अंदर जरूर उतारेंगे आपको हमारा आर्टिकल ram navami motivational quotes पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और  ताकि वे लोग भी प्रभु श्री राम के गुण अपने भीतर उतार सके और खुद को बदल सके आपका केसा भी सवाल हो आप हमें निचे  कमेंट करके पूछ सकते हैं ram navami motivational quotes in hindi

ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती समय हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment