समय का सदुपयोग करना सीखे – motivational quotes in hindi for success

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  समय रहते यदि मैंने  समय का सदूपयोग किया होता तो शायद  मेरी जिंदगी ऐसी न होती जैसे अभी हैं  मेरे पास भी वो सब कुछ होता जो मैंने सोचा था जिसे मुझे पाने की चाहत थी ये सवाल हर उस इंसान के अंदर तीर की तरह चुभता होगा जिसने अपने समय का दूरउपयोग किया हो

जिसने समय की कीमत को न समझा हो समय समंदर की लहरो की तरह चीरता हुआ आगे बढ़ता चला जाता हैं उसी तरह इंसान की जिंदगी तो बढ़ती चली जाती हैं किनारे पर रह जाता हैं तो बस उसका दुरुपयोग किया हुआ वक्त पर उसे महंगाई के हिसाब से उसे उतना पैसा नहीं मिल पाता जितना उसे चाहिए होता हैं  motivational quotes in hindi for success 

फिर वो खुद को कोसता हैं और कहता हैं की काश  मैंने भी समय रहते कुछ कर लिया होता तो मैं भी आज कोई बड़ा इंसान बन गया होता मेरी भी लाइफ अछि होती ऐसे सवालो से इंसान पूरी तरह से शीशे की तहर टूट कर भिखर सा जाता हैं,  

उसका Self Confidence Level  पूरी तरह से कमजोर हो जाता हैं यदि आप भी अपना समय बर्बाद कर रहे हैं तो इस आर्टिकल के पड़ने के  बाद से आप अपना समय कभी बर्बाद नहीं करोगे हमेशा अपने समय का सदुपयोग करोगे और मानसिक रूप से मजबूत बनोगे 

Table of Contents

Motivational Quotes in hindi for Success

समय का सदुपयोग करना ये जीवन को सफल और संतुस्टी का ऐहसास कराता हैं और खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं यहाँ हम कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने समय का सही सदुपयोग कर पाएंगे  student success motivational quotes in hindi

1. Make Goalsलक्ष्य बनाओ

 

motivational quotes in hindi for success for students

जिस इंसान का लक्ष्य Clear साफ नहीं होता वो इंसान अपनी लाइफ मैं कभी कुछ नहीं कर पाता वो अपने समय का दुरउपयोग ही करता हैं और इसकी वजह से वो आगे नहीं बढ़ पाता हैं क्यू की वो एक भटका हूआ इंसान होता हैं वो मानसिक रूप से कमजोर होता हैं वो एक सटीक निर्णय नहीं ले पाता हैं उसे खुद नहीं पता होता हैं की उसे लाइफ मैं करना किया हैं इसलिए आप भी यदि इस परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो आप भी अपना स्पस्ट लक्ष्य बनाईये और अपने समय का सदुपयोग करिए 

2. Priorities Your Work Firstपहले अपने काम को प्राथमिकता दें

अक्सर लोग गलतियां करते हैं की वे पहले अपने Important  काम नहीं करते दूसरे काम पहले करते हैं और इस वजह से उनके Important काम अधूरे रह जाते हैं क्यू की  उन्हें अपने Important काम की Value नहीं पता होती हैं उन्हें अपने काम की प्राथमिकता निर्धारित करना नहीं आता हैं,

  सबसे पहले आप अपने काम की प्राथमिकता Priorities को पहले निर्धारित करे फिर कोई दूसरा काम करे ऐसा करने से आप का समय का सदुपयोग होगा  और आप अपने लक्ष्य की और तेजी से बढ़ेंगे ऐसा करके आप अपना Self Confidence और Will Power आसानी से बड़ा Increase कर सकते हैं  student success motivational quotes in hindi

3 . Increase Skillsकौशल बढ़ाएँ  

जितना हो सके उतना ज्यादा  खुद को Improve करने की कोशिश करे जिस Field मैं  भी आप माहिर हो जिसमे आप अपना future बनाना चाहते हो उसके बारे मैं आप पूरी तरह से उस काम मैं डूब जाओ इतना Knowledge ले लो की आप की जरूरत हर किसी को होने लगे | 

अपनी Skill को इस तरह से Develop करे यही आपकी ताकत बनेगा जो आपको अपने काम के लिए पूरी तरह से एकाग्रता और प्रगति के लिए आपको हमेशा प्रेरित करके रखेगा ऐसा करने से आप मानसिक रूप से Strong बनोगे  ओर आपका  दिमाग शार्प होता चले जाएगा |    

4 . Stay Calm –  शांत रहें

motivational quotes in hindi for success for students

NATIVE ASYNC

समय का सदुपयोग करने के लिए आपको मानसिक स्थिरता और धैर्य रखना बहुत  जरुरी हैं आपको अपने मन को काबू मैं करके उसे शांत रखना होगा यदि आपका मन विचलित हो जाता हैं और आपका ध्यान भटक जाता हैं तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते शांति पूर्वक आपको अपने हर कार्य को पूरा करना हैं  और अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर लगाए रखना हैं जब आप शांत रहना सिख लेते हैं तो आप अपने आप अपने गुस्से को ( Anger Control ) शांत करना सिख लेते हैं और आप ज्यादा सोचने Over Thinking के शिकार होने से खुद को बचा लेते हैं  student success motivational quotes in hindi

5 . Time Friendlyसमय के अनुकूल बने 

कहते हैं न समय का कोई भरोसा नहीं होता कब कहा आपके जीवन को बदल दे कब कहा आपके जीवन मैं कुछ परिवर्तन आ जाए ठीक उसी तरह समय की कब कहा मांगे बदल जाए बदलते हुऐ अपने समय के अनुसार आपको खुद को इस तरह से ढालना हैं अपने समय के साथ आपको दोस्ती करना हैं की जब समय मिले आप अपने प्राथमिकता  Priority वाले काम को किसी भी समय बड़ी आसानी से कर सके उसे Manage कर सके अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके student success motivational quotes in hindi

6 . Share Your Time अपना समय साझा करें

अगर आप दूरदर्शी व्यक्ति Visionary Person हैं और आपका लक्ष्य बड़ा हैं तो आपको अपना काम ओर समय दोनों लोगो के साथ शेयर करना होगा तभी आप अपना Aim आसानी से हासिल कर सकते हैं जब आप अपना समय और काम लोगो के साथ शेयर करते हैं तो आपके पास काफी समय बच जाता हैं,

खुद के लिए उस समय का सदुपयोग करके आप नई नई चीजे सिख कर और भी ज्यादा पहले से खुद को मजबूत बना पाते हो और आपका एक बड़ा नेटवर्क खड़ा हो जाता हैं और आप कई गुना तेजी से पैसे कमाते जाते हो ऐसा करके आप अपने Brain को शार्प बना कर मानसिक रूप से मजबूत बनते जाते हो  motivational quotes in hindi for success for students 

7 . Focus On Health –  स्वास्थ्य पर ध्यान दें

student success motivational quotes in hindi

समय का सदुपयोग करने  चककर मैं कही आप अपनी Health न ख़राब कर लेना Overthinking   के शिकार न हो जाना समय का सदुपयोग करने के लिए आपको मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से अपने स्वास्थ Health का ठीक रखना बहुत जरुरी हैं  इसके लिए आपको हर रोज व्यायम, करना होगा पर्याप्त नींद लेना होगा , स्वस्थ आहार लेना  होगा ये आपके समय का  सदुपयोग करने में आपकी मदद करेगा। 

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों यदि आप भी अपने समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे द्वारा बताई गई 7 टिप्स को फॉलो करके आप अपने समय का सही सदुपयोग करके अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है और अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं
आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल motivational quotes in hindi for success for students जरूर पसंद आया होगा यदि पसदं आया हो तो अपने दोस्तों के साथ हमारा आर्टिकल student success motivational quotes in hindi जरूर शेयर करे अपनी रॉय हमें कमेंट बॉक्स मैं जरूर दे
ऐसी नई-नई प्रेरणादायक मोटिवेशन स्पीच के लिए हमारे वेबसाइट www.ganeshkushwah.com  को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको हमारे नए नए इंस्पायर मोटिवेशन स्पीच,  मोरल स्टोरी की नोटिफिकेशन आप लोगो को  समय समय पर मिलती रहे और आप उसका भरपूर लाभ उठाएं |

अपना कीमती ⌚ हमें देने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 

 राधे कृष्णा

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

about me which are enough for you to know about me, I like to write and I write part time as I get time, yet my article is published everyday

Leave a Comment